
Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों की आमने-सामने मुठभेड़ ! लूटकांड के तीन आरोपी धराए, एक के पैर में लगी गोली
फतेहपुर जिले में शुक्रवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार हुए. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचे, कारतूस, बाइक और लूटे गए रुपए बरामद किए हैं. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार की भोर एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई. कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर तिराहे के पास हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस, बाइक और लूट के रुपए बरामद किए हैं.
लूट के बाद जिले में मचा हड़कंप, रातभर दौड़ती रही पुलिस

पुलिस ने दिखाई फुर्ती, गोलियों की गूंज से थर्राया इलाका
एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. मौके पर पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. घटना के दौरान इलाके में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई और गोलियों की आवाज से आसपास का इलाका गूंज उठा.
घायल बदमाश का इलाज जारी, दो अन्य साथी भी हत्थे चढ़े
घायल बदमाश की पहचान विवेक यादव निवासी गहबरा खेड़ा मजरे गुनीर थाना कल्यानपुर के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद उसे गोपालगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं उसके साथी राजन यादव निवासी गहबरा खेड़ा और शिवम यादव निवासी पालीखेड़ा थाना कल्यानपुर को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी मिलकर ट्रक चालकों से लूट की वारदातों को अंजाम देते थे और इलाके में सक्रिय गैंग का हिस्सा हैं.

पुलिस ने बरामद किए तमंचे, कारतूस और लूटे गए रुपए
पुलिस ने तीनों बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, तीन देसी तमंचे, कई जिंदा कारतूस और लूटे गए दस हजार चार सौ अस्सी रुपए बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यही बाइक गुरुवार रात लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई थी. बरामद सभी हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि लूट की रकम कहां खर्च की जा रही थी और इनके पीछे कौन सरगना है.
पुराने अपराधों में भी रहा है नाम, अब सलाखों के पीछे पहुंचा गिरोह
एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनके खिलाफ पहले भी चोरी, लूट और अवैध हथियारों के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. साथ ही उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं. जिले की पुलिस ने कहा है कि अपराधियों पर अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और गैंग के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाएगा.
