Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

UP Shiksha Mitra News: शिक्षामित्रों को योगी सरकार की बड़ी सौगात ! अब इन विद्यालयों में दे सकेंगे सेवाएं, 1.43 लाख को राहत

UP Shiksha Mitra News: शिक्षामित्रों को योगी सरकार की बड़ी सौगात ! अब इन विद्यालयों में दे सकेंगे सेवाएं, 1.43 लाख को राहत
यूपी के शिक्षामित्रों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत (फाइल फोटो): Image Credit Original Source

UP News In Hindi

योगी सरकार ने प्रदेश के 1.43 लाख शिक्षामित्रों को बड़ा तोहफा दिया है. अब वे अपने मूल विद्यालय या ग्राम पंचायत के नजदीकी स्कूल में सेवाएं दे सकेंगे. इससे उन्हें दूरी की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. लंबे समय से चली आ रही मांग पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए ये ऐलान किया है.

UP Shiksha Mitra News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षामित्रों को राहत देने वाला बड़ा फैसला लिया है. अब वे अपने मूल विद्यालय या ग्राम पंचायत के नजदीक के स्कूल में सेवाएं दे सकेंगे. इससे उन्हें रोजाना लंबी दूरी तय करने या किराए का मकान लेकर रहने की मजबूरी से निजात मिलेगी. इस कदम से करीब 1.43 लाख शिक्षामित्रों को सीधा लाभ मिलेगा और उनका वर्षों पुराना सपना पूरा होगा.

शासनादेश से साफ हुआ रास्ता, शिक्षामित्रों की मांग हुई पूरी

योगी सरकार (Yogi Govt) 3 जनवरी 2025 को एक अहम शासनादेश जारी करते हुए शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय में वापसी की अनुमति दे दी थी. हालांकि इस आदेश पर अमल के लिए विस्तृत कार्ययोजना की जरूरत थी.

स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने शासन से इसकी अनुमति मांगी थी, जिसके बाद अब सरकार ने इसे प्रथम चरण में लागू करने की स्वीकृति दे दी है. इस फैसले से उन शिक्षामित्रों को विशेष राहत मिलेगी, जिन्हें समायोजन के बाद 80 से 100 किलोमीटर दूर के स्कूलों में तैनात कर दिया गया था.

अब ग्राम पंचायत के स्कूल में ही कर सकेंगे शिक्षण कार्य

सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षामित्र (Shiksha Mitra) अब अपने गांव या ग्राम पंचायत के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य कर सकेंगे. इससे उनका परिवहन का खर्च, समय और ऊर्जा बचेगी. खास तौर पर महिला शिक्षामित्रों के लिए यह राहतभरा कदम साबित होगा, क्योंकि वे अब अपने ससुराल या मायके के करीब रहकर नौकरी कर पाएंगी. इस फैसले से नौकरी और पारिवारिक जिम्मेदारियों को संतुलित करना उनके लिए आसान हो जाएगा.

Read More: UPPCL News: यूपी में 76 हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, जानिए पूरा विवाद

1.43 लाख शिक्षामित्र होंगे लाभान्वित, वर्षों से चल रही थी मांग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत करीब 1.43 लाख शिक्षामित्रों को इस फैसले से लाभ मिलेगा. ये शिक्षक वर्षों से सरकार से अपने मूल विद्यालय में वापसी की मांग कर रहे थे.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में 10 साल से अटका है भूमि आवंटन का मामला ! जिलाधिकारी से मिला व्यापार मंडल

लंबे संघर्ष और ज्ञापन के बाद अब सरकार ने उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए उन्हें यह राहत दी है. इससे न सिर्फ उनका मनोबल बढ़ेगा बल्कि शिक्षण गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

संघ और प्रतिनिधियों ने सरकार का जताया आभार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से शिक्षामित्रों को मानसिक और आर्थिक दोनों ही स्तरों पर बड़ी राहत मिलेगी.

साथ ही शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक और शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा का भी आभार जताया गया, जिन्होंने शिक्षामित्रों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं फतेहपुर के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की है. उन्होंने कहा कि अल्प वेतनमान में ये फैसला शिक्षामित्रों को राहत देगा.

महिला शिक्षामित्रों को मिलेगी सबसे अधिक राहत

संघ के मुताबिक इस फैसले से महिला शिक्षामित्रों को सबसे अधिक राहत मिलेगी. वे अब अपने छोटे बच्चों, सास-ससुर या अन्य पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ स्कूल जाने में सामंजस्य बिठा सकेंगी. अब तक दूरस्थ विद्यालयों में तैनाती के चलते उन्हें परिवार से दूर रहना पड़ता था या महंगे किराए का मकान लेना पड़ता था. अब वे अपने परिवार के साथ रहकर आराम से शिक्षण कार्य कर सकेंगी.

Latest News

07 December 2025 Rashifal: किस्मत आज करवाएगी बड़ा चमत्कार, कई राशियों की लाइफ का टर्निंग पॉइंट शुरू 07 December 2025 Rashifal: किस्मत आज करवाएगी बड़ा चमत्कार, कई राशियों की लाइफ का टर्निंग पॉइंट शुरू
07 दिसंबर 2025 का दिन कई राशियों के जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ ला सकता है. करियर, धन, रिश्तों और स्वास्थ्य...
Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़
Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग
Fatehpur News: सरकारी लाभ पाने के लिए 308 शादीशुदा जोड़ों ने कर दिया आवेदन ! ऐसे खुली पोल तो मचा हड़कंप
साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर क्यों गरमाई सियासत ! क्या सजेगा प्रदेश का ताज, नड्डा से मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा
आज का राशिफल 05 दिसंबर 2025: किस्मत किस होगी मेहरबान और किसे रहना होगा सावधान, पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल
कौन हैं 19 साल के महेश रेखे जिन्होंने 200 साल बाद पूरा किया दुर्लभ अखंड दण्डकर्म पारायणम् ! मोदी-योगी ने की तारीफ

Follow Us