Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Viral Raju Kalakar: दिल पे चलाई छुरियां गाने वाले राजू कलाकार की असली कहानी क्या है? पत्थरों की धुन ने कर दिया फेमस

Viral Raju Kalakar: दिल पे चलाई छुरियां गाने वाले राजू कलाकार की असली कहानी क्या है? पत्थरों की धुन ने कर दिया फेमस
कौन है राजू कलाकार 24 घंटे में हो गया वायरल: Image Credit Original Source

Who Is Viral Raju Kalakar

पत्थर बजाकर गाना गाने वाले राजू कलाकार (Raju Kalakar) का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. 'दिल पे चलाई छुरियां' गाने पर उनके इमोशनल अंदाज़ ने करोड़ों दिलों को छुआ है. बड़ौदा में हॉर्स राइडिंग चलाने वाले राजू के वीडियो को 16 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

Who Is Viral Raju Kalakar: वो दो टूटे पत्थर थे, एक टूटा दिल और उस पर बिखरी आवाज़ में दर्द की लहर. राजू कलाकार का वीडियो दिल पे चलाई छुरियां (Dil Pe Chalai Churiya Viral) सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. राजस्थान से गुजरात तक का ये सफर सिर्फ किलोमीटर का नहीं, इमोशन्स का है. उनके अभिनय, आवाज़ और पत्थरों की ताल ने रातों-रात उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है.

पत्थरों से दर्द का संगीत रचने वाला फकीर 

राजू भट्ट, जिन्हें आज हर कोई राजू कलाकार (Raju Kalakar) के नाम से जान रहा है, एक आम इंसान हैं. लेकिन उनका हुनर असाधारण है. राजस्थान के नागौर में जन्मे राजू पिछले कुछ सालों से गुजरात के बड़ौदा में हॉर्स राइडिंग का छोटा सा काम चला रहे थे.

ज़िंदगी संघर्षों से भरी थी, लेकिन उम्मीदें अभी मरी नहीं थीं. एक दिन पत्नी से झगड़ा हुआ. वो ससुराल सूरत गई और जब राजू लेने पहुंचे, तो उसने साथ चलने से इनकार कर दिया. उस टूटे दिल की टीस को उन्होंने कुछ इस अंदाज़ में जिया कि पूरा देश उनका दीवाना हो गया.

पत्थरों की ताल, टूटा दिल और ग़मज़दा चेहरा

6 जून 2025 का दिन राजू कलाकार की ज़िंदगी बदलने वाला दिन साबित हुआ. उसी दिन उन्होंने अपने 14 साल पुराने दोस्त राजन काली से मुलाकात की. दोस्त ने समझाया कि ग़म को दिल में रखने से अच्छा है, उसे कला में ढाल दो.

Read More: दिल्ली में पहली बार बधिर दर्शकों के लिए ‘जीसस’ का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 35 शहरों तक पहुंचेगा संदेश

राजू ने दो टूटे हुए टाइल्स के पत्थर लिए, बैकग्राउंड में बजाया गया फिल्म ‘बेवफ़ा सनम’ का गाना और राजू ने अपने ही स्टाइल में उस गाने को जिया. ना कोई स्टूडियो, ना कोई कैमरा. बस एक फोन, एक दोस्त और एक टूटा हुआ इंसान. और फिर जन्म हुआ वायरल वीडियो का.

Read More: प्रिया मराठे का निधन: 38 साल की उम्र में कैंसर से जंग हार गईं जानी-मानी मराठी और हिंदी टीवी अभिनेत्री

रेमो डिसूजा समेत कई सेलिब्रिटीज को भी भाया राजू का अंदाज़

राजू कलाकार का वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया, वो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. इस गाने की खास बात सिर्फ राजू की आवाज़ नहीं, बल्कि उनका एक्सप्रेशन, उनकी आंखों में छलकता दर्द और पत्थरों से निकाली गई ताल थी.

Read More: अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप

रेमो डिसूजा समेत कई सेलेब्स ने इस ट्रेंड पर वीडियो बनाकर राजू को सपोर्ट किया. इंटरनेट पर ‘दिल पे चलाई छुरियां’ ट्रेंड बन गया. रील्स, मीम्स और डुएट्स की बाढ़ आ गई. आम लोग राजू के साथ वीडियो बनाकर अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं.

ट्रेन से सीखी कला, अब बन गई पहचान

मीडिया से बातचीत में राजू कलाकार ने बताया कि पत्थर बजाने की कला उन्होंने एक ट्रेन यात्रा में सीखी थी. एक लड़के को देखा जो टाइल्स के पत्थरों को ताल की तरह बजा रहा था. तभी से वो भी गानों को पत्थरों से ताल देने लगे.

पहले इसे शौक समझा, लेकिन अब यही हुनर उनकी पहचान बन चुका है. राजू का कहना है कि कभी नहीं सोचा था कि ये कला उन्हें इतनी दूर तक ले जाएगी. अब उन्हें उम्मीद है कि किसी फिल्म या शो में उन्हें मौका मिलेगा जहां वो अपने टैलेंट को साबित कर सकें.

20 दिन में बने इंस्टाग्राम स्टार, 1.47 लाख फॉलोअर्स

वायरल वीडियो के बाद राजू कलाकार के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया. @RajuKalakar नाम से बने इस प्रोफाइल पर सबसे पहले वही वीडियो अपलोड हुआ जिसने उन्हें मशहूर किया.

20 दिन में ही राजू के 1.47 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. अब वो लगातार अपने छोटे-छोटे वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और लोगों से ढेर सारा प्यार बटोर रहे हैं. उनकी लोकप्रियता देखकर कई स्थानीय इवेंट्स और यूट्यूब चैनल्स ने भी उनसे संपर्क किया है.

'जिसके पास पैसा नहीं, वो राजू है': एक लाइन पूरी कहानी

राजू कलाकार अक्सर एक लाइन बोलते हैं—‘जिसके पास पैसा है वो राजा है, जिसके पास पैसा नहीं वो राजू है.’ ये लाइन सिर्फ व्यंग्य नहीं, बल्कि उनके पूरे जीवन का सार है. संघर्ष, दर्द, उम्मीद और आत्मविश्वास से भरी इस कहानी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि टैलेंट को किसी स्टेज की जरूरत नहीं होती. बस एक फोन कैमरा और सच्चा एहसास काफी है.

Latest News

UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी
UPPCL News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गया है....
फतेहपुर में आज होगा ऐतिहासिक भरत मिलाप: सौ साल पुरानी परंपरा, प्रेम और त्याग की अद्भुत झलक देखने उमड़ेगा जनसैलाब
16 अक्टूबर का राशिफल: सिंह, मीन और मिथुन वालों पर मेहरबान रहेंगे ग्रह, बाकी रहें सावधान
UP Teacher News: परिषदीय स्कूलों में अब वरिष्ठ शिक्षक संभालेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश
उत्तर प्रदेश में एम-पैक्स भर्ती की तैयारी: सचिव, लेखाकार और चौकीदार के 15 हजार पद जल्द होगी भर्ती
Fatehpur News: जिला अस्पताल पहुंचते ही भड़कीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष ! नदारत रहे डॉक्टर साहब-ऐसे होगा इलाज
Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना

Follow Us