Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Azamgarh News: यूपी फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला ! एडी बेसिक समेत 9 लोगों पर मुकदमा, अन्य जिलों में जांच शुरू 

Azamgarh News: यूपी फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला ! एडी बेसिक समेत 9 लोगों पर मुकदमा, अन्य जिलों में जांच शुरू 
यूपी के आजमगढ़ में शिक्षक भर्ती घोटाला 9 लोगों पर मुकदमा (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

UP Teacher Bharti Scam

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) में फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले ने सूबे में तहलका मचा दिया है. बीएसए की तहरीर पर एडी बेसिक सहित 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस प्रकरण ने अन्य जिलों में हलचल मचा दी है. 

Azamgarh Teacher News: आजमगढ़ के सरदहा बाजार स्थित श्रीमती परमा देवी जायसवाल बालिका जूनियर हाईस्कूल में पांच शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति ने प्रदेश में हलचल मचा दी है. बताया जा रहा है कि पूरा फर्जीवाड़ा कोविड काल के दौरान अंजाम दिया गया, जब शिक्षण संस्थान बंद थे और प्रशासनिक कार्य सीमित थे. इस मामले में बीएसए राजीव पाठक की तहरीर पर एडी बेसिक, विद्यालय प्रबंधक, बीएसए कार्यालय के दो बाबुओं समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 

शिकायत से हुआ घोटाले का खुलासा

शिक्षक भर्ती को लेकर जनवरी 2024 में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मिश्रीलाल और नवजागृति सेवा संस्थान ने मंडलायुक्त से शिकायत की थी कि विद्यालय में पांच शिक्षकों की नियुक्ति बिना वैध प्रक्रिया के कर दी गई है.

शिकायत में बताया गया कि भर्ती प्रक्रिया में कई अनियमितताएं बरती गईं, और नियुक्त किए गए शिक्षकों की नियुक्ति संदिग्ध तरीके से की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपी गई.

जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा

संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि कोविड-19 महामारी के दौरान एक फर्जी साक्षात्कार दिखाकर पांच शिक्षकों की भर्ती कर दी गई थी. वास्तविकता यह थी कि उस समय स्कूल बंद थे और किसी प्रकार की कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई थी. लेकिन कागजों में ऐसा दिखाया गया कि सभी शिक्षकों का विधिवत साक्षात्कार लिया गया और उन्हें मेरिट के आधार पर चयनित किया गया. 

Read More: फतेहपुर में डीएपी खाद की किल्लत: समितियों में खाली गोदाम, प्राइवेट दुकानों पर 1800 में हो रही खुलेआम बिक्री

जांच में यह भी सामने आया कि इस भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दिलाने के लिए प्रधानाध्यापिका और पर्यवेक्षक के फर्जी हस्ताक्षर तैयार किए गए. अनुमोदन के लिए तत्कालीन बीएसए अंबरीश कुमार के नाम से कूटरचित हस्ताक्षर कर दिए गए. इसके अलावा, बीएसए कार्यालय के रिकॉर्ड में भी छेड़छाड़ की गई और डिस्पैचर रजिस्टर में गलत प्रविष्टियां दर्ज की गईं ताकि यह लगे कि पूरी प्रक्रिया वैध है. 

Read More: Fatehpur News: बच्चों की रौनक से चमका बाल दिवस समारोह ! नृत्य, खेल और रचनात्मक गतिविधियों ने जीता दिल

जांच रिपोर्ट के आधार पर जब शिक्षा निदेशक (बेसिक) के प्रयागराज स्थित शिविर कार्यालय को इस घोटाले की जानकारी दी गई, तो उच्चस्तरीय जांच शुरू की गई और पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया. 

Read More: UP STF Action FIR: क्यूआर के जरिए होती थी करोड़ों की वसूली ! अफसरों के खाते में पहुंचती थी रकम, एसटीएफ की कार्रवाई में बड़े सिंडिकेट का खुलासा

फर्जीवाड़े को अंजाम देने की साजिश

इस घोटाले को कोविड-19 के दौरान योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. जब महामारी के कारण स्कूलों में किसी प्रकार की नियमित गतिविधियां नहीं हो रही थीं, तब फर्जी शिक्षकों की भर्ती कर दी गई. इस दौरान पूरी प्रक्रिया को कागजों में वैध दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और उच्च अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर कर अनुमोदन लिया गया. 

इसमें सबसे बड़ा खेल यह था कि डिस्पैचर रजिस्टर से छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेजों को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कराया गया ताकि भविष्य में यदि कोई जांच हो तो नियुक्तियों को सही साबित किया जा सके. विद्यालय प्रबंधक, बीएसए कार्यालय के बाबुओं और एडी बेसिक की मिलीभगत से इस पूरी साजिश को अंजाम दिया गया. 

नामजद आरोपी

इस मामले में नौ लोगों को नामजद करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. 

  • मनोज कुमार मिश्र (एडी बेसिक एवं तत्कालीन बीएसए)
  • जयकिशन लाल गुप्ता (विद्यालय प्रबंधक)
  • बीएसए कार्यालय के तत्कालीन पटल सहायक
  • डिस्पैच सेक्शन का पटल सहायक
  • नमिता जायसवाल (सहायक अध्यापिका)
  • चंदा शुक्ला (सहायक अध्यापिका)
  • उर्मिला यादव (सहायक अध्यापिका)
  • वंदना यादव (सहायक अध्यापिका)
  • सुमन यादव (सहायक अध्यापक)
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, अन्य जिलों में भी जांच शुरू

इस घोटाले के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. मामला सामने आते ही शिक्षा निदेशालय ने अन्य जिलों में भी इसी तरह की फर्जी नियुक्तियों की जांच शुरू कर दी है. इस घोटाले के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि अन्य जिलों में भी इसी तरह की फर्जी नियुक्तियां हुई होंगी और यदि गहन जांच की जाए, तो इस तरह के कई और मामले सामने आ सकते हैं. 

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के बीएसए को अपने-अपने यहां नियुक्तियों से जुड़े रिकॉर्ड की जांच के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, विभागीय स्तर पर एक टीम गठित की गई है, जो इस तरह की नियुक्तियों से जुड़े कागजातों की गहराई से पड़ताल कर रही है. 

अधिकारियों की भूमिका पर सवाल, कार्रवाई की तैयारी

जांच में यह साफ हो चुका है कि यह घोटाला अकेले विद्यालय स्तर पर नहीं हुआ, बल्कि इसमें शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों की मिलीभगत रही. यह घोटाला इतना बड़ा था कि बिना बीएसए कार्यालय और उच्च अधिकारियों की अनुमति के इसे अंजाम नहीं दिया जा सकता था. 

अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन सिर्फ निचले स्तर के अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधक पर ही कार्रवाई करेगा, या फिर इसमें शामिल बड़े अधिकारियों पर भी शिकंजा कसेगा?

पुलिस द्वारा अब इन आरोपियों की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि आगे और भी बड़े नाम इस घोटाले में सामने आ सकते हैं. इसके अलावा, सभी दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच कराने की भी तैयारी की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि कब और कैसे दस्तावेजों में हेरफेर किया गया.

Latest News

India Vs Nz Odi News: मिचेल का धमाकेदार शतक ! कीवीज़ की शानदार जीत India Vs Nz Odi News: मिचेल का धमाकेदार शतक ! कीवीज़ की शानदार जीत
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
Fatehpur Murder News: फतेहपुर में किसान की बेरहमी से हत्या, सिर काटकर अरहर के खेत में फेंका शव, बेटी ने देखी लाश तो मचा कोहराम
Makar Sankranti Kab Hai: अब 54 साल तक 15 जनवरी को ही क्यों मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए पूरा ज्योतिषीय कारण
Fatehpur News: फतेहपुर के मिर्जापुर भिटारी में सैकड़ों लोगों को वितरित किए गए कंबल, बड़ी संख्या में रही लोगों की सहभागिता
Kanpur News: मंदिर के पास प्रतिबंधित जीवों के मिले अवशेष, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
Prayagraj Magh Mela Fire: प्रयागराज के माघ मेले में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, बड़ी संख्या में पहुंची दमकल गाड़ियां
Kanpur News: सामूहिक दुष्कर्म मामले में दरोगा की तलाश जारी ! वायरल चिट्ठी में क्या है लिखा?

Follow Us