Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

फतेहपुर से लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर पूरा दिन रहा रूट डायवर्जन, यात्रियों और चालकों को भारी परेशानी

फतेहपुर से लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर पूरा दिन रहा रूट डायवर्जन, यात्रियों और चालकों को भारी परेशानी
फतेहपुर से लखनऊ और रायबरेली जाने के लिए हुआ रूट डाइवर्जन घंटों देर से पहुंचे यात्री: Image Yugantar Pravah

Fatehpur News In Hindi

फतेहपुर के मुस्तफापुर में पुलिया मरम्मत के कारण रविवार को लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर पूरा दिन डायवर्जन रहा. सभी वाहनों की आवाजाही रोकी गई जिससे यात्रियों को देरी और भारी वाहनों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा.

ADVERTISEMENT

Fatehpur Route Diversion: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले से होकर लखनऊ और रायबरेली जाने वाले मार्ग पर रविवार को पूरा दिन यातायात डायवर्जन लागू रहा. इस दौरान रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों से लेकर भारी वाहनों के चालकों तक सभी को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. जहां यात्रियों को घंटों देरी से गंतव्य तक पहुंचना पड़ा, वहीं ट्रकों और बसों को कई किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ा.

मुस्तफापुर में पुलिया मरम्मत बना डायवर्जन की वजह

फतेहपुर के थाना हुसैनगंज क्षेत्र के ग्राम मुस्तफापुर में क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत रविवार सुबह 8 बजे से शुरू की गई. मरम्मत कार्य को देखते हुए प्रशासन ने सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक डलमऊ-लालगंज रायबरेली मार्ग पर सभी छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी. सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी.

लखनऊ और रायबरेली जाने वालों को तय करनी पड़ी लंबी दूरी

डायवर्जन के चलते फतेहपुर से लखनऊ और रायबरेली जाने वाले भारी वाहनों को सीधे जाने की बजाय लंबा रास्ता तय करना पड़ा. इन वाहनों को बक्सर मोड़ से होते हुए ऊंचगांव, बिहार और लालगंज मार्ग से रायबरेली और लखनऊ भेजा गया. इस वजह से ट्रकों और बसों को कई अतिरिक्त किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी. चालकों ने बताया कि समय और ईंधन दोनों की खपत बढ़ गई, जिससे आर्थिक नुकसान भी हुआ.

बांदा से निकलने वाले वाहनों को मिला अलग वैकल्पिक मार्ग

इसी तरह बांदा से लखनऊ और रायबरेली की ओर जाने वाले वाहनों को दतौली से बंधवा तिराहा, जोनिहा चौराहा, बिंदकी और चौड़गरा होते हुए बक्सर मोड़ तक भेजा गया. यहां से वाहन उंचगांव, भगवंतनगर और बिहार होकर लालगंज पहुंचे और फिर रायबरेली या लखनऊ की ओर बढ़े. वैकल्पिक मार्ग लंबा होने की वजह से इन रास्तों पर भी भारी भीड़ देखी गई और जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही.

Read More: योगी सरकार का बड़ा फैसला: 67.50 लाख गरीब बुजुर्गों को हर महीने मिलेगी 1000 रुपये पेंशन ! डिजिटल सिस्टम से होगा सीधा भुगतान

छोटे वाहनों पर भी रहा प्रतिबंध

यातायात पुलिस ने साफ किया था कि भिटौरा बाईपास या लखनऊ बाईपास से सातमील, हुसैनगंज और डलमऊ जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे. इसका सीधा असर रोडवेज और निजी बसों पर पड़ा, जिन्हें लंबे मार्गों से होकर सफर करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि सामान्यतः तीन घंटे में पूरी होने वाली यात्रा छह घंटे तक खिंच गई.

Read More: Fatehpur News: ब्राह्मणों को बताया आतंकवादी, फतेहपुर में उबाल ! भड़के वारसी बोले-योगी से करूंगा शिकायत, धरने पर बैठूंगा

गंतव्य तक देर से पहुंचे यात्री

डायवर्जन की वजह से रविवार का दिन यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा रहा. कई लोग समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच सके. रोडवेज बसों में बैठे यात्रियों ने बताया कि उन्हें बीच-बीच में थोड़ा बहुत ट्रैफिक जाम और रास्ता बदलने की वजह से काफी परेशानी हुई.

Read More: दाखिल-खारिज क्या है? कौन उसे करता है और 2025 में यूपी में क्या बदले नियम

ADVERTISEMENT

Latest News

फतेहपुर में डेंगू विस्फोट: जरारा-ईशेपुर में बीमारी बेकाबू, लापरवाह स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल फतेहपुर में डेंगू विस्फोट: जरारा-ईशेपुर में बीमारी बेकाबू, लापरवाह स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले के देवमई ब्लॉक के जरारा और ईशेपुर गांवों में डेंगू तेजी से फैल...
फतेहपुर से लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर पूरा दिन रहा रूट डायवर्जन, यात्रियों और चालकों को भारी परेशानी
हरतालिका तीज व्रत कथा PDF: हरतालिका तीज की पौराणिक व्रत कथा जिसे शिव ने पार्वती को सुनाया था
UP Shiksha Mitra News: यूपी के 1.40 लाख शिक्षा मित्रों का बढ़ेगा मानदेय, इलाहाबाद हाईकोर्ट सरकार पर हुआ नाराज
Aaj Ka Rashifal 24 August 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का जाने दैनिक राशिफल
Fatehpur News: फतेहपुर में धरती फटने का रहस्य गहराया ! गड्ढा 20 फीट से ज्यादा बढ़ा, रात में दोबारा हुई तेज आवाज, लोगों का कुंभकर्णी दावा
अब संपत्ति के दाखिल-खारिज में नहीं लगेगा ज्यादा पैसा, पांच गुना घटा शुल्क

Follow Us