Fatehpur Accident News: फतेहपुर में हाइवे से उछलकर तालाब में घुसी स्कॉर्पियो ! चार लोगों की मौत, 5 घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. कानपुर से लौट रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाइवे से उछलते हुए तालाब में जा गिरी. हादसे में चार युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे.
Accident In Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा से पहले बुधवार भोर करीब 4 बजे दर्दनाक हादसा हो गया. कानपुर के मोतीझील से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे नौ दोस्त स्कॉर्पियो में सवार थे. तभी ड्राइवर को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर हाइवे से उछलता हुआ गहरे तालाब में जा गिरा. हादसे में चार युवकों की मौत और पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
कानपुर से लौटते वक्त हुआ हादसा, भोर में गूंजी चीख-पुकार

भोर के सन्नाटे में हादसे की गूंज, शोर से पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो जब तालाब में पूरी तरह से डूब गई तो उसमें सवार कुछ युवक किसी तरह निकल कर गाड़ी के ऊपर आ गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर आस-पास के कुछ लोग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में राहत-बचाव दल और गोताखोर मौके पर पहुंचे. क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को एंबुलेंस से गोपालगंज पीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया.
चार युवकों की मौत से खुल्दाबाद में मातम
पांच घायल युवक अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
हादसे में घायल हुए पांच युवकों में राहुल गुप्ता (35), अमित कुमार विश्वकर्मा (30), नीरज पाल (30), सुमित सिंह (22) और महेश केसरवानी (32) शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल गोपालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया. थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि घायलों की हालत अब स्थिर है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.
थकान और नींद बनी हादसे की वजह
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा चालक को झपकी आने से हुआ. देर रात तक कार्यक्रम में शामिल रहने और लगातार सफर करने के कारण चालक थक गया था. थकान की वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे तालाब में जा गिरी. पुलिस लगातार हादसे की जांच कर रही है.