Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

फतेहपुर में डेंगू विस्फोट: जरारा-ईशेपुर में बीमारी बेकाबू, लापरवाह स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल

फतेहपुर में डेंगू विस्फोट: जरारा-ईशेपुर में बीमारी बेकाबू, लापरवाह स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल
फतेहपुर के जरारा गांव में एक साथ 16 लोगों को हुआ डेंगू कई बीमार (गांव में निरीक्षण करते सीएमओ राजीव नयन गिरी और कैंप लगाए डॉक्टर दाएं): Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले के देवमई ब्लॉक के जरारा और ईशेपुर गांवों में डेंगू तेजी से फैल रहा है. मात्र तीन दिनों में जरारा गांव के 16 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि सौ से ज्यादा ग्रामीण बुखार से तड़प रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और कागजों में चले खेल की वजह से गांवों की हालत बिगड़ी है.

Dengue Fever In Fatehpur: यूपी का फतेहपुर जिला इस समय डेंगू के प्रकोप से जूझ रहा है. देवमई ब्लॉक के जरारा और ईशेपुर गांवों में बीमारी ने पैर पसार लिए हैं. हालात यह हैं कि हर घर में लोग बुखार से कराह रहे हैं. रिपोर्ट बताती है कि तीन दिनों में जरारा गांव के 16 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं, जबकि ईशेपुर में भी कई संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते कदम नहीं उठाए, जबकि कागजों में सब कुछ ठीक-ठाक दिखाने का खेल चलता रहा.

जरारा गांव में डेंगू की बाढ़, हर घर में बीमार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जरारा गांव में 20 से 22 अगस्त के बीच लगातार नए मरीज सामने आए. पीएचसी देवमई की रिपोर्ट में 16 लोगों के डेंगू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. गांव में हर घर में कोई न कोई बुखार से तड़प रहा है. बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग तक बीमारी की चपेट में हैं. इसके बावजूद विभाग की तैयारी सिर्फ कागजों तक सीमित दिख रही है. फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव अब शुरू किया गया है, जबकि गांव पिछले पंद्रह दिन से बुखार की चपेट में था.

ईशेपुर में भी संक्रामक बुखार, डेंगू का डर बरकरार

जरारा के साथ ईशेपुर गांव में भी डेंगू का खतरा मंडरा रहा है. मेडिकल कैंप में कई लोग बुखार, खांसी और सिरदर्द से पीड़ित मिले. पांच संदिग्धों का डेंगू टेस्ट निगेटिव आया, लेकिन मलेरिया और वायरल के मरीजों की भरमार है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने दौरा किया, पर ग्रामीणों का कहना है कि यह सब दिखावे भर के लिए है. असली कार्रवाई बीमारी फैलने के बाद ही शुरू की गई, जो विभाग की ढिलाई को उजागर करती है.

ग्रामीणों का आरोप: विभाग सोता रहा, बीमारी फैलती रही

गांव वालों का गुस्सा साफ दिखा. उन्होंने कहा कि पंद्रह दिनों से लगातार लोग बीमार हो रहे थे. देवमई पीएचसी में शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. “जब हर घर में बुखार फैला और हालात बिगड़े, तब स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी,” ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा. यह वही विभाग है जो कागजों में हर बार अभियान चलाने का दावा करता है लेकिन जमीनी हकीकत में स्थिति उलट होती है.

Read More: School Merger In UP: फतेहपुर में स्कूल मर्जर के खिलाफ फूटा गुस्सा ! ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बनाकर किया प्रदर्शन, मचा हड़कंप

कागजों पर चलता खेल, गांवों की हालत बर्बाद

गांव में बीमारी फैलने का मुख्य कारण गंदगी और जलभराव है. जांच में सामने आया कि लगभग 30 फीसदी घरों की छतों और आंगनों में तिरपाल, टायर और ड्रम में पानी भरा मिला. इन्हीं में मच्छर पनप रहे थे. सवाल यह उठता है कि जब विभाग हर साल "स्वच्छता अभियान", "फॉगिंग अभियान" और "एंटी-लार्वा छिड़काव" के नाम पर लाखों रुपये खर्च करता है, तो गांवों की ऐसी हालत क्यों है? ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादातर काम कागजों में पूरे दिखा दिए जाते हैं, जमीनी हकीकत नजरअंदाज कर दी जाती है.

Read More: Fatehpur News Today: फतेहपुर जेल में गांजा सप्लाई करते रंगेहाथ पकड़ा गया कांस्टेबल ! सीसीटीवी में कैद, हुआ सस्पेंड

हाई रिस्क एरिया घोषित, अब जागा विभाग

जब हालात बिगड़े और मीडिया में खबरें आईं, तब विभाग हरकत में आया. जरारा और ईशेपुर को हाई रिस्क एरिया घोषित कर लगातार मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं. जांच और दवाइयों का वितरण हो रहा है. एसीएमओ डॉ. इस्तियाक ने कहा कि मरीजों को जरूरत पड़ने पर पीएचसी और सीएचसी रेफर किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण पूछ रहे हैं कि क्या विभाग का काम सिर्फ बीमारी फैलने के बाद कार्रवाई करना है? अगर समय रहते कदम उठाए जाते तो आज गांवों की हालत इतनी भयावह नहीं होती.

Read More: Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला 

Latest News

फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल
Fatehpur News: फतेहपुर जिले में सरकार की तबादला नीति के तहत लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात ग्राम...
UP Teacher News: टीईटी और पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की बड़ी तैयारी ! इस तारीख को दिल्ली का होगा घेराव
13 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मकर वालों पर बरसेगी किस्मत ! सिंह राशि को मिलेगा अचानक धन लाभ, जानिए दैनिक भाग्यफल
Uttar Pradesh: फतेहपुर में पत्नी को गोली मारकर खुद की आत्महत्या ! तीन बेटियों की जिंदगी में अंधेरा, मचा हड़कंप
Fatehpur News: फतेहपुर में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर शिकंजा, 13 गिरफ्तार ! कई जगहों पर छापेमारी से मचा हड़कंप
आज किस पर बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा? जानिए 12 अक्टूबर 2025 का राशिफल ! धन, प्रेम और भाग्य का पूरा हाल
Fatehpur News: कांग्रेसियों को रोक भाजपा ने की आर्थिक सहायता ! जिले में पहुंचे सूबे के दो मंत्री

Follow Us