Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Lucknow News: कंबलों में लिपटी संवेदनाएं ! जननायक सुजीत पाण्डेय की स्मृति में मानवता का संगम, खिले लोगों के चेहरे

Lucknow News: कंबलों में लिपटी संवेदनाएं ! जननायक सुजीत पाण्डेय की स्मृति में मानवता का संगम, खिले लोगों के चेहरे
लखनऊ के मोहनलाल गंज में जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा हजारों लोगों को कंबल वितरण, दिव्यागों को मिला सम्मान: Image Yugantar Pravah

लखनऊ के मोहनलालगंज में जननायक सुजीत पाण्डेय की पांचवीं पुण्यतिथि पर ऐतिहासिक सेवा का आयोजन हुआ. जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट ने 15101 कंबल, 51 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 251 व्हील चेयर और सहायक उपकरण वितरित कर मानवता की मिसाल पेश की.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में सेवा, संवेदना और सम्मान का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. जननायक सुजीत पाण्डेय की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस विशाल कार्यक्रम में हजारों जरूरतमंद वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को कंबल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और सहायक उपकरण देकर उनके जीवन में राहत और आत्मविश्वास का संचार किया गया.

पुण्यतिथि को सेवा पर्व में बदलने की प्रेरणादायक पहल

जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट ने इस पुण्यतिथि को केवल श्रद्धांजलि तक सीमित न रखते हुए इसे समाज सेवा के विराट अभियान का स्वरूप दिया. 15101 कंबलों का वितरण करते हुए ट्रस्ट ने ठंड से जूझ रहे बुजुर्गों और असहाय लोगों को न केवल गर्माहट दी बल्कि यह अहसास भी कराया कि समाज उनके साथ खड़ा है.

सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर लंबी कतारें देखने को मिलीं. कंबल पाकर बुजुर्गों की आंखों में संतोष और चेहरे पर सुकून साफ नजर आया. यह आयोजन साबित करता है कि जब स्मृति को सेवा से जोड़ा जाता है, तब वह समाज के लिए प्रेरणा बन जाती है.

दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की मजबूत कोशिश

इस आयोजन की सबसे सशक्त तस्वीर दिव्यांगजनों के चेहरे पर दिखी मुस्कान रही. 51 दिव्यांग लोगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की गई, जिससे वे अपने दैनिक कार्यों के लिए किसी पर निर्भर न रहें. इसके साथ ही 251 व्हील चेयर, बैसाखी, वाकर, कमर की बेल्ट, सर्वाइकल कॉलर और छड़ी जैसे सहायक उपकरण भी वितरित किए गए. इन संसाधनों ने दिव्यांगजनों के जीवन को आसान बनाने के साथ उनके आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को नई मजबूती दी. यह पहल समाज में समानता और सम्मान का संदेश देती नजर आई.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में दिवाली की रात भड़की आग ! भाजपा नेता के भाई की बस राख में तब्दील, दो वाहन क्षतिग्रस्त

पिता के आदर्श और विचारों को आगे बढ़ा रहा है ट्रस्ट

जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंधक और स्व. सुजीत पाण्डेय के पुत्र डॉ. अजय पाण्डेय 'सत्यम' ने बताया कि ठंड के मौसम में जरूरतमंद वृद्धजनों को राहत पहुंचाना और दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना ट्रस्ट की प्राथमिकता है.

Read More: Fatehpur News: मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से ठप आयुष्मान योजना ! जिला अस्पताल में मरीजों की कराह सुनने वाला कोई नहीं

satyam_pandey_mohanlalganj
मोहनलाल गंज में कंबल वितरण, दिव्यागों को मिला सहारा

उन्होंने कहा कि जननायक सुजीत पाण्डेय के विचारों और मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट भविष्य में भी इसी तरह के सेवा और कल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर संचालित करता रहेगा. उनका कहना था कि सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है.

Read More: Fatehpur News: कांग्रेसियों को रोक भाजपा ने की आर्थिक सहायता ! जिले में पहुंचे सूबे के दो मंत्री

जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की गरिमामयी मौजूदगी

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, रामचंद्र प्रधान, अवनीश पटेल, उमेश द्विवेदी, पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी, पूर्व मंत्री गोपाल नारायण मिश्रा, विधायक अमरेश कुमार, डॉ मंदाकिनी प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह, उत्तर प्रदेश जिला सहकारी बैंक के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार मौर्या, अवध क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल रस्तोगी, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी.

अम्बरीष पुष्कर, राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या, ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र पांडेय धीरू, पूर्व नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, समाजसेवी शिव शंकर अवस्थी, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष जी एन शुक्ला, नगराम चेयरमैन सूफियान, गोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा, डॉ अल्का पांडे, समाजसेवी अजीत शुक्ला, अधिशासी अधिकारी अंकिता देवी, सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज, थाना प्रभारी गोसाईगंज, मोहनलालगंज व निगोहां सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, पत्रकार, सभासद और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

समाज में सकारात्मक बदलाव की मजबूत मिसाल

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने ट्रस्ट की इस मानवीय पहल की मुक्तकंठ से सराहना की. लाभार्थियों के चेहरों पर दिखाई दे रही खुशी इस बात का प्रमाण थी कि यह आयोजन अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहा.

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अवधेश कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट आने वाले समय में भी समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए इसी तरह के सेवा और कल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा.

Latest News

Lucknow News: कंबलों में लिपटी संवेदनाएं ! जननायक सुजीत पाण्डेय की स्मृति में मानवता का संगम, खिले लोगों के चेहरे Lucknow News: कंबलों में लिपटी संवेदनाएं ! जननायक सुजीत पाण्डेय की स्मृति में मानवता का संगम, खिले लोगों के चेहरे
लखनऊ के मोहनलालगंज में जननायक सुजीत पाण्डेय की पांचवीं पुण्यतिथि पर ऐतिहासिक सेवा का आयोजन हुआ. जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल...
Fatehpur News: वैज्ञानिक तरीके से करें उन्नत खेती ! प्रकृति का भी रहे ध्यान, फतेहपुर की पाठशालाओं में किसान हो रहे जागरूक
Fatehpur School News: भीषण ठंड और घने कोहरे के चलते बदला स्कूलों का समय, डीएम के आदेश लागू
Fatehpur News: भतीजे के इश्क में घर से फरार हुई चाची ! टूटी रिश्तों की मर्यादा, गांव में मचा हड़कंप
Fatehpur News: सरकंडी प्रकरण में प्रधानपति संतोष द्विवेदी सहित 43 लोगों पर मुकदमा ! थाना प्रभारी पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड
आज का राशिफल 18 दिसंबर 2025: किस्मत करवट लेगी या बढ़ेगी मुश्किलें. जानिए 12 राशियों का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: सरकंडी में जांच के दौरान बवाल ! प्रधान पक्ष और शिकायतकर्ताओं में चलीं लाठियां, जान बचाकर भागी टीम

Follow Us