Fatehpur News: फतेहपुर में ओवरलोड डंपर की चपेट में आई मां-बेटी ! ढाई साल के मासूम के सामने बिखरी जिंदगी
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में करसवा गांव के पास शनिवार सुबह एक ओवरलोड डंपर ने खेत की ओर जा रही मां-बेटी को रौंद दिया. हादसे में बेटी की मौके पर मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल है. गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाया. मामला गाजीपुर थाना (Ghazipur Thana) क्षेत्र का है.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में बहुआ-गाजीपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ओवरलोड डंपर की चपेट में आकर एक विवाहित महिला की मौके पर मौत हो गई और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल उठने लगे हैं.
खेत की ओर जा रही थी मां-बेटी, डंपर ने रौंदा
शनिवार सुबह करीब 8 बजे करसवा गांव की विद्या देवी (65 वर्ष) अपनी विवाहित बेटी प्रीती (28 वर्ष) के साथ खेतों की ओर मूंग तोड़ने जा रही थीं. जैसे ही दोनों गांव के बाहर पहुंचीं, अचानक एक गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर खेत की ओर मुड़ गया और मां-बेटी को रौंदता हुआ पलट गया.
प्रीती डंपर के पहियों के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मां विद्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ढाई साल का मासूम बिलखता रहा, परिवार में मचा कोहराम
प्रीती की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. उसका ढाई साल का बेटा मां को खोजता रहा और बेसुध पड़ी दादी से लिपटकर रोता रहा. गांव में हर आंख नम हो गई. हादसे के समय प्रीती का पति काम पर गया हुआ था और सूचना मिलते ही वह बदहवास हालात में मौके पर पहुंचा. मृतका के ससुराल और मायके दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है.
गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम, हेमलता ने किया विरोध
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने शव को बहुआ-गाजीपुर हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की प्रदेश अध्यक्ष हेमलता पटेल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचीं और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उन्होंने आरोप लगाया कि ओवरलोड डंपर और ट्रक टोल टैक्स बचाने के लिए लिंक रोड का इस्तेमाल करते हैं जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. हेमलता कहती हैं कि कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है. अगर सुधार नहीं होगा तो बड़ा आंदोलन होगा.
जेब भरने के चक्कर में हो रहे हादसे, ग्रामीणों का आरोप
घटना को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा सिर्फ प्रशासन पर नहीं, बल्कि गाजीपुर थाना (Ghazipur Thana) पुलिस पर भी फूटा. लोगों का आरोप है कि कई बार डंपरों की ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार की शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने न तो कार्रवाई की और न ही चेकिंग की.
ग्रामीणों ने कहा कि हादसा थाने से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हुआ, फिर भी पुलिस की पेट्रोलिंग कभी नजर नहीं आती. लोगों का आरोप है कि पुलिस अपनी जेब भरने के चलते कठोर कदम नहीं उठा रही हैं जिसके चलते हादसे हो रहे हैं.
जिला प्रशासन की लापरवाही पर भड़के विहिप नेता
विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि प्रशासन को कई बार चेताया गया कि हैवी वाहन लिंक रोड से न गुजरें लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "अंधे कानून को अब चश्मे की ज़रूरत है" सवाल उठाया गया कि जब हाईवे मौजूद है तो ओवरलोड ट्रक और डंपर लिंक रोड से क्यों गुजरते हैं?
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, यातायात बहाल
घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी प्रमोद मौर्य ने मीडिया को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि स्थिति अब सामान्य है और यातायात बहाल कर दिया गया है. हालांकि डंपर चालक मौके से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.