सावधान! फतेहपुर में बिजली मीटर कर्मी बनकर बदमाशों ने दिनदहाड़े की लूट, महिला को गोली मारकर फरार

Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) फतेहपुर (Fatehpur) जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अमरजई मोहल्ले में बदमाशों ने बिजली विभाग (UPPCL) का कर्मचारी बनकर घर में घुसकर लूटपाट की. विरोध करने पर आशा सिंह को गोली मार दी गई. बदमाश महिलाओं के जेवर लेकर फरार हो गए.
Fatehpur Loot Case: यूपी के फतेहपुर में अपराधियों ने बेखौफ होकर एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. अमरजई मोहल्ले में मंगलवार दोपहर बदमाश बिजली मीटर कर्मचारी बनकर घर में घुसे और महिलाओं व बच्चों को बंधक बना लिया. विरोध करने पर गृहस्वामिनी आशा सिंह को गोली मार दी गई. बदमाश लूटपाट कर मौके से फरार हो गए.
बिजली कर्मचारी बनकर घर में दाखिल हुए बदमाश
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर अमरजई मोहल्ले में आशा सिंह पत्नी स्व. राजकुमार सिंह के घर पर कुछ लोग पहुंचे और खुद को बिजली विभाग (UPPCL) का मीटर रीडिंग कर्मचारी बताकर दरवाजा खुलवाया.
जैसे ही दरवाजा खोला गया, बदमाश सीधे घर के भीतर दाखिल हो गए. अचानक घुसे लोगों ने परिवार को संभलने का मौका ही नहीं दिया और घर के अंदर दहशत का माहौल बना दिया. मोहल्ले के लोग उस वक्त कुछ समझ ही नहीं पाए कि घर में घुसने वाले लोग असली कर्मचारी हैं या नकली.
महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाकर लूटपाट
मासूम बच्चों को देखकर परिजन सहमे रहे और किसी ने बाहर शोर करने की हिम्मत नहीं जुटाई. पूरे परिवार को डराकर बदमाशों ने घर की तलाशी ली और कीमती सामान इकट्ठा करना शुरू कर दिया.
विरोध करने पर गोली से घायल हुई महिला
इस दौरान जब गृहस्वामिनी आशा सिंह ने बदमाशों के इस कृत्य का विरोध किया तो उनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर सीधा उन पर फायर कर दिया. गोली उनके पैर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं.
घर के भीतर गोली चलने की आवाज से बच्चों और अन्य परिजनों में चीख-पुकार मच गई. लहूलुहान आशा सिंह को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
जेवर व नकदी लेकर फरार हुए लुटेरे
गोली मारने के बाद बदमाश और ज्यादा दबंग हो गए. उन्होंने महिलाओं के पहने हुए जेवर जबरन उतरवा लिए और घर में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. लुटेरे इतने तेज़ी से भागे कि मोहल्ले के लोग उन्हें पकड़ भी नहीं सके. वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकलकर इकट्ठा हो गए.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पड़ोस के घरों व दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि फुटेज से जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं मोहल्ले के लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और वे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.