Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में घर के बाहर सो रही 80 वर्षीय दलित महिला की ईंट से कूचकर हत्या, ग्रामीणों में चर्चा

Fatehpur News: फतेहपुर में घर के बाहर सो रही 80 वर्षीय दलित महिला की ईंट से कूचकर हत्या, ग्रामीणों में चर्चा
फतेहपुर के अहमदपुर कुसुंभा में 80 साल की बुजुर्ग की हत्या: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुंभा गांव में 80 वर्षीय दलित महिला की घर के बरामदे में सोते समय ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर दी है.

UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग महिला का शव खून से लथपथ हालत में बरामदे में पड़ा देखा. 80 वर्षीय दलित महिला रुक्मनिया देवी की अज्ञात आरोपी ने रात में ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए. फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.

अकेलेपन और गरीबी में बीत रहा था जीवन

अहमदपुर कुसुंभा गांव की रहने वाली रुक्मनिया देवी के पति छोटेलाल पासवान की मौत करीब 20 साल पहले हो चुकी थी. पति की मौत के बाद उन्होंने अपने जीवन का लंबा समय अकेलेपन और तंगहाली में गुजारा.

उनकी दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है, लेकिन वे गांव में अकेली रह रही थीं. पड़ोसी बताते हैं कि रुक्मनिया देवी का जीवन काफी मुश्किलों में गुजरता था और वे अक्सर आस-पड़ोस के घरों से खाना-पानी मांगकर गुजारा करती थीं और तीज त्यौहारों और शादी विवाह में काम भी किया करती थीं.

वारदात की रात क्या हुआ कैसे हुई महिला की हत्या?

रविवार की रात रुक्मनिया देवी रोज की तरह अपने घर के बरामदे में लेटी हुई थीं. तभी अचानक कोई अज्ञात आरोपी वहां पहुंचा और उसने पास पड़ी ईंट उठाकर महिला पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए. सिर और चेहरे पर किए गए लगातार वारों से रुक्मनिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई. हमले की बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था.

Read More: Uttar Pradesh: सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाली दो बहनों समेत चार गिरफ्तार ! इस वजह से कर रहे थे ये काम

सुबह दिखा खौफनाक मंजर, गांव में मची दहशत

सोमवार की सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजरे तो उन्होंने बुजुर्ग महिला का शव देखा. रक्तरंजित शव देखकर हर कोई सन्न रह गया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग इस निर्मम हत्या से भयभीत हो उठे. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार ! गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे आरोपी, धरे गए

ग्रामीणों का कहना है कि अकेली और असहाय महिला की इस तरह हत्या बेहद दुखद और भयावह है, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक महिला के पास ना तो जमीन थी ना जायदाद.

Read More: UP Panchayat Elections 2026: यूपी में पुराने नियमों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी, जानिए क्या है शासन का मूड

पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच

घटना की सूचना मिलते ही धाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही एएसपी महेंद्र पाल सिंह और डीएसपी खागा बृजमोहन राय भी घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून और अन्य नमूने इकट्ठा किए और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल शुरुआती जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

क्या कहा पुलिस ने, ग्रामीणों में आशंकाएं?

डीएसपी खागा बृजमोहन राय ने बताया कि घर के बाहर सो रही महिला की हत्या की गई है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस टीम गांव के लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि घटना की वजह का पता चल सके.

ग्रामीणों का मानना है कि यह हत्या लूट या किसी व्यक्तिगत रंजिश की वजह से हो सकती है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने बेटे के जन्मदिन पर कराया अनोखा आयोजन, बुजुर्ग बने खास मेहमान Fatehpur News: फतेहपुर में ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने बेटे के जन्मदिन पर कराया अनोखा आयोजन, बुजुर्ग बने खास मेहमान
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने अपने बेटे सर्वज्ञ तिवारी का जन्मदिन इस बार...
Navratri Paran Kab Hai 2025: शारदीय नवरात्रि व्रत का पारण कब है? जानिए पंडित जी ने क्यों बताया ये शुभ मुहूर्त
Fatehpur News: पड़ोसी निकला लूटकांड का सरगना ! पुलिस से बचने के लिए करता था वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल, जानिए होटल संचालक की इनसाइड स्टोरी
Fatehpur News: फतेहपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ! पिता-पुत्री की मौत दो घायल, थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
आज का राशिफल 29 सितंबर 2025: कौन बनेगा भाग्यशाली, किसके सामने आएंगी मुश्किलें?
फतेहपुर में पूर्व मंत्री के खिलाफ दाखिल हुआ आरोप पत्र: चुनाव में पकड़े गए थे हजारों साड़ियों के बंडल, जानिए क्या है मामला
UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला ! अब विधायक इतने लाख के खरीद सकेंगे उपकरण, आएगी डिजिटल क्रांति

Follow Us