Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में बंद घर से मिली लाश ! मंज़र ऐसा कि पुलिस वालों की कांप गई रूह, एक चाकू गर्दन में घुसा था

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक तालाबंद मकान से युवक का सड़ा-गला शव मिला. गर्दन में चाकू घोंपा गया था और चेहरा कीड़े खा चुके थे. दुर्गंध से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

Fatehpur News: फतेहपुर में बंद घर से मिली लाश ! मंज़र ऐसा कि पुलिस वालों की कांप गई रूह, एक चाकू गर्दन में घुसा था
फतेहपुर में तालाबंद घर में मिला हत्यायुक्त शव: Image Yugantar Pravah

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी पनी चौक में एक ताला बंद मकान से युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. मकान से आ रही तेज दुर्गंध की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला, तो अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए.

युवक की गर्दन में चाकू घोंपा गया था और चेहरा कीड़ों ने खा लिया था. शव बुरी तरह से सड़ चुका था और इलाके में इतनी तेज बदबू फैली कि आसपास के लोग दम घुटने की शिकायत करने लगे.

तीन दिन पुराना था शव, गर्दन पर चाकू के गहरे निशान

फतेहपुर (Fatehpur) के सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी पनी चौक मोहल्ले के निवासियों ने रविवार शाम एक घर से तेज दुर्गंध के चलते पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मकान मालिक लल्लू सोनी को बुलाकर चाबी मंगवाई और तहसील प्रशासन की मौजूदगी में दरवाजा खोला, तो भीतर का मंजर बेहद भयावह था.

कमरे के भीतर एक युवक का शव फर्श पर पड़ा था. उसकी गर्दन में चाकू से हमला किया गया था और चेहरा बुरी तरह सड़ चुका था. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए.

Read More: Fatehpur Bulldozer Action: फतेहपुर में गरजा बाबा का बुलडोजर ! ध्वस्त हुआ मदरसा, 24 वर्षों से था संचालित 

पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह (IPS Anoop Kumar Singh) ने बताया कि शव लगभग तीन दिन पुराना लग रहा है और हत्या के कई पहलुओं की जांच की जा रही है. इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में 24 साल बाद इंसाफ की दस्तक ! पांच दोषियों को उम्रकैद, जानिए क्या था मामला

दुर्गंध से बिगड़ी लोगों की तबीयत, दुकानदार छोड़ भागे

जैसे ही मकान का दरवाजा खुला, शव से निकली तीव्र दुर्गंध ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. लगभग तीन सौ मीटर तक लोग नाक ढंककर घरों और दुकानों से बाहर भागते दिखे. कई लोगों की मौके पर ही तबीयत बिगड़ गई, कुछ को उल्टियां तक हो गईं.

Read More: Uttar Pradesh News: निजी प्रैक्टिस करते पकड़े गए दो मेडिकल शिक्षक बर्खास्त, सात डॉक्टर और दो CMO पर कार्रवाई की तलवार

पुलिसकर्मी भी अचानक पीछे हटने को मजबूर हो गए. शव की हालत ऐसी थी कि कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था. फिर किसी प्रकार से शव को कब्जे में लिया गया.

मकान के मालिकाना हक पर संशय, बयान आपस में टकराए

पुलिस को दिए बयान में लल्लू सोनी ने बताया कि उन्होंने यह मकान पड़ोसी जमील अहमद को बेच दिया था और चाबी भी उन्हीं के पास रहती है. वहीं जमील का कहना है कि चाबी अभी भी लल्लू के पास थी. लल्लू ने यह भी बताया कि वह अपने बड़े बेटे आशीष के साथ ज्वालागंज में रह रहे हैं और छोटा बेटा सूरज दिल्ली में है.

लेकिन पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि लल्लू और सूरज पिछले कुछ समय से इसी मकान में रह रहे थे और केवल तीन-चार दिन पहले ही मकान में ताला बंद किया गया था. इस विरोधाभास के चलते पुलिस मकान के स्वामित्व और निवास की सच्चाई भी जांच रही है.

शक की सुई सूरज की ओर, क्या वह भी बन चुका है शिकार?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, लल्लू का छोटा बेटा सूरज अक्सर दोस्तों को बुलाकर घर में पार्टी करता था. आशंका जताई जा रही है कि किसी पार्टी के दौरान ही झगड़ा हुआ और युवक की हत्या कर दी गई.

लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि हत्या के बाद घर में ताला किसने बंद किया? कहीं सूरज खुद भी तो इस वारदात का शिकार नहीं हो गया? फिलहाल सूरज का कोई अता-पता नहीं है, जिससे पुलिस को मामला और पेचीदा लग रहा है.

सीसीटीवी फुटेज से खुल सकता है राज

मकान के सामने और आसपास की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पुलिस इन कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है. इनसे यह पता लगाया जाएगा कि पिछले कुछ दिनों में मकान में कौन-कौन आया और गया. पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज से हत्या के दिन की गतिविधियों की सच्चाई सामने आ सकती है.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हत्या के कारणों, मृतक की पहचान और संभावित आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं. शहर में इस घटना के बाद भय और सनसनी का माहौल है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में बंद घर से मिली लाश ! मंज़र ऐसा कि पुलिस वालों की कांप गई रूह, एक चाकू गर्दन में घुसा था Fatehpur News: फतेहपुर में बंद घर से मिली लाश ! मंज़र ऐसा कि पुलिस वालों की कांप गई रूह, एक चाकू गर्दन में घुसा था
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक तालाबंद मकान से युवक का सड़ा-गला शव मिला. गर्दन में चाकू...
UP PCS Transfer News: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल,18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले ! गाजियाबाद से लेकर चित्रकूट तक बदले अफसर
आज का राशिफल 19 मई 2025: इन जातकों को भविष्य को लेकर हो सकती है चिंता - Today Horoscope In Hindi
Uttar Pradesh News: फतेहपुर सहित 26 जिलों के BSA को शासन से नोटिस ! जानिए क्या है पूरा मामला 
Fatehpur News Today: फतेहपुर में चार मोरंग खदानों पर अवैध खनन ! प्रशासन ने लगाया 53 लाख का जुर्माना, माफियाओं में खलबली 
Fatehpur News: अखरी में फिर भड़की हिंसा ! हत्याकांड के आरोपी की पत्नी-बहू के पहुंचते ही बवाल, 75 लोगों पर FIR
आज का राशिफल 18 मई 2025: भगवान भास्कर के दिन इन राशियों को रहना है सावधान - Today Horoscope In Hindi

Follow Us