Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur UP Board News: फतेहपुर में टॉपर देने वाले विद्यालय में फर्जी कक्ष निरीक्षक ! डीआईओएस को नोटिस, दर्ज होगी एफआईआर

Fatehpur UP Board News: फतेहपुर में टॉपर देने वाले विद्यालय में फर्जी कक्ष निरीक्षक ! डीआईओएस को नोटिस, दर्ज होगी एफआईआर
फतेहपुर यूपी बोर्ड परीक्षा : Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शुरू हुए यूपी बोर्ड (UP Board) परीक्षा के पहले ही दिन फतेहपुर (Fatehpur) के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुंवशपुरम और राजकीय इंटर कॉलेज में फर्जी कक्ष निरीक्षकों को पकड़ा गया. जिला प्रशासन ने डीआईओएस को नोटिस और फर्जी लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

फतेहपुर में टॉपर देने वाले विद्यालय में बड़ा खेल, पकड़े गए फर्जी निरीक्षक

यूपी बोर्ड (up board) की परीक्षा शुरू होते ही प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. फतेहपुर (fatehpur) में जिला प्रशासन ने पहले ही दिन सख्ती दिखाते हुए हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में तीन फर्जी कक्ष निरीक्षक और जीआईसी में भी तीन कक्ष निरीक्षक गलत तरीके से ड्यूटी देते नज़र आए. जिला प्रशासन ने गलत तरीके से तैनात कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉपर देने वाले विद्यालय में इस तरीके से ड्यूटी में तैनात कक्ष निरीक्षकों के होने से बोर्ड की परीक्षा में धांधली की आशंका जताई जा रही है.

फतेहपुर के 117 केंद्रों में हो रही है यूपी बोर्ड परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फ़रवरी से पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो गई है. फतेहपुर में कुल 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है इसी क्रम में पहली पाली यानी की हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान एडीएम अवनीश त्रिपाठी, एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी, बीएसए की सयुक्त टीम ने विद्या निकेतन बालिका इंटर कॉलेज रानी कालोनी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आबूनगर, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर, और सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में छापेमारी की.

up_board_exam_2024
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 : Image Credit Original Source

बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान जीआईसी में तीन कक्ष निरीक्षकों के आई डी कार्ड पर उनके पढ़ाए जाने वाले विषय, योग्यता और हस्ताक्षर गलत पाए गए वहीं सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम जो टॉपर के विद्यालय के नाम से जाना जाता है वहां भी तीन कक्ष निरीक्षक गलत तरीके से ड्यूटी दे रहे थे 

फतेहपुर कक्ष निरीक्षकों पर एफआईआर, डीआईओएस को नोटिस

फतेहपुर की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान उड़न दस्ते में आए जिला प्रशासन ने जीआईसी और सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में हाईस्कूल परीक्षा के दौरान ड्यूटी दे रहे फर्जी कक्ष निरीक्षकों के ऊपर सुसंगत धाराओं में एफआईआर करने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया है. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios) को फर्जी परिचय पत्र जारी करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक जिन फर्जी कक्ष निरीक्षकों को पकड़ा गया है वे सभी सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम के शिक्षक बताए जा रहे हैं जिन्होंने सांठ गांठ करके गलत तरीके से परिचय पत्र और ड्यूटी लगवाई थी.

Read More: Rinku Singh BSA UP: क्रिकेट से क्लासरूम तक ! रिंकू सिंह बनेंगे बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

क्या ऐसे ही आते हैं यूपी बोर्ड की मेरिट लिस्ट में छात्र

यूपी बोर्ड की मेरिट लिस्ट में फतेहपुर जिले का नाम लगातार आ रहा है. ये सुनकर जनपद वासियों को इन विधायकों में गर्व भी हो रहा है लेकिन सांठ गांठ का पर्दाफाश होते ही सारी कलई खुल गई. अब जिला प्रशासन जिला ऐसे सभी विद्यालयों पर नज़र रखेगा जहां मेटिट लिस्ट के नाम पर खेल किया जाता है. माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर और नकल पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई भी करेगा.

Read More: UP Journalist News: लखनऊ में सैकड़ों पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ! पेंशन, इलाज, आवास समेत कई सूत्री मांगों को उठाया

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा

Follow Us