Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur Accident News: फतेहपुर में हाइवे से उछलकर तालाब में घुसी स्कॉर्पियो ! चार लोगों की मौत, 5 घायल

Fatehpur Accident News: फतेहपुर में हाइवे से उछलकर तालाब में घुसी स्कॉर्पियो ! चार लोगों की मौत, 5 घायल
फतेहपुर में हाइवे से उछलकर तालाब में गिरी स्कॉर्पियो 4 की मौत 5 घायल: image Yugantar Pravah

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. कानपुर से लौट रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाइवे से उछलते हुए तालाब में जा गिरी. हादसे में चार युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे.

Accident In Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा से पहले बुधवार भोर करीब 4 बजे दर्दनाक हादसा हो गया. कानपुर के मोतीझील से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे नौ दोस्त स्कॉर्पियो में सवार थे. तभी ड्राइवर को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर हाइवे से उछलता हुआ गहरे तालाब में जा गिरा. हादसे में चार युवकों की मौत और पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

कानपुर से लौटते वक्त हुआ हादसा, भोर में गूंजी चीख-पुकार

जानकारी के मुताबिक हादसा तड़के लगभग चार से साढ़े चार बजे के बीच हुआ जब प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद क्षेत्र के लकड़मंडी मोहल्ले के नौ युवक कानपुर से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. बताया गया कि ये सभी देर रात मोतीझील, कानपुर में आयोजित पाल समाज विवाह सम्मेलन से निकले थे. लगातार ड्राइविंग और थकान के कारण चालक को झपकी आ गई, जिसके चलते स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे बने गहरे तालाब में जा गिरी. कुछ ही सेकंड में कार पूरी तरह पानी में डूब गई, जिससे अंदर सवार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.

भोर के सन्नाटे में हादसे की गूंज, शोर से पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो जब तालाब में पूरी तरह से डूब गई तो उसमें सवार कुछ युवक किसी तरह निकल कर गाड़ी के ऊपर आ गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर आस-पास के कुछ लोग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में राहत-बचाव दल और गोताखोर मौके पर पहुंचे. क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को एंबुलेंस से गोपालगंज पीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया.

चार युवकों की मौत से खुल्दाबाद में मातम

इस हादसे में जान गंवाने वाले चारों युवक प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लकड़मंडी मोहल्ले के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान रितेश सोनकर उर्फ ननकी (32), शिवम साहू (35), राहुल केसरवानी (33) और साहिल गुप्ता (28) के रूप में हुई है. जैसे ही हादसे की खबर खुल्दाबाद पहुंची, पूरे मोहल्ले में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिन युवकों ने एक साथ विवाह समारोह में हंसी-खुशी समय बिताया था, उनकी लाशें अब घर लौटेंगी.

Read More: UPPCL News: यूपी में 76 हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, जानिए पूरा विवाद

पांच घायल युवक अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

हादसे में घायल हुए पांच युवकों में राहुल गुप्ता (35), अमित कुमार विश्वकर्मा (30), नीरज पाल (30), सुमित सिंह (22) और महेश केसरवानी (32) शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल गोपालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया. थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि घायलों की हालत अब स्थिर है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी

थकान और नींद बनी हादसे की वजह

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा चालक को झपकी आने से हुआ. देर रात तक कार्यक्रम में शामिल रहने और लगातार सफर करने के कारण चालक थक गया था. थकान की वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे तालाब में जा गिरी. पुलिस लगातार हादसे की जांच कर रही है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत

Latest News

आज का राशिफल 08 दिसंबर 2025: भोले बाबा की कृपा से बनेंगे बिगड़ेंगे काम ! कुछ लोगों को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का हाल आज का राशिफल 08 दिसंबर 2025: भोले बाबा की कृपा से बनेंगे बिगड़ेंगे काम ! कुछ लोगों को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का हाल
08 दिसंबर 2025 का दिन भोले बाबा की कृपा से कई राशियों के लिए भाग्यवृद्धि लेकर आ रहा है. जहां...
राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई
कानपुर-उन्नाव से सीधे लखनऊ जाना हुआ मुश्किल: एक महीने रहेगा रूट डाइवर्जन, जानिए कैसे जाएंगे गंतव्य तक
Raebareli News: विश्व मानवाधिकार दिवस पर कई दिग्गज होंगे एक साथ ! जजों, अफसरों की मौजूदगी में होगा भव्य सम्मान समारोह
07 December 2025 Rashifal: किस्मत आज करवाएगी बड़ा चमत्कार, कई राशियों की लाइफ का टर्निंग पॉइंट शुरू
Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़
Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग

Follow Us