Fatehpur News: फतेहपुर में बंद घर से मिली लाश ! मंज़र ऐसा कि पुलिस वालों की कांप गई रूह, एक चाकू गर्दन में घुसा था
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक तालाबंद मकान से युवक का सड़ा-गला शव मिला. गर्दन में चाकू घोंपा गया था और चेहरा कीड़े खा चुके थे. दुर्गंध से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी पनी चौक में एक ताला बंद मकान से युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. मकान से आ रही तेज दुर्गंध की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला, तो अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए.
युवक की गर्दन में चाकू घोंपा गया था और चेहरा कीड़ों ने खा लिया था. शव बुरी तरह से सड़ चुका था और इलाके में इतनी तेज बदबू फैली कि आसपास के लोग दम घुटने की शिकायत करने लगे.
तीन दिन पुराना था शव, गर्दन पर चाकू के गहरे निशान
फतेहपुर (Fatehpur) के सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी पनी चौक मोहल्ले के निवासियों ने रविवार शाम एक घर से तेज दुर्गंध के चलते पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मकान मालिक लल्लू सोनी को बुलाकर चाबी मंगवाई और तहसील प्रशासन की मौजूदगी में दरवाजा खोला, तो भीतर का मंजर बेहद भयावह था.
कमरे के भीतर एक युवक का शव फर्श पर पड़ा था. उसकी गर्दन में चाकू से हमला किया गया था और चेहरा बुरी तरह सड़ चुका था. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए.
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह (IPS Anoop Kumar Singh) ने बताया कि शव लगभग तीन दिन पुराना लग रहा है और हत्या के कई पहलुओं की जांच की जा रही है. इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
दुर्गंध से बिगड़ी लोगों की तबीयत, दुकानदार छोड़ भागे
जैसे ही मकान का दरवाजा खुला, शव से निकली तीव्र दुर्गंध ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. लगभग तीन सौ मीटर तक लोग नाक ढंककर घरों और दुकानों से बाहर भागते दिखे. कई लोगों की मौके पर ही तबीयत बिगड़ गई, कुछ को उल्टियां तक हो गईं.
पुलिसकर्मी भी अचानक पीछे हटने को मजबूर हो गए. शव की हालत ऐसी थी कि कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था. फिर किसी प्रकार से शव को कब्जे में लिया गया.
मकान के मालिकाना हक पर संशय, बयान आपस में टकराए
पुलिस को दिए बयान में लल्लू सोनी ने बताया कि उन्होंने यह मकान पड़ोसी जमील अहमद को बेच दिया था और चाबी भी उन्हीं के पास रहती है. वहीं जमील का कहना है कि चाबी अभी भी लल्लू के पास थी. लल्लू ने यह भी बताया कि वह अपने बड़े बेटे आशीष के साथ ज्वालागंज में रह रहे हैं और छोटा बेटा सूरज दिल्ली में है.
लेकिन पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि लल्लू और सूरज पिछले कुछ समय से इसी मकान में रह रहे थे और केवल तीन-चार दिन पहले ही मकान में ताला बंद किया गया था. इस विरोधाभास के चलते पुलिस मकान के स्वामित्व और निवास की सच्चाई भी जांच रही है.
शक की सुई सूरज की ओर, क्या वह भी बन चुका है शिकार?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, लल्लू का छोटा बेटा सूरज अक्सर दोस्तों को बुलाकर घर में पार्टी करता था. आशंका जताई जा रही है कि किसी पार्टी के दौरान ही झगड़ा हुआ और युवक की हत्या कर दी गई.
लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि हत्या के बाद घर में ताला किसने बंद किया? कहीं सूरज खुद भी तो इस वारदात का शिकार नहीं हो गया? फिलहाल सूरज का कोई अता-पता नहीं है, जिससे पुलिस को मामला और पेचीदा लग रहा है.
सीसीटीवी फुटेज से खुल सकता है राज
मकान के सामने और आसपास की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पुलिस इन कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है. इनसे यह पता लगाया जाएगा कि पिछले कुछ दिनों में मकान में कौन-कौन आया और गया. पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज से हत्या के दिन की गतिविधियों की सच्चाई सामने आ सकती है.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हत्या के कारणों, मृतक की पहचान और संभावित आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं. शहर में इस घटना के बाद भय और सनसनी का माहौल है.