Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Viral Raju Kalakar: दिल पे चलाई छुरियां गाने वाले राजू कलाकार की असली कहानी क्या है? पत्थरों की धुन ने कर दिया फेमस

Viral Raju Kalakar: दिल पे चलाई छुरियां गाने वाले राजू कलाकार की असली कहानी क्या है? पत्थरों की धुन ने कर दिया फेमस
कौन है राजू कलाकार 24 घंटे में हो गया वायरल: Image Credit Original Source

Who Is Viral Raju Kalakar

पत्थर बजाकर गाना गाने वाले राजू कलाकार (Raju Kalakar) का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. 'दिल पे चलाई छुरियां' गाने पर उनके इमोशनल अंदाज़ ने करोड़ों दिलों को छुआ है. बड़ौदा में हॉर्स राइडिंग चलाने वाले राजू के वीडियो को 16 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

ADVERTISEMENT

Who Is Viral Raju Kalakar: वो दो टूटे पत्थर थे, एक टूटा दिल और उस पर बिखरी आवाज़ में दर्द की लहर. राजू कलाकार का वीडियो दिल पे चलाई छुरियां (Dil Pe Chalai Churiya Viral) सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. राजस्थान से गुजरात तक का ये सफर सिर्फ किलोमीटर का नहीं, इमोशन्स का है. उनके अभिनय, आवाज़ और पत्थरों की ताल ने रातों-रात उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है.

पत्थरों से दर्द का संगीत रचने वाला फकीर 

राजू भट्ट, जिन्हें आज हर कोई राजू कलाकार (Raju Kalakar) के नाम से जान रहा है, एक आम इंसान हैं. लेकिन उनका हुनर असाधारण है. राजस्थान के नागौर में जन्मे राजू पिछले कुछ सालों से गुजरात के बड़ौदा में हॉर्स राइडिंग का छोटा सा काम चला रहे थे.

ज़िंदगी संघर्षों से भरी थी, लेकिन उम्मीदें अभी मरी नहीं थीं. एक दिन पत्नी से झगड़ा हुआ. वो ससुराल सूरत गई और जब राजू लेने पहुंचे, तो उसने साथ चलने से इनकार कर दिया. उस टूटे दिल की टीस को उन्होंने कुछ इस अंदाज़ में जिया कि पूरा देश उनका दीवाना हो गया.

पत्थरों की ताल, टूटा दिल और ग़मज़दा चेहरा

6 जून 2025 का दिन राजू कलाकार की ज़िंदगी बदलने वाला दिन साबित हुआ. उसी दिन उन्होंने अपने 14 साल पुराने दोस्त राजन काली से मुलाकात की. दोस्त ने समझाया कि ग़म को दिल में रखने से अच्छा है, उसे कला में ढाल दो.

राजू ने दो टूटे हुए टाइल्स के पत्थर लिए, बैकग्राउंड में बजाया गया फिल्म ‘बेवफ़ा सनम’ का गाना और राजू ने अपने ही स्टाइल में उस गाने को जिया. ना कोई स्टूडियो, ना कोई कैमरा. बस एक फोन, एक दोस्त और एक टूटा हुआ इंसान. और फिर जन्म हुआ वायरल वीडियो का.

रेमो डिसूजा समेत कई सेलिब्रिटीज को भी भाया राजू का अंदाज़

राजू कलाकार का वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया, वो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. इस गाने की खास बात सिर्फ राजू की आवाज़ नहीं, बल्कि उनका एक्सप्रेशन, उनकी आंखों में छलकता दर्द और पत्थरों से निकाली गई ताल थी.

रेमो डिसूजा समेत कई सेलेब्स ने इस ट्रेंड पर वीडियो बनाकर राजू को सपोर्ट किया. इंटरनेट पर ‘दिल पे चलाई छुरियां’ ट्रेंड बन गया. रील्स, मीम्स और डुएट्स की बाढ़ आ गई. आम लोग राजू के साथ वीडियो बनाकर अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं.

ट्रेन से सीखी कला, अब बन गई पहचान

मीडिया से बातचीत में राजू कलाकार ने बताया कि पत्थर बजाने की कला उन्होंने एक ट्रेन यात्रा में सीखी थी. एक लड़के को देखा जो टाइल्स के पत्थरों को ताल की तरह बजा रहा था. तभी से वो भी गानों को पत्थरों से ताल देने लगे.

पहले इसे शौक समझा, लेकिन अब यही हुनर उनकी पहचान बन चुका है. राजू का कहना है कि कभी नहीं सोचा था कि ये कला उन्हें इतनी दूर तक ले जाएगी. अब उन्हें उम्मीद है कि किसी फिल्म या शो में उन्हें मौका मिलेगा जहां वो अपने टैलेंट को साबित कर सकें.

20 दिन में बने इंस्टाग्राम स्टार, 1.47 लाख फॉलोअर्स

वायरल वीडियो के बाद राजू कलाकार के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया. @RajuKalakar नाम से बने इस प्रोफाइल पर सबसे पहले वही वीडियो अपलोड हुआ जिसने उन्हें मशहूर किया.

20 दिन में ही राजू के 1.47 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. अब वो लगातार अपने छोटे-छोटे वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और लोगों से ढेर सारा प्यार बटोर रहे हैं. उनकी लोकप्रियता देखकर कई स्थानीय इवेंट्स और यूट्यूब चैनल्स ने भी उनसे संपर्क किया है.

'जिसके पास पैसा नहीं, वो राजू है': एक लाइन पूरी कहानी

राजू कलाकार अक्सर एक लाइन बोलते हैं—‘जिसके पास पैसा है वो राजा है, जिसके पास पैसा नहीं वो राजू है.’ ये लाइन सिर्फ व्यंग्य नहीं, बल्कि उनके पूरे जीवन का सार है. संघर्ष, दर्द, उम्मीद और आत्मविश्वास से भरी इस कहानी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि टैलेंट को किसी स्टेज की जरूरत नहीं होती. बस एक फोन कैमरा और सच्चा एहसास काफी है.

ADVERTISEMENT

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के इतिहासकार ने कर दिया दावा ! क्या है 300 साल पुराना सच, कैसे बना मकबरा और आबूनगर Fatehpur News: फतेहपुर के इतिहासकार ने कर दिया दावा ! क्या है 300 साल पुराना सच, कैसे बना मकबरा और आबूनगर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक मकबरे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. हिंदुत्ववादी संगठनों...
Janmashtami Kab Hai 2025: कब है श्री कृष्ण जन्माष्टमी? 15 और 16 को लेकर लेकर भ्रमित हैं तो जान लें सही डेट
Gold Silver Rate Today: कजरी तीज पर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, देखें आपके शहर के ताजा रेट
Fatehpur Maqbara News: 18 साल से सुलग रहा है मकबरा-मंदिर विवाद ! हाईकोर्ट से लेकर प्रशासन तक खींची जंग, जानिए इनसाइड स्टोरी?
Fatehpur News: फतेहपुर में मकबरा मंदिर विवाद में 160 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! तोड़ीं गईं थीं मजारें, पुलिस दे रही है दबिश
Fatehpur News: फतेहपुर में मकबरा मंदिर विवाद ! मजार तोड़ने और पूजा-अर्चना के बीच दोनों पक्ष आमने-सामने, प्रशासन की बड़ी चूक उजागर
Hal Chhath Kab Hai 2025: हलछठ पूजा कब है? जानिए बलराम जयंती और ललही छठ का महत्व, तिथि व पूजा विधि

Follow Us