UP News: फतेहपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सुस्त है अभ्युदय विद्यालयों की रफ्तार ! कुशीनगर पहले पायदान पर
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल और अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय निर्माण कार्य की नवंबर समीक्षा रिपोर्ट में कई जिलों की प्रगति बेहद धीमी पाई गई है. फतेहपुर में स्थिति चिंताजनक है. जबकि कुशीनगर और बदायूं जैसे जिलों ने समय से तेज काम करते हुए शीर्ष पर स्थान बनाया है.
Uttar Pradesh News: समग्र शिक्षा अभियान के तहत यूपी में शिक्षा के सरकारी ढांचे को आधुनिक और हाईटेक बनाने की प्रक्रिया जारी है. मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल और अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय इसी महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा हैं. लेकिन नवंबर के पहले पखवाड़े तक की प्रगति रिपोर्ट में साफ हुआ है कि फतेहपुर समेत कई जिलों में निर्माण की रफ्तार बेहद सुस्त है. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए चेतावनी जारी कर दी है कि देरी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी.
अभ्युदय विद्यालयों में कुशीनगर अव्वल, फतेहपुर पिछड़ा

कुछ जिलों में शुरुआत तक नहीं, फतेहपुर की रफ्तार धीमी
चौंकाने वाली बात यह है कि प्रयागराज और फिरोजाबाद जैसे जिलों में अभ्युदय विद्यालयों का काम अब तक शुरू तक नहीं हो सका है और यहां शून्य प्रगति दर्ज है. बांदा जैसे जिले में केवल 2.70 प्रतिशत प्रगति देखने को मिली है. यह हालात बताते हैं कि यूपी में शिक्षा सुधार की दिशा में उठाए गए कदम जमीन पर कई जगह ठिठक गए हैं. फतेहपुर भले इन जिलों जितना पीछे नहीं है, लेकिन इसकी गति इतनी धीमी है कि अगर प्रशासन ने फौरन रणनीति नहीं बदली तो यह भी सबसे निचले जिलों की गिनती में शामिल हो सकता है.
मॉडल स्कूलों की रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन

मॉडल स्कूल की प्रगति संतोष जनक नहीं
फतेहपुर में मॉडल स्कूलों की प्रगति भी उम्मीद के विपरीत काफी पीछे चल रही है. धीमी रफ्तार की वजह से शासन ने जिले को विशेष निगरानी में रख लिया है. सरकार ने स्पष्ट कहा है कि अब प्रगति को हर महीने ट्रैक किया जाएगा और समयसीमा का पालन न करने पर जिम्मेदार अधिकारियों व एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई तय है. जिले के अधिकारियों को अलर्ट मोड में आकर इस योजना को प्राथमिकता देनी होगी ताकि फतेहपुर पिछड़े जिलों की श्रेणी में न आ जाए.
