Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: यूपी STF ने पकड़ा फर्जी आयुष्मान कार्ड गिरोह ! कई जिलों में सक्रिय है गैंग, इतने पैसों में तैयार करता है नकली कार्ड

Uttar Pradesh News: यूपी STF ने पकड़ा फर्जी आयुष्मान कार्ड गिरोह ! कई जिलों में सक्रिय है गैंग, इतने पैसों में तैयार करता है नकली कार्ड
यूपी के प्रयागराज में पकड़ा गया फर्जी आयुष्मान कार्ड गिरोह, फतेहपुर समेत कई जिलों में नेटवर्क (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

UP News In Hindi

यूपी एसटीएफ (UP STF) ने आयुष्मान भारत योजना के नाम पर चल रहे एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है. गिरोह नकली आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनाकर लोगों से 3500 से 5000 रुपये वसूल रहा था. प्रयागराज (Prayagraj) से पकड़े गए आरोपितों ने कई जिलों में रैकेट फैलाने की बात स्वीकारी है.

ADVERTISEMENT

UP Fake Ayushman card STF: यूपी में गरीबों के इलाज के लिए चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना अब फर्जीवाड़े की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. एसटीएफ ने प्रयागराज (Prayagraj) से एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों से मोटी रकम लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवा रहा था. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस गैंग का नेटवर्क प्रयागराज से लेकर फतेहपुर (Fatehpur) लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी और अमेठी जैसे कई जिलों में फैला हुआ है.

3500 से 5000 रुपये में बन रहे थे नकली कार्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसटीएफ (UP STF) की टीम को सूचना मिली थी कि प्रयागराज (Prayagraj) के कुछ इलाकों में आयुष्मान भारत योजना के फर्जी कार्ड बनाए जा रहे हैं. कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने नवाबगंज निवासी अमित पांडेय और सोरांव निवासी बृजभुवन पटेल को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि वे 3500 से 5000 रुपये लेकर जाली कार्ड बनाते थे. कार्ड असली जैसे दिखते थे, ताकि कोई संदेह न हो. आरोपित फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार्ड सिस्टम में एंट्री भी करवा देते थे, जिससे अस्पतालों में इलाज भी संभव हो पाता था.

प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली समेत कई जिलों में फैला है नेटवर्क

एसटीएफ (STF) की पूछताछ में सामने आया है कि ये गिरोह सिर्फ प्रयागराज तक सीमित नहीं था. आरोपितों ने फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, लखनऊ, अमेठी, उन्नाव और सुल्तानपुर जैसे कई जिलों में अपना नेटवर्क फैला रखा था.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर को मिला राहत का रास्ता ! सात साल बाद कोराई बाईपास हुआ चालू, जाम से मिलेगी मुक्ति

इस रैकेट से जुड़े लोग स्थानीय अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों से मिलकर फर्जी कार्ड तैयार करवाते थे. गिरोह का एक तार प्रयागराज के एक निजी अस्पताल कर्मचारी राहुल गुप्ता से भी जुड़े हैं, जो कौशांबी और फतेहपुर (Fatehpur) के हॉस्पिटल स्टाफ के संपर्क में था.

Read More: Uttar Pradesh: हे भगवान ! गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है..अधिकारी ने कहा काम नहीं रुकेगा..डीएम से शिकायत

84 फर्जी कार्ड, 112 जाली डेटा और सैकड़ों वाट्सएप चैट बरामद

एसटीएफ ने दोनों आरोपितों के पास से 84 फर्जी कार्ड, 112 जाली कार्ड डेटा, और 284 वाट्सएप चैटिंग स्क्रीनशॉट बरामद किए हैं. इन चैट्स में कार्ड बनवाने वालों की जानकारी, भुगतान के स्क्रीनशॉट और दस्तावेजों का आदान-प्रदान शामिल है. यह भी पता चला कि गिरोह के पास लोगों के आधार नंबर और पहचान पत्र पहले से मौजूद होते थे, जिनका उपयोग वे जालसाजी में करते थे.

Read More: Who Is IAS Rinku Singh Rahi: वकीलों के सामने उठक बैठक लगाने वाले SDM रिंकू सिंह राही के संघर्ष को सुन आप भी चौंक जाएंगे

फतेहपुर में 9 लाख कार्ड, लेकिन अब खड़े हुए सवाल

इस खुलासे के बाद फतेहपुर (Fatehpur) जैसे जिलों में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. वहां अब तक 9 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं, लेकिन अब यह सवाल उठ गया है कि इन कार्डों में कितने असली हैं और कितने फर्जी. जानकारी के मुताबिक जिले में 2.5 लाख पात्र लोग अब भी कार्ड से वंचित हैं. ऐसे में आशंका है कि फर्जीवाड़ा करने वाले ठग इन्हीं को शिकार बना रहे हैं.

सीएमओ का निर्देश, अलर्ट मोड पर विभाग

फतेहपुर (Fatehpur) के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव नयन गिरि ने कहा है कि फर्जी कार्ड मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. आयुष्मान प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जनपद के हर कोने में निगरानी रखें. अगर किसी जगह फर्जी कार्ड बनवाने की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी जाए.

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे केवल अधिकृत केंद्रों पर जाकर ही आयुष्मान कार्ड बनवाएं और किसी अनजान व्यक्ति को पैसे न दें. सूत्रों की माने तो STF आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और अन्य जनपदों में फैले इस गैंग की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

ADVERTISEMENT

Latest News

UP Raksha Bandhan Free Bus: यूपी में रक्षाबंधन पर योगी का तोहफा ! महिलाओं के साथ अब सहयोगी भी कर सकेंगे फ्री यात्रा UP Raksha Bandhan Free Bus: यूपी में रक्षाबंधन पर योगी का तोहफा ! महिलाओं के साथ अब सहयोगी भी कर सकेंगे फ्री यात्रा
रक्षाबंधन के खास मौके पर यूपी सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. अब महिलाएं 8 से 10 अगस्त...
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को मिला नया प्राचार्य ! डॉ. आरपी सिंह की जगह संभालेंगे कमान
Uttar Pradesh: हे भगवान ! गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है..अधिकारी ने कहा काम नहीं रुकेगा..डीएम से शिकायत
आज का राशिफल: इन राशियों को मिलेंगे शुभ संकेत, प्रेम और करियर में सफलता के योग
Fatehpur News Today: नर्सिंग होम सील! फूल सिंह लोधी सहित 27 पर मुकदमा, ब्राह्मण समाज में अब भी गुस्सा
UP News In Hindi: माना कसूर हमारा है ये सारा कछार तुम्हारा है ! "राजन" की लिखी ये कविता मानव और प्रकृति की संवेदना को कैसे दर्शाती है?
Fatehpur News: ब्राह्मणों को बताया आतंकवादी, फतेहपुर में उबाल ! भड़के वारसी बोले-योगी से करूंगा शिकायत, धरने पर बैठूंगा

Follow Us