Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में झूले की रस्सी बन गई मौत का फंदा, 9 साल के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत से गमगीन हुआ परिवार

Fatehpur News: फतेहपुर में झूले की रस्सी बन गई मौत का फंदा, 9 साल के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत से गमगीन हुआ परिवार
फतेहपुर में झूला झूलते हुए बच्चे की मौत (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के शाहबाजपुर गांव में एक मासूम की झूले से खेलते समय दर्दनाक मौत हो गई. रस्सी गले में फंसने से 9 वर्षीय ऋषि पासवान की मौके पर ही जान चली गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है, जबकि बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है. बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में झूले से खेलते वक्त नायलॉन की रस्सी अचानक गले में फंस जाने से 9 साल के मासूम ऋषि पासवान की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घर के बरामदे में झूला बना मौत का कारण

ऋषि पासवान अपने परिवार का इकलौता बेटा था. पिता छोटकू पासवान खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. घर में पहले से दो बेटियां दिव्यांशी और शिवांशी हैं. बताया जा रहा है कि घर के बरामदे में टीनशेड के नीचे एक लोहे के पाइप पर नायलॉन की रस्सी का झूला डाला गया था, जिसमें बच्चे अक्सर खेलते थे.

शनिवार की रात खाना खाने के बाद सभी परिजन सो गए. इसी दौरान ऋषि अकेले बरामदे में झूला झूल रहा था. लेकिन खेलते-खेलते अचानक रस्सी उसके गले में फंस गई और वो तड़पता रहा. किसी को कुछ पता भी नहीं चला और मासूम की जान चली गई.

सुबह बरामदे का मंजर देख परिवार की टूटी चीख

अगली सुबह जब परिजन सोकर उठे और बरामदे की ओर गए, तो वहां का दृश्य देखकर उनकी चीखें निकल पड़ीं. ऋषि का नन्हा शरीर झूले से लटका हुआ था और उसकी गर्दन रस्सी में फंसी हुई थी. इस भयावह दृश्य को देखकर बहनों की चीखें गूंज उठीं.

Read More: IAS PCS Transfer In UP: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस ! पांच IPS के ट्रांसफर के बाद 8 IAS और 15 PCS इधर से उधर 

मां-बाप बेसुध हो गए. पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में यह खबर आसपास के गांवों में भी फैल गई और भारी भीड़ घर के बाहर जमा हो गई. मासूम ऋषि की इस दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया.

Read More: UP IPS Transfer Today 29 June: यूपी के 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला ! देखिए पूरी लिस्ट 

इकलौते बेटे की मौत से टूट गया परिवार

ऋषि के माता-पिता का यह इकलौता बेटा था. बेटियों के बाद जब घर में बेटे का जन्म हुआ तो परिवार में खुशियां आई थीं. लेकिन अब वही बेटा अचानक मौत का शिकार हो गया, जिससे परिवार पूरी तरह टूट चुका है.

Read More: UPPCL Strike News: यूपी में बिजली कर्मियों की जेल भरो आंदोलन की चेतावनी ! महापंचायत में हुई लालटेन की चर्चा

दिव्यांशी और शिवांशी लगातार भाई को पुकार रही हैं, लेकिन ऋषि अब कभी लौटकर नहीं आएगा. पिता छोटकू पासवान फूट-फूटकर रोते हुए बार-बार बस यही कह रहे हैं कि ‘काश वो झूला न होता’. गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक हर किसी की आंखें नम हैं.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. बिंदकी कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटनावश मौत का लग रहा है, लेकिन हर पहलू की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

फतेहपुर का 50 नंबर पुल हुआ बंद: कांपते आरओबी की 1.22 करोड़ से होगी मरम्मत, जानिए क्या है रूट डाइवर्जन? फतेहपुर का 50 नंबर पुल हुआ बंद: कांपते आरओबी की 1.22 करोड़ से होगी मरम्मत, जानिए क्या है रूट डाइवर्जन?
फतेहपुर रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर स्थित 50 नंबर आरओबी वर्षों से जर्जर हालत में था और हर वक्त...
Fatehpur News: व्यापारी के यहां हुई थी 18 लाख की चोरी ! आरोपी घूम रहे बाहर, आक्रोशित व्यापारियों ने उठाए सवाल
आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल
आज का राशिफल 18 सितंबर 2025: भाग्य का खेल, कौन बनेगा सितारों का चहेता?
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं

Follow Us