Fatehpur Khaga News: खागा में दर्दनाक सड़क हादसा, कारोबारी के बेटे की ट्रक से कुचलकर मौत, विधायक कृष्णा पासवान ने परिजनों को बंधाया ढांढ़स
फतेहपुर के खागा क्षेत्र में जीटी रोड कैनाल पुल पर मौरंग लदे ट्रक की टक्कर से कारोबारी के पुत्र की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. विधायक कृष्णा पासवान मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों ने नो इंट्री व्यवस्था पर सवाल उठाए.
Fatehpur Khaga News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. जीटी रोड कैनाल पुल पर बाइक सवार कारोबारी के बेटे को पीछे से आए मौरंग लदे ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया.
जीटी रोड कैनाल पुल पर हुआ भीषण हादसा

टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक फुटपाथ की ओर जा गिरी, जबकि युवक सड़क पर गिर गया. ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. कुछ ही पलों में मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.
बक्सा कारोबारी के पुत्र की मौत से मचा हड़कंप
परिवार के अनुसार, वह रोज की तरह शुक्रवार रात दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. हुकुम सिंह की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
समोसा खरीदने के बाद हुआ हादसा, ट्रक चालक फरार
परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, हुकुम सिंह नहर पुल के पास एक दुकान से समोसा खरीदने के लिए रुका था. इसके बाद जैसे ही वह बाइक से पुल की ओर बढ़ा, पीछे से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर नहीं रुका.
वह नगर पंचायत गेट के सामने ट्रक खड़ा कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद से इलाके में ट्रक चालकों की मनमानी को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.
नो इंट्री के बावजूद ट्रकों की आवाजाही पर सवाल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर नो इंट्री लागू है, इसके बावजूद भारी वाहन बेधड़क दौड़ रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जीटी रोड कैनाल पुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.
इसी स्थान पर करीब एक साल पहले एक किशोरी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई थी. बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. लोगों ने मांग की है कि नो इंट्री का सख्ती से पालन कराया जाए और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक लगाई जाए.
विधायक ने पहुंचकर बंधाया ढांढ़स, पुलिस कार्रवाई में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान मौके पर पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
वहीं खागा कोतवाली प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
