
UP Fatehpur News: दलालों का अड्डा बना जिला अस्पताल ! सीएमएस की छापेमारी में 4 दलाल पुलिस हिरासत में
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अस्पताल में मरीजों से इलाज के नाम पर धन उगाही करने वाले चार दलालों को सीएमएस डॉ राजेश कुमार ने रंगे हाथ पकड़ा. लगातार शिकायतों के बाद ट्रामा सेंटर, ओपीडी और ओटी में हुई औचक छापेमारी में आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया. चेतावनी दी गई—दोबारा पकड़े गए तो होगी जेल.
UP Fatehpur News: फतेहपुर के जिला अस्पताल में चल रहे दलाली के खेल पर आखिरकार सीएमएस डॉ राजेश कुमार ने कड़ा शिकंजा कस दिया. गुरुवार को हुई औचक छापेमारी में चार संदिग्ध दलाल अस्पताल परिसर में पकड़े गए जो इलाज और जांच के नाम पर मरीजों से वसूली कर रहे थे. सभी को पुलिस के हवाले कर सख्त चेतावनी दी गई.
इलाज के नाम पर चल रहा था गंदा धंधा

सीएमएस ने खुद संभाली कमान, ट्रामा सेंटर से ओटी तक छापा
गुरुवार सुबह सीएमएस डॉ राजेश कुमार ने बिना किसी सूचना के अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ टीम ने ट्रामा सेंटर, ओपीडी, एक्स-रे रूम, ओटी और पैथोलॉजी लैब तक छान मारी की. निरीक्षण के दौरान चार संदिग्ध व्यक्ति पकड़े गए जो अस्पताल स्टाफ की तरह घूम रहे थे. पूछताछ में जब वे अपना उद्देश्य नहीं बता सके, तो सीएमएस ने तत्काल पुलिस को बुलाकर उन्हें गिरफ्तार करा दिया.
पुलिस चौकी में मांगी माफी, सीएमएस ने दी आखिरी चेतावनी
पकड़े गए चारों संदिग्धों को अस्पताल पुलिस चौकी में लाया गया, जहां उन्होंने गलती मानते हुए माफी मांगी और भविष्य में दोबारा अस्पताल न आने की कसम खाई. सीएमएस ने कहा कि यह पहली और आखिरी चेतावनी है. अगर ये लोग दोबारा अस्पताल परिसर में दिखे तो सीधा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि अस्पताल की निगरानी बढ़ाई जाए.

दलालों ने बिगाड़ रखी थी अस्पताल की साख
अस्पताल से जुड़े सूत्र बताते हैं कि कुछ समय से दलालों का आतंक इस कदर बढ़ गया था कि गरीब मरीज तक निःशुल्क इलाज का लाभ नहीं ले पा रहे थे. कई लोग इलाज और दवा के नाम पर ठगे जा चुके हैं. इन दलालों के कारण सरकारी अस्पताल की छवि पर भी बुरा असर पड़ रहा था. सीएमएस की कार्रवाई से अब मरीजों में राहत और विश्वास दोनों दिखा.
सीएमएस बोले—‘सरकारी अस्पताल में एक भी रुपये की वसूली बर्दाश्त नहीं’
सीएमएस डॉ राजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा दे रही है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति अगर उनकी मजबूरी का फायदा उठाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, “अब फतेहपुर जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर एक भी रुपये की वसूली नहीं होगी. किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी.” साथ ही उन्होंने स्टाफ को भी निर्देश दिए कि किसी बाहरी व्यक्ति को बिना कारण अस्पताल परिसर में न घुसने दिया जाए.
