Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Farehpur Accident News: फतेहपुर सड़क हादसे में मजदूर की मौत ! शिक्षक समेत तीन घायल, पहुंची फायर ब्रिगेड टीम 

Farehpur Accident News: फतेहपुर सड़क हादसे में मजदूर की मौत ! शिक्षक समेत तीन घायल, पहुंची फायर ब्रिगेड टीम 
फतेहपुर के बिंदकी में ट्रैक्टर और तेल टैंकर की टक्कर: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में सड़क हादसे में ट्रैक्टर और तेल भरे टैंकर में टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि कानपुर के शिक्षक समेत तीन घायल हो गए. घटना बिंदकी कोतवाली (Bindki Kotwali) के खजुआ (Khajua) पॉवर हाउस के पास की है. 

Fatehpur Bindki Accident: फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि खजुहा रोड पावर हाउस के पास एक तेज रफ्तार डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर ने ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

इस भीषण टक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंकर पलट गया. जानकारी के मुताबिक उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शिक्षक समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क पर डीजल और पेट्रोल फैलने से मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई.

कैसे हुई ट्रैकर और टैंकर की टक्कर? 

हादसा सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है. जब बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा निवासी रंजीत (22), बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पारादान निवासी बृजमोहन (30) और सदान बदान का पुरवा निवासी ट्रैक्टर चालक राजू (35) ट्रैक्टर में ईंट लादकर बिंदकी कस्बे की ओर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली विद्युत उपकेंद्र के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंकर दोनों सड़क पर पलट गए. इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबकर मजदूर रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक राजू और बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में टैंकर में सवार एक यात्री, कानपुर के यशोदानगर निवासी शिक्षक श्रीकृष्ण यादव (47) भी घायल हो गए. 

Read More: कानपुर DM Vs CMO विवाद: ऑडियो क्लिप, भगवा तौलिया और सियासी दबाव के बीच डॉ. हरिदत्त नेमी सस्पेंड ! सतीश महाना भी नहीं बचा सके

तेल रिसाव और हाईटेंशन लाइन से बढ़ा खतरा

हादसे के तुरंत बाद टैंकर से डीजल और पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ गया. दुर्घटना के दौरान टैंकर बिजली के खंभे से भी टकरा गया, जिससे हाईटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर पड़ी. चूंकि बिजली आपूर्ति चालू थी, इसलिए दुर्घटना होने की संभावना थी. 

Read More: Fatehpur News: जब दुधमुंहे बेटे के शव से लिपटकर बिलखता रहा पिता ! डॉक्टरों के इंतजार में बुझ गई जिंदगी

दमकल और पुलिस टीम ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए तेल के रिसाव को रोकने के लिए पानी की बौछार की और बिजली विभाग ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कराई.

Read More: UP Monsoon Update: यूपी के 70 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में छा जाएगा मानसून

फरार हुआ टैंकर चालक, पुलिस जांच जारी

हादसे के बाद टैंकर चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार, टैंकर में कुल 12,000 लीटर ईंधन था, जिसमें दो कूपों में 6000 लीटर डीजल और एक कूप में 3000 लीटर पेट्रोल था. अगर स्पार्किंग से आग लग जाती, तो हादसा और भी भयावह हो सकता था.

कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टैंकर को जब्त कर लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्यों में मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश शासन ने फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिला अस्पताल सदर के रेडियोलॉजिस्ट...
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप
Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

Follow Us