Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला 

Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला 
फतेहपुर का असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में असनी गंगा पुल पहले ही बंद है और अब चौफेरवा पुलिया भी टूट गई है, जिससे लखनऊ (Lucknow) जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं. एनएचएआई ने वैकल्पिक मार्ग बनाने से इनकार कर दिया है, और रोडवेज विभाग ने 17 किमी की दूरी बढ़ने के चलते लखनऊ रूट का किराया 22 रुपये बढ़ा दिया है.

Fatehpur Asani Bridge News: यूपी के फतेहपुर जिले में लोगों के लिए लखनऊ जाना अब पहले से कहीं ज़्यादा मुश्किल हो गया है. असनी गंगा पुल पहले से बंद है और अब शहर से महज़ 3 किलोमीटर दूर चौफेरवा पुलिया भी टूट गई है. एनएचएआई द्वारा वैकल्पिक रास्ता न दिए जाने से लोग लंबा रास्ता तय करने को मजबूर हैं. इसके चलते रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है. साथ ही क्षेत्रीय लोगों के आवागमन पर बड़ा असर पड़ रहा है.

चौफेरवा पुलिया के टूटने चरमराई व्यवस्था

चौफेरवा नहर पुलिया 4 जुलाई को अचानक क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद एनएचएआई ने इस मार्ग से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी. पुलिया के क्षतिग्रस्त होते ही निर्माण कार्य शुरू तो हो गया, लेकिन बिना वैकल्पिक मार्ग तैयार किए.

प्रशासन द्वारा एनएचएआई (NHAI) से वैकल्पिक रास्ता बनाने की बात की गई थी, लेकिन प्राधिकरण ने तकनीकी कारणों का हवाला देकर मना कर दिया. नतीजा यह है कि अब फतेहपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को लंबे रास्ते से जाना पड़ रहा है.

डीएम ने कहा वैकल्पिक मार्ग, एनएचएआई ने ठुकराया प्रस्ताव

चौफेरवा पुलिया बंद होने के बाद स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. डीएम ने पुलिया के पास हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने का भरोसा दिलाया, लेकिन एनएचएआई ने तकनीकी अड़चनों का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए.

Read More: फतेहपुर की PHC भिटौरा में घमासान: MOIC डॉ. राघवेंद्र सिंह पर ANM और ARO प्रियंका यादव ने लगाए गंभीर आरोप

हालांकि एक कच्चा रास्ता तैयार किया गया है जिससे केवल दोपहिया वाहन और पैदल यात्री निकल सकते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में यह भी काम का नहीं रहेगा. ऐसे में लोगों को मजबूरी में भिटौरा चंदीपुर होते हुए सातमील पहुंचकर डलमऊ की राह पकड़नी पड़ रही है. वहीं भारी वाहनों को चौडगरा से बक्कर होते हुए भेजा जा रहा है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा

असनी पुल छह महीने के लिए बंद, लोग ई-रिक्शा से पार कर रहे गंगा

असनी (Asani) का गंगा पुल पहले से ही छह महीने के लिए बंद किया जा चुका है. हालांकि अभी तक पुल की मरम्मत शुरू नहीं हो सकी है. एनएचएआई ने इसकी मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन काम कब शुरू होगा इसकी कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में तीन दशक का संघर्ष खत्म ! गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग पर फर्राटा भरेंगे वाहन, 90 करोड़ हुए खर्च

स्थानीय लोग किसी तरह ई-रिक्शा और बाइक के सहारे गंगा पार कर गेंगासो पहुंच रहे हैं. यह तरीका जोखिम भरा है लेकिन विकल्पों के अभाव में लोगों को इसी रास्ते से जाना पड़ रहा है.

रोडवेज ने 22 रुपये बढ़ाया किराया, 16 जुलाई से लागू 

असनी पुल के बंद होने के चलते रोडवेज को लखनऊ रूट की बसों को डलमऊ गंगा पुल की ओर डायवर्ट करना पड़ रहा है. सोमवार को हुए रूट सर्वे में दूरी में 17 किलोमीटर की बढ़ोत्तरी सामने आई, जिसके चलते विभाग ने प्रति किलोमीटर 1.30 रुपये की दर से किराए में 22 रुपये की बढ़ोतरी की सिफारिश की.

यह नया किराया 16 जुलाई से लागू होगा. एआरएम सत्यप्रकाश ने बताया कि फिलहाल फतेहपुर डिपो से लखनऊ के लिए 32 बसें चलाई जा रही हैं और सभी को लंबा चक्कर लगाकर भेजा जा रहा है. 

अगस्त के पहले सप्ताह तक चालू होगी चौफेरवा पुलिया

एनएचएआई ने जानकारी दी है कि चौफेरवा पुलिया का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे अगस्त के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा. पुलिया के चालू होते ही लखनऊ रूट की दूरी लगभग 5 किलोमीटर कम हो जाएगी और डलमऊ पुल की निर्भरता भी घटेगी.

रोडवेज के अनुसार इससे दूरी 12 किमी बचेगी और किराया लगभग 6.50 रुपये कम हो सकता है. फिलहाल प्रशासन और विभाग दोनों ही यात्रियों को केवल इंतजार की सलाह दे रहे हैं, जबकि जनता को रोज़ाना परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के बैनर रातों-रात फाड़े गए ! कार्यकर्ताओं में रोष, जारी हुई नोटिस Fatehpur News: फतेहपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष के बैनर रातों-रात फाड़े गए ! कार्यकर्ताओं में रोष, जारी हुई नोटिस
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव के स्वागत में लगाए गए बैनर रातों-रात फाड़े जाने से...
आज का राशिफल 08 दिसंबर 2025: भोले बाबा की कृपा से बनेंगे बिगड़ेंगे काम ! कुछ लोगों को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का हाल
राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई
कानपुर-उन्नाव से सीधे लखनऊ जाना हुआ मुश्किल: एक महीने रहेगा रूट डाइवर्जन, जानिए कैसे जाएंगे गंतव्य तक
Raebareli News: विश्व मानवाधिकार दिवस पर कई दिग्गज होंगे एक साथ ! जजों, अफसरों की मौजूदगी में होगा भव्य सम्मान समारोह
07 December 2025 Rashifal: किस्मत आज करवाएगी बड़ा चमत्कार, कई राशियों की लाइफ का टर्निंग पॉइंट शुरू
Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़

Follow Us