Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News Today: फतेहपुर के साउथ सिटी में बदलाव की बयार, 40 एकड़ में बनेगा भव्य पार्क, खर्च होंगे करोड़ों

Fatehpur News Today: फतेहपुर के साउथ सिटी में बदलाव की बयार, 40 एकड़ में बनेगा भव्य पार्क, खर्च होंगे करोड़ों
फतेहपुर की साउथ सिटी में बनेगा सबसे बड़ा पार्क (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) को सरकार ने बड़ी सौगात दी है. साउथ सिटी के 12 वार्डों को अब मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत नगर पालिका को 20 करोड़ रुपये मिले हैं, जिनमें से पौने पांच करोड़ रुपये से गौरी मुहल्ले के पास 40 एकड़ में भव्य पार्क का निर्माण होगा.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News Today: फतेहपुर के साउथ सिटी क्षेत्र में अब विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. वर्षों से विकास से अछूते रहे इस क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगर पालिका परिषद फतेहपुर को 20 करोड़ रुपये की विशेष धनराशि मंजूर की गई है. इस बजट में से लगभग पौने पांच करोड़ रुपये की लागत से गौरी मुहल्ले के पास 40 एकड़ क्षेत्र में एक अत्याधुनिक और हरियाली से युक्त विशाल पार्क का निर्माण कराया जाएगा.

गौरी मुहल्ले के पास 40 एकड़ में बनेगा शहर का सबसे बड़ा पार्क

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर के साउथ सिटी में बसे गौरी मुहल्ले के समीप नगर पालिका की कुल 62 बीघा जमीन है, जिसे हाल ही में कब्जामुक्त कराया गया है. अब इसी में से 40 एकड़ जमीन पर एक विशाल और आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्क का निर्माण कराया जाएगा.

पार्क का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के पर्यावरण और सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा देना है. लंबे समय से इस इलाके में सार्वजनिक सुविधाओं का अभाव रहा है, ऐसे में यह पार्क साउथ सिटी के 12 वार्डों में रहने वाले हजारों नागरिकों के लिए राहत लेकर आएगा. यह पार्क पूरे शहर के लिए एक नया पहचान चिन्ह बन सकता है.

सुरक्षा से लेकर सौंदर्य तक, सब होगा पार्क में शामिल

इस भव्य पार्क की योजना को पूरी तरह आधुनिक और पर्यावरण-संवेदनशील दृष्टिकोण से तैयार किया गया है. पार्क की सुरक्षा के लिए चारों ओर ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी ताकि किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधियों से बचा जा सके.

Read More: Fatehpur News Today: नर्सिंग होम सील! फूल सिंह लोधी सहित 27 पर मुकदमा, ब्राह्मण समाज में अब भी गुस्सा

पार्क के भीतर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा, जिसमें सजावटी पौधों से लेकर छायादार वृक्षों तक की विविधता होगी. फूलों की खूबसूरत क्यारियां बनाई जाएंगी, जिनके किनारे पर चलने के लिए पाथ-वे (ट्रैक) का निर्माण किया जाएगा. यह पार्क न सिर्फ सुबह-शाम टहलने वालों के लिए आदर्श होगा, बल्कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी शांति और आनंद का केंद्र बनेगा.

Read More: Uttar Pradesh: हे भगवान ! गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है..अधिकारी ने कहा काम नहीं रुकेगा..डीएम से शिकायत

विकास से अब तक वंचित रहा साउथ सिटी, अब दिख रही रोशनी

बताया जा रहा है कि शहर की साउथ सिटी में अपेक्षा से कम विकास के चलते नागरिकों में उपेक्षा की भावना गहराती जा रही थी. इन 12 वार्डों में लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी रही है. अब मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत मिली फंडिंग और पार्क जैसे प्रोजेक्ट से उम्मीद की जा रही है कि साउथ सिटी के लोग भी समान विकास का लाभ उठा पाएंगे. यह पार्क न केवल मनोरंजन का साधन होगा, बल्कि एक सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर की SDM सस्पेंड ! तहसीलदार को अभयदान, बरमतपुर प्रकरण को लेकर शासन की कार्रवाई

राज्य सरकार की ‘मुख्यमंत्री नगरोदय योजना’ से मिली बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री नगरोदय योजना का उद्देश्य छोटे और मध्यम नगरों में समग्र शहरी विकास को बढ़ावा देना है. नगर पालिका का इस योजना में चयन होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. पालिका को योजना के तहत कुल 20 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी, जिसमें से पहले चरण में पौने पांच करोड़ रुपये से पार्क का निर्माण होगा.

इसके अलावा अन्य योजनाओं पर भी काम शुरू किया जाएगा, जिसमें सड़कें, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज सिस्टम और पेयजल व्यवस्था शामिल है. पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने बताया कि एक महीने के भीतर धनराशि मिलते ही पार्क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.

एक आधुनिक शहर की ओर फतेहपुर की मजबूत पहल

मीडिया से बात करते हुए नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने बताया कि वर्षों से विकास की उपेक्षा झेल रहे साउथ सिटी में अब बदलाव की बयार बह रही है. पहले सड़कों के निर्माण से शुरुआत हुई, अब पार्क जैसी बड़ी योजना को मंजूरी मिलने से उम्मीदों को नए पंख मिले हैं.

मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत पौने पांच करोड़ रुपये खर्च करके शहरियों के लिए एक आलीशान पार्क का निर्माण होगा, जिससे साउथ सिटी के नागरिकों को राहत मिलेगी और फतेहपुर एक नए युग में प्रवेश करेगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा होकर लोगों को उम्मीद के मुताबिक सुविधाएं दिला पाता है या नहीं.

ADVERTISEMENT

Latest News

UP Raksha Bandhan Free Bus: यूपी में रक्षाबंधन पर योगी का तोहफा ! महिलाओं के साथ अब सहयोगी भी कर सकेंगे फ्री यात्रा UP Raksha Bandhan Free Bus: यूपी में रक्षाबंधन पर योगी का तोहफा ! महिलाओं के साथ अब सहयोगी भी कर सकेंगे फ्री यात्रा
रक्षाबंधन के खास मौके पर यूपी सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. अब महिलाएं 8 से 10 अगस्त...
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को मिला नया प्राचार्य ! डॉ. आरपी सिंह की जगह संभालेंगे कमान
Uttar Pradesh: हे भगवान ! गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है..अधिकारी ने कहा काम नहीं रुकेगा..डीएम से शिकायत
आज का राशिफल: इन राशियों को मिलेंगे शुभ संकेत, प्रेम और करियर में सफलता के योग
Fatehpur News Today: नर्सिंग होम सील! फूल सिंह लोधी सहित 27 पर मुकदमा, ब्राह्मण समाज में अब भी गुस्सा
UP News In Hindi: माना कसूर हमारा है ये सारा कछार तुम्हारा है ! "राजन" की लिखी ये कविता मानव और प्रकृति की संवेदना को कैसे दर्शाती है?
Fatehpur News: ब्राह्मणों को बताया आतंकवादी, फतेहपुर में उबाल ! भड़के वारसी बोले-योगी से करूंगा शिकायत, धरने पर बैठूंगा

Follow Us