Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Uttar Pradesh News: फतेहपुर सहित प्रदेश की 14 लखपति दीदियां लाल किले में सम्मानित, आत्मनिर्भर महिलाओं की हुई सराहना

Uttar Pradesh News: फतेहपुर सहित प्रदेश की 14 लखपति दीदियां लाल किले में सम्मानित, आत्मनिर्भर महिलाओं की हुई सराहना
स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुईं फतेहपुर की दीदियां (बाएं लक्ष्मी देवी दाएं कांति देवी शिवराज सिंह चौहान के साथ)

Fatehpur News In Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली के लाल किले पर आयोजित भव्य ध्वजारोहण समारोह में उत्तर प्रदेश की 14 "लखपति दीदियां" विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इनमें फतेहपुर जनपद की दो महिलाएं कांति देवी और लक्ष्मी देवी भी शामिल थीं, जिन्होंने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी जिंदगी बदली और आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की.

Uttar Pradesh Lakhpati Didi: 15 अगस्त के अवसर पर जब देशभक्ति का रंग पूरे देश में छाया था, उस समय उत्तर प्रदेश की मेहनती और आत्मनिर्भर महिलाएं भी लाल किले के गवाह बनीं. इस वर्ष ध्वजारोहण समारोह में फतेहपुर समेत प्रदेश की 14 "लखपति दीदियों" को आमंत्रित किया गया, जिनकी कहानी गांव-गांव की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है. फतेहपुर (Fatehpur) की कांति देवी और लक्ष्मी देवी की मेहनत और संघर्ष की गाथा अब राष्ट्रीय पहचान बन चुकी है.

फतेहपुर की कांति देवी और लक्ष्मी देवी बनीं मिसाल

फतेहपुर (Fatehpur) जिले की दो ग्रामीण महिलाएं कांति देवी और लक्ष्मी देवी कभी आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं. परिवार की जिम्मेदारियों और सीमित साधनों के कारण उन्हें अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

fatehpur_lakhpati_didiya_news
आजीविका मिशन से जुड़कर आत्मनिर्भर बनी महिलाएं (बाएं लक्ष्मी देवी दाएं कांति देवी): Image Yugantar Pravah

लेकिन जब वे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ीं और स्वयं सहायता समूह का हिस्सा बनीं, तब उनकी जिंदगी ने करवट ली. कांति देवी तेलियानी ब्लॉक के भगवंतपुर गांव से हैं, जबकि लक्ष्मी देवी असोथर ब्लॉक के बघेरन डेरा मजरे कोर्राकनक की रहने वाली हैं. इन दोनों महिलाओं ने दुग्ध पालन के जरिए न सिर्फ अपनी आय बढ़ाई, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी रोजगार और प्रेरणा का जरिया बनीं.

लाल किले पर मिला सम्मान, जीवनभर याद रहेगा क्षण

स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर लाल किले पर विशेष अतिथि बनकर शामिल होना किसी भी ग्रामीण महिला के लिए गर्व का क्षण होता है. कांति देवी और लक्ष्मी देवी ने जब तिरंगे को लहराते देखा और हजारों की भीड़ के बीच प्रधानमंत्री का संबोधन सुना, तो उनकी आंखों में खुशी और गर्व के आंसू छलक आए.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में अचानक भरभरा कर गिरा मकान ! एक की मौत चार घायल, ऐसे हुई घटाना

उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि पूरे फतेहपुर (Fatehpur) जिले और सभी महिलाओं का है जो आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं. उनका मानना है कि यह क्षण उनके जीवनभर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रहेगा.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक प्रतिनिधित्व

इस बार ध्वजारोहण समारोह में देशभर से करीब 700 महिलाएं शामिल हुईं, लेकिन इनमें सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश से थी. प्रदेश की 14 "लखपति दीदियों" ने लाल किले पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और यह दिखा दिया कि ग्रामीण भारत में महिलाओं की शक्ति कितनी प्रबल है.

Read More: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत सैकड़ों कांग्रेसी हाउस अरेस्ट, वाराणसी दौरे से पहले सियासत गरमाई

keshav_maurya_on_lakhpati_didiya

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने भी इन महिलाओं की यात्रा और ठहरने की पूरी व्यवस्था की थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद इस कार्यक्रम पर नजर रखी, वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ से इन सभी महिलाओं को रवाना किया था.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया स्वागत

इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष रूप से इन लखपति दीदियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों ने गांव की महिलाओं को नई पहचान दी है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है.

laxmi_fatehpur_on_red_fort

शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि ये महिलाएं अब सिर्फ अपने परिवार की नहीं बल्कि समाज और देश की भी प्रेरणा हैं. रक्षा मंत्रालय ने सभी महिलाओं के ठहरने और भोजन की विशेष व्यवस्था की, जिससे यह कार्यक्रम और भी यादगार बन गया.

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम

लाल किले पर सम्मानित हुईं उत्तर प्रदेश की "लखपति दीदियां" इस बात का प्रमाण हैं कि सही दिशा और प्रयास से महिलाएं हर मुश्किल को पार कर सकती हैं. कांति देवी और लक्ष्मी देवी की तरह हजारों महिलाएं अब अपने गांवों में स्वरोजगार कर रही हैं और दूसरों को भी जोड़ रही हैं.

यह पहल न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही है बल्कि "आत्मनिर्भर भारत" के सपने को भी साकार कर रही है. इन महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि अवसर और आत्मविश्वास मिलने पर गांव की बेटियां और बहुएं किसी से कम नहीं.

Latest News

Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़ Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बनरसी गांव में उस समय हलचल मच गई जब मजिस्ट्रेट दुल्हन तारा शुक्ला अपने...
Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग
Fatehpur News: सरकारी लाभ पाने के लिए 308 शादीशुदा जोड़ों ने कर दिया आवेदन ! ऐसे खुली पोल तो मचा हड़कंप
साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर क्यों गरमाई सियासत ! क्या सजेगा प्रदेश का ताज, नड्डा से मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा
आज का राशिफल 05 दिसंबर 2025: किस्मत किस होगी मेहरबान और किसे रहना होगा सावधान, पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल
कौन हैं 19 साल के महेश रेखे जिन्होंने 200 साल बाद पूरा किया दुर्लभ अखंड दण्डकर्म पारायणम् ! मोदी-योगी ने की तारीफ
Uttar Pradesh: कौन पाएगा पेंशन किसे नहीं मिलेगी ! योगी सरकार ने बनाया कड़ा कानून, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल

Follow Us