Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला 

Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला 
फतेहपुर का असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में असनी गंगा पुल पहले ही बंद है और अब चौफेरवा पुलिया भी टूट गई है, जिससे लखनऊ (Lucknow) जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं. एनएचएआई ने वैकल्पिक मार्ग बनाने से इनकार कर दिया है, और रोडवेज विभाग ने 17 किमी की दूरी बढ़ने के चलते लखनऊ रूट का किराया 22 रुपये बढ़ा दिया है.

Fatehpur Asani Bridge News: यूपी के फतेहपुर जिले में लोगों के लिए लखनऊ जाना अब पहले से कहीं ज़्यादा मुश्किल हो गया है. असनी गंगा पुल पहले से बंद है और अब शहर से महज़ 3 किलोमीटर दूर चौफेरवा पुलिया भी टूट गई है. एनएचएआई द्वारा वैकल्पिक रास्ता न दिए जाने से लोग लंबा रास्ता तय करने को मजबूर हैं. इसके चलते रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है. साथ ही क्षेत्रीय लोगों के आवागमन पर बड़ा असर पड़ रहा है.

चौफेरवा पुलिया के टूटने चरमराई व्यवस्था

चौफेरवा नहर पुलिया 4 जुलाई को अचानक क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद एनएचएआई ने इस मार्ग से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी. पुलिया के क्षतिग्रस्त होते ही निर्माण कार्य शुरू तो हो गया, लेकिन बिना वैकल्पिक मार्ग तैयार किए.

प्रशासन द्वारा एनएचएआई (NHAI) से वैकल्पिक रास्ता बनाने की बात की गई थी, लेकिन प्राधिकरण ने तकनीकी कारणों का हवाला देकर मना कर दिया. नतीजा यह है कि अब फतेहपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को लंबे रास्ते से जाना पड़ रहा है.

डीएम ने कहा वैकल्पिक मार्ग, एनएचएआई ने ठुकराया प्रस्ताव

चौफेरवा पुलिया बंद होने के बाद स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. डीएम ने पुलिया के पास हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने का भरोसा दिलाया, लेकिन एनएचएआई ने तकनीकी अड़चनों का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए.

Read More: Fatehpur Arish Murder Case: फतेहपुर में छात्र आरिश की हत्या ! बुलडोजर की कार्रवाई पर अड़े रहे सैकड़ों लोग, स्कूल से निकलते हुए थी घटना

हालांकि एक कच्चा रास्ता तैयार किया गया है जिससे केवल दोपहिया वाहन और पैदल यात्री निकल सकते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में यह भी काम का नहीं रहेगा. ऐसे में लोगों को मजबूरी में भिटौरा चंदीपुर होते हुए सातमील पहुंचकर डलमऊ की राह पकड़नी पड़ रही है. वहीं भारी वाहनों को चौडगरा से बक्कर होते हुए भेजा जा रहा है.

Read More: यूपी में इस योजना के तहत मिलेगा मुफ्त Bijli कनेक्शन ! नहीं देना होगा UPPCL को Bill, जानिए Yogi सरकार का प्लान

असनी पुल छह महीने के लिए बंद, लोग ई-रिक्शा से पार कर रहे गंगा

असनी (Asani) का गंगा पुल पहले से ही छह महीने के लिए बंद किया जा चुका है. हालांकि अभी तक पुल की मरम्मत शुरू नहीं हो सकी है. एनएचएआई ने इसकी मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन काम कब शुरू होगा इसकी कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं है.

Read More: Cyber Crime In UP: फतेहपुर में साइबर हैकर्स का कहर ! व्हाट्सएप हैक कर भेज रहे फर्जी APK फाइलें, पीएम किसान और ऑफर के नाम पर हो रही ठगी

स्थानीय लोग किसी तरह ई-रिक्शा और बाइक के सहारे गंगा पार कर गेंगासो पहुंच रहे हैं. यह तरीका जोखिम भरा है लेकिन विकल्पों के अभाव में लोगों को इसी रास्ते से जाना पड़ रहा है.

रोडवेज ने 22 रुपये बढ़ाया किराया, 16 जुलाई से लागू 

असनी पुल के बंद होने के चलते रोडवेज को लखनऊ रूट की बसों को डलमऊ गंगा पुल की ओर डायवर्ट करना पड़ रहा है. सोमवार को हुए रूट सर्वे में दूरी में 17 किलोमीटर की बढ़ोत्तरी सामने आई, जिसके चलते विभाग ने प्रति किलोमीटर 1.30 रुपये की दर से किराए में 22 रुपये की बढ़ोतरी की सिफारिश की.

यह नया किराया 16 जुलाई से लागू होगा. एआरएम सत्यप्रकाश ने बताया कि फिलहाल फतेहपुर डिपो से लखनऊ के लिए 32 बसें चलाई जा रही हैं और सभी को लंबा चक्कर लगाकर भेजा जा रहा है. 

अगस्त के पहले सप्ताह तक चालू होगी चौफेरवा पुलिया

एनएचएआई ने जानकारी दी है कि चौफेरवा पुलिया का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे अगस्त के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा. पुलिया के चालू होते ही लखनऊ रूट की दूरी लगभग 5 किलोमीटर कम हो जाएगी और डलमऊ पुल की निर्भरता भी घटेगी.

रोडवेज के अनुसार इससे दूरी 12 किमी बचेगी और किराया लगभग 6.50 रुपये कम हो सकता है. फिलहाल प्रशासन और विभाग दोनों ही यात्रियों को केवल इंतजार की सलाह दे रहे हैं, जबकि जनता को रोज़ाना परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Latest News

खून से सनी विरासत: फतेहपुर में सिपाही बेटे ने पिता को ईंट से कुचल डाला ! भाई की हालत गंभीर, जानिए कैसे हुई वारदात खून से सनी विरासत: फतेहपुर में सिपाही बेटे ने पिता को ईंट से कुचल डाला ! भाई की हालत गंभीर, जानिए कैसे हुई वारदात
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से खून रिश्तों को कलंकित करने वाली एक भयावह वारदात सामने आई है. हुसैनगंज थाना...
फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल
UP Teacher News: टीईटी और पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की बड़ी तैयारी ! इस तारीख को दिल्ली का होगा घेराव
13 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मकर वालों पर बरसेगी किस्मत ! सिंह राशि को मिलेगा अचानक धन लाभ, जानिए दैनिक भाग्यफल
Uttar Pradesh: फतेहपुर में पत्नी को गोली मारकर खुद की आत्महत्या ! तीन बेटियों की जिंदगी में अंधेरा, मचा हड़कंप
Fatehpur News: फतेहपुर में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर शिकंजा, 13 गिरफ्तार ! कई जगहों पर छापेमारी से मचा हड़कंप
आज किस पर बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा? जानिए 12 अक्टूबर 2025 का राशिफल ! धन, प्रेम और भाग्य का पूरा हाल

Follow Us