Fatehpur News: फतेहपुर में झूले की रस्सी बन गई मौत का फंदा, 9 साल के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत से गमगीन हुआ परिवार
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के शाहबाजपुर गांव में एक मासूम की झूले से खेलते समय दर्दनाक मौत हो गई. रस्सी गले में फंसने से 9 वर्षीय ऋषि पासवान की मौके पर ही जान चली गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है, जबकि बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है. बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में झूले से खेलते वक्त नायलॉन की रस्सी अचानक गले में फंस जाने से 9 साल के मासूम ऋषि पासवान की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर के बरामदे में झूला बना मौत का कारण
ऋषि पासवान अपने परिवार का इकलौता बेटा था. पिता छोटकू पासवान खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. घर में पहले से दो बेटियां दिव्यांशी और शिवांशी हैं. बताया जा रहा है कि घर के बरामदे में टीनशेड के नीचे एक लोहे के पाइप पर नायलॉन की रस्सी का झूला डाला गया था, जिसमें बच्चे अक्सर खेलते थे.
शनिवार की रात खाना खाने के बाद सभी परिजन सो गए. इसी दौरान ऋषि अकेले बरामदे में झूला झूल रहा था. लेकिन खेलते-खेलते अचानक रस्सी उसके गले में फंस गई और वो तड़पता रहा. किसी को कुछ पता भी नहीं चला और मासूम की जान चली गई.
सुबह बरामदे का मंजर देख परिवार की टूटी चीख
मां-बाप बेसुध हो गए. पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में यह खबर आसपास के गांवों में भी फैल गई और भारी भीड़ घर के बाहर जमा हो गई. मासूम ऋषि की इस दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया.
इकलौते बेटे की मौत से टूट गया परिवार
ऋषि के माता-पिता का यह इकलौता बेटा था. बेटियों के बाद जब घर में बेटे का जन्म हुआ तो परिवार में खुशियां आई थीं. लेकिन अब वही बेटा अचानक मौत का शिकार हो गया, जिससे परिवार पूरी तरह टूट चुका है.
दिव्यांशी और शिवांशी लगातार भाई को पुकार रही हैं, लेकिन ऋषि अब कभी लौटकर नहीं आएगा. पिता छोटकू पासवान फूट-फूटकर रोते हुए बार-बार बस यही कह रहे हैं कि ‘काश वो झूला न होता’. गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक हर किसी की आंखें नम हैं.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. बिंदकी कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटनावश मौत का लग रहा है, लेकिन हर पहलू की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.