Fatehpur News: फतेहपुर में रिटायर्ड फौजी के इंजीनियर बेटे ने घर में घुसी गाय को काट डाला ! फैला तनाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में एक रिटायर्ड फौजी के इंजीनियर बेटे ने मानसिक असंतुलन के चलते घर में घुसी गाय को काट डाला. घटना के बाद मोहल्ले में तनाव फैल गया. बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर के अशोक नगर मोहल्ले में बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक पढ़े-लिखे इंजीनियर युवक ने अपने घर में घुसी गाय को धारदार हथियार से काट डाला. युवक रोहन, जो IIT मद्रास से शिक्षा प्राप्त कर चुका है, मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है. घटना के बाद मोहल्ले में हंगामा मच गया और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
घर में घुसी गाय तो आगबबूला हो गया इंजिनियर, बांके से काट डाला
जिले के राधानगर थाना (Radha Nagar) क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े आठ बजे अशोक नगर में रहने वाले रिटायर्ड सूबेदार मेजर मोहन निषाद के घर में एक गाय घुस गई. तभी उनका बेटा रोहन, जो इंजीनियर है और कभी IIT मद्रास से पढ़ाई कर चुका है.
अचानक बांका लेकर गाय पर टूट पड़ा और उसे काट डाला. मोहल्ले वालों ने बताया कि रोहन हाथ में बांका लहराते हुए चिल्ला रहा था "कोई पास आया तो उसे भी काट डालूंगा." इस दृश्य को देखकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई.
डायल 112 पर सूचना, मौके पर पहुंचे बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ता
आक्रोश बढ़ने लगा तो पुलिस को तत्काल हरकत में आना पड़ा. कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया.
पुलिस की गिरफ्त में युवक, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
पुलिस ने रोहन को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. इसी दौरान मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपी का परिवार नाले पर अवैध कब्जा किए हुए है. भारी विरोध और भीड़ के गुस्से को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर बुलडोजर बुलाया और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि माहौल नियंत्रित रखा जा सके.
अमेरिका से नौकरी छोड़ आया था युवक, बिगड़ चुकी है दिमागी हालात
रोहन के पिता मोहन निषाद ने बताया कि उनका बेटा इंजीनियर है और उसे अमेरिका की एक एयरोस्पेस कंपनी में 18 लाख रुपए की नौकरी मिली थी, लेकिन मानसिक स्थिति खराब होने के चलते उसने नौकरी छोड़ दी और वापस लौट आया. पिता के अनुसार बेटे का इलाज जारी है और उसी मानसिक अस्थिरता के कारण उसने गाय पर हमला कर दिया.
अफसरों ने संभाली कमान, स्थिति अब सामान्य
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री, सीओ थरियांव वीर सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों को समझाया और शांति बनाए रखने की अपील की.
पुलिस ने पुष्टि की कि आरोपी इंजीनियर युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. सीओ वीर सिंह ने बताया कि पूरा परिवार पढ़ा लिखा है और अच्छे पदों पर है लेकिन युवक की मानसिक स्थिति खराब होने के चलते उसने ये कदम उठाया है. आरोप को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्षेत्र में अब स्थिति सामान्य है.