Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

राजनीतिक वर्चस्व का अखाड़ा बना सरकंडी: शासन से शिकायत के बाद ऐतिहासिक जांच शुरू

राजनीतिक वर्चस्व का अखाड़ा बना सरकंडी: शासन से शिकायत के बाद ऐतिहासिक जांच शुरू
यूपी के फतेहपुर में सरकंडी ग्राम पंचायत में शासन की बड़ी जांच: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले की सरकंडी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री आवास योजना और मनरेगा मजदूरी में करोड़ों की अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. शासन से शिकायत पर लखनऊ से आई उच्च स्तरीय टीम ने सात घंटे तक गांव के 1500 आवासों की जांच की. लाभार्थियों ने बताया कि योजना का लाभ दिलाने के लिए उनसे 25 हजार रुपये तक वसूले गए और कई मकान अधूरे छोड़ दिए गए.

Fatehpur Sarkandi News: यूपी के फतेहपुर की सरकंडी ग्राम पंचायत इस समय सुर्खियों में है. शासन स्तर पर शिकायत दर्ज होने के बाद यहां प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री आवास योजना और मनरेगा मजदूरी में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. लखनऊ (Lucknow) से आई टीम ने बीते मंगलवार को सात घंटे तक मजरों में घूमकर लाभार्थियों के बयान दर्ज किए. जांच में सामने आया कि गरीबों से मोटी रकम वसूली गई और जिनके पास पूरी राशि नहीं थी, उनके मकान अधूरे ही छोड़ दिए गए.

गरीबों के सपनों के घर बने अधूरे ढांचे

जांच टीम जब पंचायत में पहुंची तो कई मकान अधूरे हालत में मिले. कहीं छत नहीं बनी, कहीं दीवारें अधूरी रह गईं और कहीं सिर्फ नींव ही पड़ी दिखी. लाभार्थियों ने टीम को बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए उनसे 22 से 25 हजार रुपये तक की रकम मांगी गई. जिन परिवारों ने पूरी राशि दी, उनका मकान खड़ा हो गया लेकिन जिनके पास रकम नहीं थी, वे आज भी अधूरे घरों और झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं.

सत्ता संघर्ष से जुड़ा मामला, डिप्टी सीएम तक पहुंची शिकायत

सूत्रों के मुताबिक स्थानीय स्तर पर लंबे समय से इस पंचायत और आस-पास में राजनीतिक दबदबे को लेकर खींचतान चल रही है. बताया जा रहा है कि एक राजनीतिक शख्स ने एक विधायक के माध्यम से डिप्टी सीएम से शिकायत की. उसके बाद शासन को शिकायत की गई. आरोप है कि साल 2016 से 2024 तक लगभग 1500 आवासों के नाम पर करीब पांच करोड़ रुपये की वसूली की गई. शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए सरकार ने तुरंत लखनऊ से जांच टीम भेजने का आदेश दिया गया.

जांच का नजारा बना ऑपरेशन, गांव में घुसीं 20 गाड़ियां

जांच अभियान किसी बड़े ऑपरेशन से कम नहीं है. मंगलवार सुबह से ही गांव में 20 सरकारी गाड़ियां पहुंचीं और 16 अलग-अलग टीमें विभिन्न मजरों में निकल पड़ीं. सात घंटे तक हर घर की स्थिति देखी गई, लाभार्थियों से बयान दर्ज किए गए और योजना की वास्तविक तस्वीर सामने लाई गई. ये जांच लगातार जारी है और एक एक परत उखाड़ी जा रही है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी

मनरेगा मजदूरी में भी हेराफेरी

आवास योजना के अलावा जांच में मनरेगा मजदूरी का खेल भी उजागर हुआ. कई ग्रामीणों ने बताया कि मजदूरी का पैसा वास्तविक श्रमिकों को न देकर परिचितों और नजदीकी लोगों के खातों में भेजा गया. नतीजा यह रहा कि मजदूरों को अपनी मेहनत की कमाई तक नसीब नहीं हुई और वे बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटते रहे.

Read More: Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

अधिकारियों का बयान: कार्रवाई से पहले शासन को जाएगी रिपोर्ट

पहले दिन की जांच के बाद ज्वॉइंट डायरेक्टर ग्राम विकास संजय कुमार पांडेय ने मीडिया से कहा कि पंचायत में किए गए विकास कार्यों की गहन पड़ताल की गई है और प्रारंभिक स्तर पर कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं. उन्होंने साफ किया कि पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी.

Read More: यूपी में इस योजना के तहत मिलेगा मुफ्त Bijli कनेक्शन ! नहीं देना होगा UPPCL को Bill, जानिए Yogi सरकार का प्लान

वहीं सीडीओ पवन कुमार मीणा ने मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि शिकायत के बाद शासन स्तर से जांच कराई गई है. लखनऊ से आई टीम ने आवास और अन्य योजनाओं की स्थिति की बारीकी से जांच की है. रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिले के इतिहास की सबसे बड़ी पंचायत स्तरीय जांच

302 मजरों वाली सरकंडी पंचायत में हुई यह कार्यवाही जिले के इतिहास की सबसे बड़ी पंचायत स्तरीय जांच मानी जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस स्तर पर हुई पड़ताल ने पूरे सिस्टम को हिला दिया है. अब सबकी निगाहें शासन की उस रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह तय होगा कि भ्रष्टाचार के इस गढ़ पर आखिरकार गाज कब गिरेगी.

Latest News

Karwa Chauth 2025 Moon Rise Time: करवा चौथ पर आज कब दिखेगा चांद, जानिए अपने शहर का सटीक समय Karwa Chauth 2025 Moon Rise Time: करवा चौथ पर आज कब दिखेगा चांद, जानिए अपने शहर का सटीक समय
Karwa Chauth 2025 Moon Rise Time: आज देशभर में सुहागिनें करवा चौथ का पावन व्रत मना रही हैं. पति की...
Fatehpur News: मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से ठप आयुष्मान योजना ! जिला अस्पताल में मरीजों की कराह सुनने वाला कोई नहीं
फतेहपुर में MOIC और ANM विवाद की खुली कलई: एक साल पुराने मामले में जारी हुई नोटिस, पति ने लगाया हिटलरशाही का आरोप
Fatehpur Accident News: फतेहपुर में हाइवे से उछलकर तालाब में घुसी स्कॉर्पियो ! चार लोगों की मौत, 5 घायल
Fatehpur News: फतेहपुर जिले के इस ब्लॉक में बन रहे हैं आयुष्मान कार्ड ! गांव-गांव पहुंच रही है टीम, इस तारीख तक मौका
आज का राशिफल 07 अक्टूबर 2025: तुला वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मकर राशि संभालें खर्चे, जानें बाकी राशियों का हाल
फतेहपुर की PHC भिटौरा में घमासान: MOIC डॉ. राघवेंद्र सिंह पर ANM और ARO प्रियंका यादव ने लगाए गंभीर आरोप

Follow Us