
यूपी में गज़ब खेल! चपरासी चला रहा जिला अस्पताल, मंत्री से बोला मैं CMS का पीए हूं, हुआ सस्पेड

Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान बड़ा घोटाला सामने आया. यहां एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी खुद को सीएमएस का पीए बताकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को गुमराह करता मिला. मंत्री के आदेश चपरासी प्रमोद कुमार चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है.
Fatehpur Sadar Hospital: यूपी के फतेहपुर जिले के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की अव्यवस्था सोमवार शाम को उस वक्त उजागर हुई जब कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पीड़ितों को देखने पहुंचे. यहां एक चपरासी खुद को सीएमएस का पीए बताकर मंत्री को गलत जानकारी देने लगा.

हरदौली हादसे के पीड़ितों से मिले मंत्री राकेश सचान
सोमवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान फतेहपुर के हरदौली गांव पहुंचे थे. यहां कच्चा मकान गिरने से मृतक के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने और हालचाल जानने के लिए मंत्री स्वयं मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों से संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
अजरौली गांव में घायल देखने पहुंचे तो खुला जिला अस्पताल का खेल

मंत्री को गुमराह करने की कोशिश, परिजनों ने खोली पोल
अस्पताल में मौजूद प्रमोद चौधरी ने मंत्री को जानकारी दी कि घायल का एक्सरे हो चुका है. लेकिन मौके पर ही मरीज और उसके परिजनों ने बताया कि अभी तक एक्सरे नहीं हुआ है. यहां तक मौके पर मौजूद डॉ नितिन ने कहा कि सिटी स्कैन हुआ है एक्सरे नहीं. इस खुलासे के बाद मंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
मंत्री ने पुलिस को दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश
मंत्री राकेश सचान ने मौके पर मौजूद कोतवाल तारकेश्वर राय को आदेश दिया कि चपरासी प्रमोद चौधरी को तत्काल हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्था पर भी कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि अब इस तरह का खेल नहीं चलेगा.
सीएमओ को मिली चेतावनी, चपरासी हुआ सस्पेंड
कैबिनेट मंत्री ने मौके पर मौजूद सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए. बताया जा रहा है कि सीएमओ ने चपरासी प्रमोद चौधरी की करतूत को लेकर सीएमएस को पत्राचार किया और उस चपरासी को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस ने प्रमोद पर 151 की कार्रवाई की है.