Shubhanshu Shukla Scholarship: शुभांशु शुक्ला के नाम से योगी सरकार देगी छात्रवृत्ति, जानिए किन छात्रों को होगा लाभ?

Lucknow News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) पहुंचे अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उनके नाम पर विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की. यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाएगी जो स्पेस साइंस और टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ना चाहते हैं.
Shubhanshu Shukla Scholarship: अंतरिक्ष से लौटने के बाद जब ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश पहुंचे तो राजधानी लखनऊ में ऐतिहासिक नज़ारा देखने को मिला. उनका स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफ़ा देते हुए उनके नाम से “शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति” शुरू करने का ऐलान किया.
राजधानी में दिखा अंतरिक्ष यात्री का जलवा
सोमवार को जैसे ही शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे, एयरपोर्ट से लेकर सीएम आवास तक लोगों में गजब का उत्साह दिखा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शुभांशु शुक्ला ने न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उत्तर प्रदेश के बच्चे भी अब अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सपना देख सकेंगे.
शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना क्या है?
योगी ने घोषणा की कि प्रदेश में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की पढ़ाई करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को अब वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह मदद "शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति" योजना के तहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक यूपी में स्पेस टेक्नोलॉजी से जुड़ा कोई कोर्स उपलब्ध नहीं था. लेकिन अब एकेटीयू, मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय और कई अन्य संस्थान इस क्षेत्र में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स शुरू कर चुके हैं.
अंतरिक्ष में मिले अनोखे अनुभव
भारत के अंतरिक्ष मिशन पर बड़ी उम्मीदें
शुभांशु शुक्ला ने कहा कि भारत की अंतरिक्ष यात्रा अब नए मुकाम की ओर बढ़ रही है. जब देश अपना पहला मानवयुक्त मिशन लॉन्च करेगा तो वह दुनिया का चौथा ऐसा देश होगा जो इस तकनीक में सफल होगा. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक पल होगा.
लखनऊ लौटकर बोले शुभांशु शुक्ला, मिला अपार स्नेह
अपने स्वागत समारोह में भावुक होते हुए शुभांशु शुक्ला ने कहा कि लखनऊ लौटकर उन्हें घर जैसी अनुभूति हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने उन्हें प्यार और सम्मान दिया है, वह उनके लिए अविस्मरणीय है. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे बड़े सपने देखें और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे कठिन क्षेत्रों में भी करियर बनाने से पीछे न हटें.