Uttar Pradesh News: फतेहपुर सहित प्रदेश की 14 लखपति दीदियां लाल किले में सम्मानित, आत्मनिर्भर महिलाओं की हुई सराहना

Fatehpur News In Hindi
स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली के लाल किले पर आयोजित भव्य ध्वजारोहण समारोह में उत्तर प्रदेश की 14 "लखपति दीदियां" विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इनमें फतेहपुर जनपद की दो महिलाएं कांति देवी और लक्ष्मी देवी भी शामिल थीं, जिन्होंने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी जिंदगी बदली और आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की.
Uttar Pradesh Lakhpati Didi: 15 अगस्त के अवसर पर जब देशभक्ति का रंग पूरे देश में छाया था, उस समय उत्तर प्रदेश की मेहनती और आत्मनिर्भर महिलाएं भी लाल किले के गवाह बनीं. इस वर्ष ध्वजारोहण समारोह में फतेहपुर समेत प्रदेश की 14 "लखपति दीदियों" को आमंत्रित किया गया, जिनकी कहानी गांव-गांव की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है. फतेहपुर (Fatehpur) की कांति देवी और लक्ष्मी देवी की मेहनत और संघर्ष की गाथा अब राष्ट्रीय पहचान बन चुकी है.
फतेहपुर की कांति देवी और लक्ष्मी देवी बनीं मिसाल


लेकिन जब वे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ीं और स्वयं सहायता समूह का हिस्सा बनीं, तब उनकी जिंदगी ने करवट ली. कांति देवी तेलियानी ब्लॉक के भगवंतपुर गांव से हैं, जबकि लक्ष्मी देवी असोथर ब्लॉक के बघेरन डेरा मजरे कोर्राकनक की रहने वाली हैं. इन दोनों महिलाओं ने दुग्ध पालन के जरिए न सिर्फ अपनी आय बढ़ाई, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी रोजगार और प्रेरणा का जरिया बनीं.
लाल किले पर मिला सम्मान, जीवनभर याद रहेगा क्षण
उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि पूरे फतेहपुर (Fatehpur) जिले और सभी महिलाओं का है जो आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं. उनका मानना है कि यह क्षण उनके जीवनभर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रहेगा.
उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक प्रतिनिधित्व
इस बार ध्वजारोहण समारोह में देशभर से करीब 700 महिलाएं शामिल हुईं, लेकिन इनमें सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश से थी. प्रदेश की 14 "लखपति दीदियों" ने लाल किले पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और यह दिखा दिया कि ग्रामीण भारत में महिलाओं की शक्ति कितनी प्रबल है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने भी इन महिलाओं की यात्रा और ठहरने की पूरी व्यवस्था की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद इस कार्यक्रम पर नजर रखी, वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ से इन सभी महिलाओं को रवाना किया था.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया स्वागत
इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष रूप से इन लखपति दीदियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों ने गांव की महिलाओं को नई पहचान दी है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है.
शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि ये महिलाएं अब सिर्फ अपने परिवार की नहीं बल्कि समाज और देश की भी प्रेरणा हैं. रक्षा मंत्रालय ने सभी महिलाओं के ठहरने और भोजन की विशेष व्यवस्था की, जिससे यह कार्यक्रम और भी यादगार बन गया.
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम
लाल किले पर सम्मानित हुईं उत्तर प्रदेश की "लखपति दीदियां" इस बात का प्रमाण हैं कि सही दिशा और प्रयास से महिलाएं हर मुश्किल को पार कर सकती हैं. कांति देवी और लक्ष्मी देवी की तरह हजारों महिलाएं अब अपने गांवों में स्वरोजगार कर रही हैं और दूसरों को भी जोड़ रही हैं.
यह पहल न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही है बल्कि "आत्मनिर्भर भारत" के सपने को भी साकार कर रही है. इन महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि अवसर और आत्मविश्वास मिलने पर गांव की बेटियां और बहुएं किसी से कम नहीं.