Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: 20 करोड़ से अधिक की ठगी, पूरे देश में 31 मुकदमे ! फतेहपुर की घटना ने उजागर किया इंटरनेशनल साइबर गैंग

Fatehpur News: 20 करोड़ से अधिक की ठगी, पूरे देश में 31 मुकदमे ! फतेहपुर की घटना ने उजागर किया इंटरनेशनल साइबर गैंग
फतेहपुर की साइबर और इंटेलीजेंस विंग के हत्थे चढ़ा इंटेनेशनल साइबर फ्रॉड गैंग: Image Credit Original Source

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रिटायर्ड रेल कर्मी से डिजिटल अरेस्ट कर 36.50 लाख रुपये ठगने वाले साइबर गैंग का पर्दाफाश हुआ है. साइबर क्राइम थाना और इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम ने ग्रेटर नोएडा से तीन शातिरों को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ 31 मुकदमे और 20 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा हुआ है.

Fatehpur Cyber Gang Arrested: यूपी के फतेहपुर की एक ठगी की वारदात ने पूरे देश में फैले इंटरनेशनल साइबर नेटवर्क का चेहरा उजागर कर दिया. डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 67 वर्षीय रिटायर्ड रेल कर्मी बुजुर्ग से 36.50 लाख रुपये ऐंठने वाले गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला मिला. ग्रेटर नोएडा से हुई गिरफ्तारी के बाद 20 करोड़ से अधिक की ठगी, 31 मुकदमे और क्रिप्टो लिंक सामने आए हैं.

फतेहपुर की घटना ने किया अंतर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश

बीते 14 नवंबर की सुबह मोतीलाल के फोन पर आए एक व्हाट्सऐप कॉल ने उन्हें एक गहरे जाल में धकेल दिया. कॉलर ने खुद को लखनऊ पुलिस का अधिकारी बताया और उनके खिलाफ केस दर्ज होने की बात कही.

डर बढ़ा तो कॉल एटीएस चीफ सदानंद बसंत के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई. इस व्यक्ति ने दावा किया कि मोतीलाल के खाते से 70 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है जिनमें 70 लाख रुपये बतौर कमीशन उनके खाते में आए हैं. भ्रमित और भयभीत बुजुर्ग ने खाते की पूरी जानकारी साझा कर दी. यहीं से ठगी का असली खेल शुरू हुआ.

36.50 लाख की ठगी और फिर बढ़ी मांग

शातिरों ने बुजुर्ग से अलग-अलग खातों में आरटीजीएस के जरिए 36.50 लाख रुपये भिजवा दिए. लेकिन ठगी यहीं नहीं रुकी. आरोपियों ने गिरफ्तारी वारंट का डर दिखाकर 10 लाख रुपये और भेजने को कहा. जब बुजुर्ग ने असमर्थता जताई तो उन्हें घर गिरवी रखने या लोन लेकर राशि भेजने तक के लिए मजबूर किया गया. यह मानसिक दबाव 14 से 17 नवंबर तक लगातार चलता रहा. जब नंबर स्विच ऑफ मिले, तब जाकर उन्हें समझ आया कि वह बड़े साइबर रैकेट का शिकार हो चुके हैं.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस का गज़ब कारनामा ! एक लाख की बरामदगी दिखाकर डकार गए 15 लाख

ग्रेटर नोएडा से तीन शातिर गिरफ्तार

शिकायत दर्ज होते ही एसपी फतेहपुर ने साइबर क्राइम थाना फतेहपुर और इंटेलीजेंस विंग सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू कराई. तकनीकी विश्लेषण और डिजिटल ट्रैकिंग के बाद टीम ग्रेटर नोएडा पहुंची और तीन शातिर गिरोह सदस्यों 29 वर्षीय सार्थक ग्रोवर दिल्ली, 31 वर्षीय राहुल शर्मा गाज़ियाबाद और 44 वर्षीय संतोष कुमार इटावा हलमुकाम गाजियाबाद को गिरफ्तार किया. इनके पास से करीब 10 लाख रुपये कीमत के महंगे मोबाइल, लैपटॉप, कैश और कई विदेशी दस्तावेज बरामद किए गए जिनमें दुबई लॉकर के कागजात भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी केवल 12वीं पास हैं लेकिन साइबर ठगी को तकनीकी तरीके से अंजाम देने में बेहद निपुण हैं.

Read More: फतेहपुर का ‘वीरू’: टंकी नहीं, 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा आशिक, बोला "शादी कराओ वरना नेटवर्क डाउन कर दूंगा"

20 करोड़ की ठगी और 31 मुकदमों का खुलासा

जांच में पता चला कि यह गिरोह केवल यूपी ही नहीं बल्कि केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा और गोवा सहित कई राज्यों में सक्रिय था. इन तीनों के खिलाफ देशभर में 31 मुकदमे दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक इन शातिरों ने 20 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुके हैं. आरोपी पूरी रकम को क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट कर देते थे ताकि ट्रेसिंग मुश्किल हो जाए. बरामद दस्तावेजों से पुलिस को विदेशी लिंक और फर्जी पहचान पत्रों का बड़ा नेटवर्क मिला है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर के इस चौराहे का बदल जाएगा नाम ! लगेगी शौर्य और स्वाभिमान की प्रतिमा, जल्द पूरा होगा काम

संयुक्त टीम की शानदार कार्रवाई, जब्त हुआ इंटरनेशनल गैंग

इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने वाली साइबर क्राइम थाना और इंटेलीजेंस विंग सर्विलांस की संयुक्त टीम शामिल रही जिसमें प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उ0नि0 रणधीर सिंह, मु0आ0 अखिलेश उपाध्याय, का0 शुभेन्दु रंजन, का0 अजय कुमार, मु0आ0 सुमेश यादव

वहीं इंटेलीजेंस और सर्विलांस से उ0नि0 सौरभ पाण्डेय, मु0आ0 पंकज कुमार दुबे, का0 राम सिंह, का0 राहुल, का0 अजय कुमार पटेल और का0 सनत कुमार पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई ने न केवल बुजुर्ग को न्याय दिलाया बल्कि एक विशाल इंटरनेशनल साइबर रैकेट को भी उजागर कर दिया. पुलिस अब विदेशी लिंक, क्रिप्टो ट्रेल और फर्जी दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही है.

Latest News

Fatehpur News: 20 करोड़ से अधिक की ठगी, पूरे देश में 31 मुकदमे ! फतेहपुर की घटना ने उजागर किया इंटरनेशनल साइबर गैंग Fatehpur News: 20 करोड़ से अधिक की ठगी, पूरे देश में 31 मुकदमे ! फतेहपुर की घटना ने उजागर किया इंटरनेशनल साइबर गैंग
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रिटायर्ड रेल कर्मी से डिजिटल अरेस्ट कर 36.50 लाख रुपये ठगने वाले साइबर गैंग का...
Unnao Dulhan News: सात फेरों से पहले ही प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन, कुछ देर पहले ही हुआ था जयमाल
आज का राशिफल 01 दिसंबर 2025: भगवान भोलेनाथ करेंगे बेड़ा पार ! तीन राशियों के जीवन में होगा परिवर्तन, जानिए सभी का हाल
उत्तर प्रदेश सहित 9 राज्यों में बढ़ी SIR की डेड लाइन: प्रशासन और BLO कर रहे थे दबाव में काम, जानिए अंतिम डेट
Fatehpur News: आधी रात सब्बल से पत्नी को उतारा मौत के घाट ! फिर खुद पहुंच गया थाने, मची सनसनी
Cyclone Ditwah In UP: चक्रवाती तूफान दितवाह से कांपेगा उत्तर प्रदेश ! अगले 48 घंटे में गिरेगा तापमान, इन जिलों पर पड़ सकता है असर
आज का राशिफल 30 नवंबर 2025: भगवान भास्कर किसकी बदलेंगे किस्मत ! नौकरी, शिक्षा, प्रेम और शादी, जानिए अपना दैनिक भाग्यफल

Follow Us