Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur Khaga News: खागा में दर्दनाक सड़क हादसा, कारोबारी के बेटे की ट्रक से कुचलकर मौत, विधायक कृष्णा पासवान ने परिजनों को बंधाया ढांढ़स

Fatehpur Khaga News: खागा में दर्दनाक सड़क हादसा, कारोबारी के बेटे की ट्रक से कुचलकर मौत, विधायक कृष्णा पासवान ने परिजनों को बंधाया ढांढ़स
फतेहपुर के खागा में सड़क हादसा, कारोबारी पुत्र की मौत: Image Credit Original Source

फतेहपुर के खागा क्षेत्र में जीटी रोड कैनाल पुल पर मौरंग लदे ट्रक की टक्कर से कारोबारी के पुत्र की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. विधायक कृष्णा पासवान मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों ने नो इंट्री व्यवस्था पर सवाल उठाए.

Fatehpur Khaga News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. जीटी रोड कैनाल पुल पर बाइक सवार कारोबारी के बेटे को पीछे से आए मौरंग लदे ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया.

जीटी रोड कैनाल पुल पर हुआ भीषण हादसा

शुक्रवार रात करीब नौ बजे खागा कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कैनाल पुल पर यह हादसा हुआ. सड़क पर सामान्य यातायात चल रहा था और दुकानें बंद होने का समय था. इसी दौरान एक मौरंग लदा ट्रक तेज रफ्तार में पीछे से आया और बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक फुटपाथ की ओर जा गिरी, जबकि युवक सड़क पर गिर गया. ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. कुछ ही पलों में मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.

बक्सा कारोबारी के पुत्र की मौत से मचा हड़कंप 

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 38 वर्षीय हुकुम सिंह के रूप में हुई है. वह खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव निवासी नरसिंह का पुत्र था. नरसिंह की किशनपुर रोड पर लोहे के बक्सा, अलमारी और बखारी बनाने की दुकान है. हुकुम सिंह अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाता था और अधिकतर दुकान पर ही रहता था.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में दिवाली की रात भड़की आग ! भाजपा नेता के भाई की बस राख में तब्दील, दो वाहन क्षतिग्रस्त

परिवार के अनुसार, वह रोज की तरह शुक्रवार रात दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. हुकुम सिंह की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में सनसनीखेज हादसा ! छत से गिरा 5 वर्षीय मासूम, पेट के आर-पार हुआ सरिया

समोसा खरीदने के बाद हुआ हादसा, ट्रक चालक फरार

परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, हुकुम सिंह नहर पुल के पास एक दुकान से समोसा खरीदने के लिए रुका था. इसके बाद जैसे ही वह बाइक से पुल की ओर बढ़ा, पीछे से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर नहीं रुका.

Read More: फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल

वह नगर पंचायत गेट के सामने ट्रक खड़ा कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद से इलाके में ट्रक चालकों की मनमानी को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.

नो इंट्री के बावजूद ट्रकों की आवाजाही पर सवाल

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर नो इंट्री लागू है, इसके बावजूद भारी वाहन बेधड़क दौड़ रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जीटी रोड कैनाल पुल पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

इसी स्थान पर करीब एक साल पहले एक किशोरी की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई थी. बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. लोगों ने मांग की है कि नो इंट्री का सख्ती से पालन कराया जाए और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक लगाई जाए.

विधायक ने पहुंचकर बंधाया ढांढ़स, पुलिस कार्रवाई में जुटी

हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान मौके पर पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

वहीं खागा कोतवाली प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Latest News

आज का राशिफल 10 जनवरी 2025: शनिवार को इस प्रयोग से खुश होंगे शनि, जानिए सभी राशियों का दैनिक राशिफल आज का राशिफल 10 जनवरी 2025: शनिवार को इस प्रयोग से खुश होंगे शनि, जानिए सभी राशियों का दैनिक राशिफल
शनिवार, 10 जनवरी 2025 का दिन शनि देव के प्रभाव से सभी राशियों के लिए खास रहने वाला है. आज...
Fatehpur Khaga News: खागा में दर्दनाक सड़क हादसा, कारोबारी के बेटे की ट्रक से कुचलकर मौत, विधायक कृष्णा पासवान ने परिजनों को बंधाया ढांढ़स
Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा नेता पति समेत 23 पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा, परिवारिक विवाद ने लिया गंभीर रूप
आज का राशिफल 09 जनवरी 2025: प्रेम संबंधों में मिलेगी सफलता ! विवादों से रहना है दूर, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: साइबर अपराध का गढ़ बनता फतेहपुर, एक साल में करोड़ों की ठगी, पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर
यूपी में प्रापर्टी नियमों में बड़ा बदलाव: परिवार में संपत्ति देने पर सरकार का नया निर्णय, इतने का लगेगा स्टांप शुल्क
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड और घना कोहरा, कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी

Follow Us