Cyber Crime In UP: फतेहपुर में साइबर हैकर्स का कहर ! व्हाट्सएप हैक कर भेज रहे फर्जी APK फाइलें, पीएम किसान और ऑफर के नाम पर हो रही ठगी
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) फतेहपुर (Fatehpur) में साइबर अपराधी अब व्हाट्सएप हैक कर रहे हैं और फर्जी APK फाइलों के जरिए लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. पीएम किसान योजना और ऑफर्स के नाम पर ठगी हो रही है. कुछ मामलों में पैसों की भी मांग की गई है. इस रिपोर्ट में जानिए कैसे हो रही है हैकिंग और अगर आपका व्हाट्सएप हैक हो जाए तो क्या करें.

Cyber Crime In Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले में साइबर ठगों ने नई डिजिटल ठगी का रास्ता अपनाया है. अब ये अपराधी लोगों के व्हाट्सएप हैक कर उनके नाम से कॉन्टैक्ट लिस्ट में फर्जी APK फाइलें भेज रहे हैं. इन फाइलों में वायरस या मालवेयर होते हैं, जो यूजर का फोन और डेटा हैक कर सकते हैं. कई मामलों में ठग लोगों से पैसों की भी डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप सतर्क रहें और जानें कि अगर आपका व्हाट्सएप हैक हो जाए तो क्या करना चाहिए.
व्हाट्सएप हैक कर भेज रहे खतरनाक फाइलें
फतेहपुर (Fatehpur) में बीते कुछ दिनों से लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं कि लोगों के व्हाट्सएप अकाउंट साइबर ठगों द्वारा हैक किए जा रहे हैं. इसके बाद उनके नंबर से फर्जी APK फाइलें दोस्तों और परिजनों को भेजी जा रही हैं. ये फाइलें कभी किसी सरकारी योजना तो कभी लुभावने ऑफर के नाम पर भेजी जा रही हैं. लेकिन इनमें छिपा होता है ऐसा कोड जो डाउनलोड करते ही यूजर के मोबाइल को पूरी तरह हैक कर सकता है.
PM Kisan योजना और ऑनलाइन ऑफर के नाम पर जालसाजी
हैकर्स सबसे ज्यादा PM Kisan योजना का सहारा ले रहे हैं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस स्कीम से जुड़ाव महसूस करते हैं. एक APK फाइल भेजी जा रही है, जिसमें लिखा होता है कि सरकार 2000 रुपये की अतिरिक्त किस्त दे रही है. फाइल डाउनलोड करते ही यूजर की सभी जानकारी हैकर्स को मिल जाती है. इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग ऑफर, इनाम या लकी ड्रॉ जैसे लालच भी दिए जा रहे हैं.
हैकर्स मांग रहे पैसे, बना रहे दबाव
अगर आपका व्हाट्सएप हैक हो जाए तो क्या करें?
- व्हाट्सएप को तुरंत लॉगआउट करें: यदि आपको लगे कि आपके अकाउंट से कुछ संदिग्ध हो रहा है, तो तुरंत सभी डिवाइसेस से लॉगआउट करें.
- टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिव करें: व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाकर टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें, जिससे कोई भी बिना कोड के लॉगिन न कर सके.
- व्हाट्सएप सपोर्ट से संपर्क करें: support@whatsapp.com पर मेल करें और उन्हें अपनी स्थिति बताएं.
- साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करें: भारत सरकार की साइबर क्राइम वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर तुरंत शिकायत दर्ज करें.
- नजदीकी थाने या साइबर सेल में रिपोर्ट करें: फतेहपुर साइबर सेल को सूचना दें ताकि वे आपके केस की जांच कर सकें.
- अपने कॉन्टैक्ट्स को तुरंत चेतावनी दें: अगर आपका अकाउंट हैक हुआ है, तो अपने जानने वालों को फोन या SMS के जरिए सतर्क करें कि वे किसी भी फाइल पर क्लिक न करें.