Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने मुठभेड़ ! लूटकांड के तीन आरोपी धराए, एक के पैर में लगी गोली

Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने मुठभेड़ ! लूटकांड के तीन आरोपी धराए, एक के पैर में लगी गोली
फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ तीन गिरफ्तार (दाएं जानकारी देते एएसपी महेंद्र पाल सिंह, बाएं गिरफ्त में बदमाश): Image Credit Original Source

फतेहपुर जिले में शुक्रवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार हुए. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचे, कारतूस, बाइक और लूटे गए रुपए बरामद किए हैं. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार की भोर एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई. कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर तिराहे के पास हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस, बाइक और लूट के रुपए बरामद किए हैं.

लूट के बाद जिले में मचा हड़कंप, रातभर दौड़ती रही पुलिस

गुरुवार देर रात कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालकों से मारपीट कर रुपए लूट लिए थे. वारदात के बाद ट्रक चालकों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी ने विशेष टीमों को बदमाशों की तलाश में लगा दिया. पूरी रात पुलिस की टीमें कल्यानपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाती रहीं. शुक्रवार तड़के जब पुलिस गुनीर तिराहे के पास जांच कर रही थी, तभी तीन संदिग्ध बाइक सवार नजर आए.

पुलिस ने दिखाई फुर्ती, गोलियों की गूंज से थर्राया इलाका

एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. मौके पर पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. घटना के दौरान इलाके में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई और गोलियों की आवाज से आसपास का इलाका गूंज उठा.

घायल बदमाश का इलाज जारी, दो अन्य साथी भी हत्थे चढ़े

घायल बदमाश की पहचान विवेक यादव निवासी गहबरा खेड़ा मजरे गुनीर थाना कल्यानपुर के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद उसे गोपालगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं उसके साथी राजन यादव निवासी गहबरा खेड़ा और शिवम यादव निवासी पालीखेड़ा थाना कल्यानपुर को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी मिलकर ट्रक चालकों से लूट की वारदातों को अंजाम देते थे और इलाके में सक्रिय गैंग का हिस्सा हैं.

Read More: फतेहपुर मास्टर प्लान 2031: बांदा-सागर रोड, लखनऊ और भिटौरा बाईपास बनेगा विकास का नया केंद्र ! बदल जाएगा आपका शहर

पुलिस ने बरामद किए तमंचे, कारतूस और लूटे गए रुपए

पुलिस ने तीनों बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, तीन देसी तमंचे, कई जिंदा कारतूस और लूटे गए दस हजार चार सौ अस्सी रुपए बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यही बाइक गुरुवार रात लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई थी. बरामद सभी हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि लूट की रकम कहां खर्च की जा रही थी और इनके पीछे कौन सरगना है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को मिला नया प्राचार्य ! डॉ. आरपी सिंह की जगह संभालेंगे कमान

पुराने अपराधों में भी रहा है नाम, अब सलाखों के पीछे पहुंचा गिरोह

एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनके खिलाफ पहले भी चोरी, लूट और अवैध हथियारों के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. साथ ही उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं. जिले की पुलिस ने कहा है कि अपराधियों पर अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और गैंग के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाएगा.

Read More: Uttar Pradesh: यूपी में ग्राम प्रधानों पर अब फर्जी शिकायत पर दर्ज होगा मुकदमा ! शासन ने जारी किया आदेश, जानिए पूरा मामला

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने मुठभेड़ ! लूटकांड के तीन आरोपी धराए, एक के पैर में लगी गोली Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने मुठभेड़ ! लूटकांड के तीन आरोपी धराए, एक के पैर में लगी गोली
फतेहपुर जिले में शुक्रवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार हुए. एक...
आज का राशिफल 01 नवंबर 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए खास दिन, तुला पर बरसेगी लक्ष्मी कृपा, मकर को मिलेगी सफलता
फतेहपुर के अक्षय पटेल बने IAS: दूसरे प्रयास में यूपीएससी 2024 पास कर रचा इतिहास, जिले में खुशी की लहर
Fatehpur KBC News: फतेहपुर के स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर ने बढ़ाया जिले का मान, KBC में जीते 7.5 लाख रुपये
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav 31 October 2025: सोना-चांदी आज कितना हुआ धड़ाम! जानिए गोल्ड-सिल्वर के रेट
Fatehpur News: फतेहपुर में बेटों की गवाही से पिता को सजा ! जानिए कोर्ट का ये फैसला क्यों बना है चर्चा का विषय
आज का राशिफल 31 अक्टूबर 2025: सिंह को मिलेगा धन लाभ, मकर पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें सभी राशियों का हाल

Follow Us