Fatehpur Murder News: क्या नशे की लत में की गई थी महेंद्र की हत्या ! सूरज सहित चार संदिग्ध हिरासत में, बंद मकान से मिली थी लाश
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर शहर के पनी मोहल्ले में बंद पड़े मकान से ई-रिक्शा चालक महेंद्र सिंह का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था. गला में एक चाकू घुसा हुआ था. पुलिस ने लल्लू सोनी के बेटे सूरज समेत चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

Fatehpur Murder News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक ई-रिक्शा चालक महेंद्र सिंह की निर्मम हत्या से अभी भी सनसनी फैली हुई है. उसका शव एक बंद मकान से सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ. मृतक के गले में एक चाकू घुसा हुआ पाया गया था.
पुलिस ने इस मामले में सूरज सोनी समेत चार युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि अब तक कोई आधिकारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है.
पनी मोहल्ले के बंद मकान में दुर्गंध से हुआ खुलासा
फतेहपुर (Fatehpur) के सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ले में बीते रविवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब लल्लू सोनी के लंबे समय से बंद पड़े मकान से दुर्गंध आने लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वहां एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव पड़ा था.
शिनाख्त मौहार गांव निवासी और ई-रिक्शा चालक महेंद्र सिंह (50) के रूप में हुई. शव की हालत देखकर लग रहा था कि हत्या 3 से 4 दिन पहले की गई है. गले पर चाकू घुसा पाया गया था.
ससुराल में रह रहा था महेंद्र, चार दिन पहले हुआ था लापता
महेंद्र सिंह मौहार गांव का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से शहर के अहमदगंज कालिकन मोहल्ले में अपने ससुराल में रह रहा था. वह रोज की तरह 14 मई को रिक्शा लेकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. 18 मई को जब शव मिला तो लापता महेंद्र की हत्या की पुष्टि हुई.
लल्लू का बेटा सूरज संदिग्ध, घटना के बाद से गायब
जिस मकान में शव मिला, वह पनी मोहल्ले के लल्लू सोनी का है. उसका बेटा सूरज सोनी घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. सूत्रों की माने तो पुलिस सूरज को इटावा से पकड़ लिया है साथ ही उसके तीन साथियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं मोहल्ले में सूरज के चाल चलन की चर्चा है. जानकार बताते हैं कि वह नशे का आदी है और इस घर में लड़कियों को भी लेकर आता था.
हत्या के पीछे नशे और लूट की आशंका, बेचा गया रिक्शा
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या का कारण नशे की लत और पैसे की जरूरत हो सकती है. बताया जा रहा है कि महेंद्र को बहाने से बुलाकर लल्लू के बंद मकान में ले जाया गया. वहां उसे बंधक बनाकर पीटा गया और फिर चाकू उसके गले में उतार दिया गया. इसके बाद उसका ई-रिक्शा और बैटरी कबाड़ी को बेच दी गई.
पुलिस की जांच जारी, जल्द होगा खुलासा
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने मीडिया को बताया कि हत्या की वजहों की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया जा रहा है.
उन्होंने किसी की भी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. माना जा रहा है कि नशेबाजी आपसी संबंधों के एंगल और आशनाई को लेकर पुलिस जांच कर रही है और संदिग्धों के सीडीआर खंगाल रही है.