फतेहपुर से लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर पूरा दिन रहा रूट डायवर्जन, यात्रियों और चालकों को भारी परेशानी

Fatehpur News In Hindi
फतेहपुर के मुस्तफापुर में पुलिया मरम्मत के कारण रविवार को लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर पूरा दिन डायवर्जन रहा. सभी वाहनों की आवाजाही रोकी गई जिससे यात्रियों को देरी और भारी वाहनों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा.
Fatehpur Route Diversion: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले से होकर लखनऊ और रायबरेली जाने वाले मार्ग पर रविवार को पूरा दिन यातायात डायवर्जन लागू रहा. इस दौरान रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों से लेकर भारी वाहनों के चालकों तक सभी को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. जहां यात्रियों को घंटों देरी से गंतव्य तक पहुंचना पड़ा, वहीं ट्रकों और बसों को कई किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ा.
मुस्तफापुर में पुलिया मरम्मत बना डायवर्जन की वजह
फतेहपुर के थाना हुसैनगंज क्षेत्र के ग्राम मुस्तफापुर में क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत रविवार सुबह 8 बजे से शुरू की गई. मरम्मत कार्य को देखते हुए प्रशासन ने सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक डलमऊ-लालगंज रायबरेली मार्ग पर सभी छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी. सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी.
लखनऊ और रायबरेली जाने वालों को तय करनी पड़ी लंबी दूरी
डायवर्जन के चलते फतेहपुर से लखनऊ और रायबरेली जाने वाले भारी वाहनों को सीधे जाने की बजाय लंबा रास्ता तय करना पड़ा. इन वाहनों को बक्सर मोड़ से होते हुए ऊंचगांव, बिहार और लालगंज मार्ग से रायबरेली और लखनऊ भेजा गया. इस वजह से ट्रकों और बसों को कई अतिरिक्त किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी. चालकों ने बताया कि समय और ईंधन दोनों की खपत बढ़ गई, जिससे आर्थिक नुकसान भी हुआ.
बांदा से निकलने वाले वाहनों को मिला अलग वैकल्पिक मार्ग
छोटे वाहनों पर भी रहा प्रतिबंध
यातायात पुलिस ने साफ किया था कि भिटौरा बाईपास या लखनऊ बाईपास से सातमील, हुसैनगंज और डलमऊ जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे. इसका सीधा असर रोडवेज और निजी बसों पर पड़ा, जिन्हें लंबे मार्गों से होकर सफर करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि सामान्यतः तीन घंटे में पूरी होने वाली यात्रा छह घंटे तक खिंच गई.
गंतव्य तक देर से पहुंचे यात्री
डायवर्जन की वजह से रविवार का दिन यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा रहा. कई लोग समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच सके. रोडवेज बसों में बैठे यात्रियों ने बताया कि उन्हें बीच-बीच में थोड़ा बहुत ट्रैफिक जाम और रास्ता बदलने की वजह से काफी परेशानी हुई.