Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: 100 साल पुराने बालाजी मंदिर का क्या है प्रेतराज कनेक्शन? पिता-पुत्र ने मिलकर किया डबल मर्डर

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के 100 साल पुराने बालाजी मंदिर में मंगलवार तड़के पुजारी कृष्ण गोविंद तिवारी और सेवादार अवधेश प्रजापति की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. आरोपी राजू पासवान और उसके बेटे चंद्रशेखर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Fatehpur News: 100 साल पुराने बालाजी मंदिर का क्या है प्रेतराज कनेक्शन? पिता-पुत्र ने मिलकर किया डबल मर्डर
फतेहपुर बालाजी मंदिर डबल मर्डर में पिता पुत्र गिरफ्तार (बाएं मृतक पुजारी कृष्ण गोविंद तिवारी दाएं मृतक सेवादार अवधेश फाइल फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

Fatehpur News: आस्था और इतिहास से भरे करीब 100 साल पुराने बालाजी मंदिर में उस समय दहशत का माहौल फैल गया, जब मंगलवार तड़के मंदिर परिसर में सो रहे मुख्य पुजारी कृष्ण गोविंद तिवारी (65) और उनके सेवादार अवधेश प्रजापति (50) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे फतेहपुर जिले को हिला कर रख दिया.

बालाजी मंदिर एक सदी पुराना आस्था का प्रतीक

फतेहपुर (Fatehpur) के थरियांव थाना (Thariyao Thana) क्षेत्र के प्रयागराज-कानपुर हाइवे बिलंदा स्थित बालाजी मंदिर (Balaji Mandir Murder) न सिर्फ आध्यात्मिक केंद्र रहा है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक विरासत भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. स्थानीय निवासी दिलीप कुमार गुप्ता के पूर्वजों द्वारा बनाए गए इस मंदिर का पुनरुद्धार कानपुर के शनि मंदिर के पास रहने वाले बाबा 'प्रेतराज सरकार' ने लगभग एक दशक पहले किया था.

इसके बाद से मंदिर का स्वरूप पूरी तरह बदल गया और यह क्षेत्र में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बन गया. एकजुटता के इस केंद्र में मंगलवार तड़के ऐसा खौफनाक दृश्य सामने आया, जिसने इस पवित्र स्थल को अपराध की कालिख में रंग दिया.

तड़के चार बजे मंदिर में घुसा कातिल, ईंट से ताबड़तोड़ वार

बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम कर रहे पुजारी और सेवादार पर गांव के ही आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति राजू पासवान उर्फ टुट्टी ने उस समय हमला किया, जब वे गहरी नींद में थे. राजू ने एक हाथ में ईंट लेकर सोते हुए दोनों के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए और उन्हें लहूलुहान अवस्था में मरा समझ कर छोड़कर फरार हो गया. 

Read More: Uttar Pradesh News: फतेहपुर के श्याम मोटर्स सहित 25 डीलरों की बिक्री पर रोक ! लापरवाही पर निलंबित हुआ ट्रेड सर्टिफिकेट

पुलिस जांच में सामने आया कि राजू का बायां हाथ 15 साल पहले बम बनाते समय उड़ गया था, बावजूद इसके उसने एक ही हाथ से यह बर्बर हमला कैसे किया? मंदिर में गांजे की मांग को लेकर हुए विवाद और पुजारी द्वारा मंदिर में प्रवेश से मना किए जाने को लेकर वह रंजिश पाले बैठा था.

Read More: Prayagraj News: प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई, शिकायतों में लापरवाही पर 16 लेखपाल निलंबित, संघ धरने पर

पुजारी की मौके पर मौत सेवादार की अस्पताल में थमी सांसे

घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह टहलते हुए एक ग्रामीण सरस मंदिर पहुंचा और दोनों को खून से लथपथ पाया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सेवादार को गंभीर हालत में लखनऊ के KGMU अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

Read More: UP News: रिश्वत लेते धरा गया कानपुर का दरोगा ! जानिए क्या है घटना का फतेहपुर कनेक्शन? 

घटनास्थल से आरोपी गिरफ्तार, बेटे का एनकाउंटर 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजू पासवान को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने कबूल किया कि मंदिर में आने से रोके जाने की खुन्नस में उसने हत्या की. राजू की निशानदेही पर पास के पीपल के पेड़ से खून से सनी ईंट भी बरामद की गई.

चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब राजू ने पुलिस को बताया कि इस हत्या में उसका बेटा चंद्रशेखर उर्फ लाला भी शामिल था. इसके बाद बीती रात पुलिस ने केशवपुर मोड़ पर मुठभेड़ में चंद्रशेखर को मुठभेड़ के दौरान घायल कर पकड़ा और उसके पास से पुजारी का मोबाइल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए.

अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनूप सिंह और आईजी अजय मिश्रा, डीएम रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. इस जघन्य अपराध को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. डीएम व पुलिस अधिकारियों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

गांव में मातम, मंदिर में ताले जैसी खामोशी

श्रद्धा और शांति का प्रतीक बालाजी मंदिर अब शोक और स्तब्धता का केंद्र बना हुआ है. ग्रामीणों ने मृतक पुजारी व सेवादार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रशासन से आरोपियों को कठोर सज़ा देने की मांग की है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी...
UP News: डिप्टी सीएम और ब्राह्मण समाज को लेकर सपा नेता ने ऐसा क्या लिख दिया ! पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिए पूरा मामला
Fatehpur News Today: फतेहपुर के साउथ सिटी में बदलाव की बयार, 40 एकड़ में बनेगा भव्य पार्क, खर्च होंगे करोड़ों
Fatehpur News: फतेहपुर के पानी में घुला ज़हर ! एनजीटी ने दिखाई सख्ती, मुख्य सचिव को दी निगरानी की जिम्मेदारी
Kanpur DM CMO News: कानपुर के डीएम और CMO के बीच तनातनी ! वायरल ऑडियो में भ्रष्टाचार की चर्चाएं, प्रमुख सचिव से शिकायत
आज किसकी चमकेगी किस्मत? 15 जून 2025 का राशिफल बता रहा है बड़ा उलटफेर, जानिए अपनी राशि का हाल
Fatehpur News: फतेहपुर में फिर गरजा बुलडोजर ! कई थानों की पुलिस के साथ लगाई गई पीएसी, जानिए क्या है वजह

Follow Us