Fatehpur News: फतेहपुर में वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों और बुजुर्गों को बांटे गए उपकरण ! पौधे देकर पर्यावरण का दिया संदेश
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले के मिर्जापुर भिटारी में वयोश्री योजना के तहत दिव्यांग और बुजुर्ग लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए. बैटरी से चलने वाली साइकिल, ट्राई साइकिल, कान की मशीनें और वॉकर सहित अन्य उपकरणों के साथ सभी को एक-एक पौधा देकर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जनपद स्थित भिटौरा ब्लॉक के मिर्जापुर भिटारी गांव में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित किया गया. इस कार्यक्रम में आधुनिक उपकरणों का वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किया गया. साथ ही हर लाभार्थी को एक-एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया.
मिर्जापुर भिटारी में 100 से अधिक लोगों को मिला वयोश्री योजना का लाभ
भारत सरकार की ओर से संचालित वयोश्री योजना के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम मिर्जापुर भिटारी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान लगभग 100 दिव्यांगजनों और बुजुर्ग लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए.
इनमें 3 बैटरी से चलने वाली ट्राइसाइकिल, 10 मैन्युअल ट्राई साइकिल, 25 कान की मशीनें, छड़ियां, वॉकर और अन्य जरूरी उपकरण शामिल रहे. कार्यक्रम के दौरान लोगों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी क्योंकि उन्हें पहली बार इस तरह की सरकारी सहायता मिली थी.
बैटरी चालित ट्राइसाइकिल बनी आकर्षण का केंद्र
पर्यावरण संदेश के लिए सभी को दिया गया पौधा
इस आयोजन में केवल उपकरण वितरण तक ही बात नहीं रही, बल्कि आयोजकों ने हर लाभार्थी को एक-एक पौधा भेंट कर उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित भी किया.
कार्यक्रम में बताया गया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए. यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती है बल्कि समाज में जागरूकता भी पैदा करती है.
भाजपा नेताओं और स्थानीय प्रतिनिधियों ने जताई प्रतिबद्धता
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष तिवारी, भाजपा मंडल महामंत्री श्रीकांत अवस्थी, ग्राम प्रधान मनोज, भोलाशंकर द्विवेदी, सरजू पासवान, राजेश लोधी, अमित अग्निहोत्री, शिवकुमार, अश्विनी, विकास समेत कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सभी ने एक सुर में कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और सभी नागरिकों को गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर मिले.
ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी बोले, अंतिम पायदान तक पहुंचे लाभ
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष तिवारी और ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारें समाज के कमजोर, वंचित और जरूरतमंद वर्गों के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही हैं.
उन्होंने कहा, “भाजपा की नीति है कि अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. आज का कार्यक्रम इसी भावना का प्रमाण है.” उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उन्हें संरक्षित करें.