Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Farehpur Accident News: फतेहपुर सड़क हादसे में मजदूर की मौत ! शिक्षक समेत तीन घायल, पहुंची फायर ब्रिगेड टीम 

Farehpur Accident News: फतेहपुर सड़क हादसे में मजदूर की मौत ! शिक्षक समेत तीन घायल, पहुंची फायर ब्रिगेड टीम 
फतेहपुर के बिंदकी में ट्रैक्टर और तेल टैंकर की टक्कर: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में सड़क हादसे में ट्रैक्टर और तेल भरे टैंकर में टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि कानपुर के शिक्षक समेत तीन घायल हो गए. घटना बिंदकी कोतवाली (Bindki Kotwali) के खजुआ (Khajua) पॉवर हाउस के पास की है. 

Fatehpur Bindki Accident: फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि खजुहा रोड पावर हाउस के पास एक तेज रफ्तार डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर ने ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

इस भीषण टक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंकर पलट गया. जानकारी के मुताबिक उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शिक्षक समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क पर डीजल और पेट्रोल फैलने से मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई.

कैसे हुई ट्रैकर और टैंकर की टक्कर? 

हादसा सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है. जब बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा निवासी रंजीत (22), बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पारादान निवासी बृजमोहन (30) और सदान बदान का पुरवा निवासी ट्रैक्टर चालक राजू (35) ट्रैक्टर में ईंट लादकर बिंदकी कस्बे की ओर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली विद्युत उपकेंद्र के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंकर दोनों सड़क पर पलट गए. इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबकर मजदूर रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक राजू और बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में टैंकर में सवार एक यात्री, कानपुर के यशोदानगर निवासी शिक्षक श्रीकृष्ण यादव (47) भी घायल हो गए. 

Read More: PCS Transfer In UP: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस,13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी सूची

तेल रिसाव और हाईटेंशन लाइन से बढ़ा खतरा

हादसे के तुरंत बाद टैंकर से डीजल और पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ गया. दुर्घटना के दौरान टैंकर बिजली के खंभे से भी टकरा गया, जिससे हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर पड़ी. चूंकि बिजली आपूर्ति चालू थी, इसलिए दुर्घटना होने की संभावना थी. 

Read More: Fatehpur News: आदमदपुर मठ में संत भोला बाबा पर हमला ! गंगा में कूदकर बचाई जान, हालत गंभीर

दमकल और पुलिस टीम ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए तेल के रिसाव को रोकने के लिए पानी की बौछार की और बिजली विभाग ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कराई.

Read More: सावधान! फतेहपुर में बिजली मीटर कर्मी बनकर बदमाशों ने दिनदहाड़े की लूट, महिला को गोली मारकर फरार

फरार हुआ टैंकर चालक, पुलिस जांच जारी

हादसे के बाद टैंकर चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार, टैंकर में कुल 12,000 लीटर ईंधन था, जिसमें दो कूपों में 6000 लीटर डीजल और एक कूप में 3000 लीटर पेट्रोल था. अगर स्पार्किंग से आग लग जाती, तो हादसा और भी भयावह हो सकता था.

कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टैंकर को जब्त कर लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्यों में मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Latest News

आज का राशिफल 15 नवंबर 2025: कई राशियों के लिए शनिवार को अच्छी खबर. कुछ को रहना होगा बेहद सावधान आज का राशिफल 15 नवंबर 2025: कई राशियों के लिए शनिवार को अच्छी खबर. कुछ को रहना होगा बेहद सावधान
आज 15 नवंबर 2025 का शनिवार कई राशियों के लिए खुशी और सौभाग्य लेकर आया है, जबकि कुछ लोगों के...
Fatehpur News: खनन क्षेत्रों के थानों के लिए लगती है लाखों की बोली ! फंटियों से तय होती है वसूली, ग़ज़ब का सिस्टम है
Fatehpur News: बच्चों की रौनक से चमका बाल दिवस समारोह ! नृत्य, खेल और रचनात्मक गतिविधियों ने जीता दिल
आज का राशिफल 14 नवंबर 2025: इन राशियों के लिए बेहतर होगा आज का दिन, कुछ को रहना होगा सावधान
Gold Rate Prediction Baba Vanga: क्या सोने के दाम छुएंगे नया आसमान? वित्तीय संकट की भविष्यवाणी ने बढ़ाई हलचल
UP STF Action FIR: क्यूआर के जरिए होती थी करोड़ों की वसूली ! अफसरों के खाते में पहुंचती थी रकम, एसटीएफ की कार्रवाई में बड़े सिंडिकेट का खुलासा
UP STF News: यूपी में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई! फतेहपुर की ARTO, पीटीओ और खनन अधिकारी सहित तीन जिलों में FIR, करोड़ों का सिंडिकेट बेनकाब

Follow Us