
फतेहपुर के अक्षय पटेल बने IAS: दूसरे प्रयास में यूपीएससी 2024 पास कर रचा इतिहास, जिले में खुशी की लहर
 
                                                 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बसंतीखेड़ा गांव के अक्षय पटेल ने यूपीएससी 2024 परीक्षा में सफलता हासिल कर आइएएस अधिकारी बन गए हैं. दूसरे प्रयास में मिली इस उपलब्धि पर गांव में जश्न का माहौल है. पिता अमर सिंह पटेल बीईओ हैं जबकि बड़ा भाई अभिषेक पटेल भारतीय वायुसेना में कार्यरत है.
Fatehpur IAS Akshay Patel: यूपी के फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील के बसंतीखेड़ा गांव के अक्षय पटेल ने यूपीएससी 2024 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए आइएएस बनने का सपना साकार कर दिखाया है. दूसरे प्रयास में मिली इस सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. अक्षय का कहना है कि जब लक्ष्य पर पूरा फोकस किया जाए, तो सफलता निश्चित होती है.
बचपन से था प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना

गुरु हरराय एकेडमी से की शुरुआती पढ़ाई
अक्षय ने वर्ष 2016 में गुरु हरराय एकेडमी, नौबस्ता से दसवीं और 2018 में बारहवीं की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज से मैथ्स ऑनर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी और दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहकर चार साल तक दिन-रात मेहनत की.
पहले प्रयास में मेंस तक पहुंचे, दूसरे में मिली सफलता
अक्षय पटेल ने पहली बार वर्ष 2023 में यूपीएससी परीक्षा दी थी, लेकिन वे मेंस तक पहुंचकर चयन से वंचित रह गए. इस असफलता के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तैयारी में और अधिक मेहनत झोंक दी. वर्ष 2024 के दूसरे प्रयास में उन्होंने न केवल परीक्षा पास की, बल्कि इंटरव्यू तक सफल होकर आइएएस बनने का गौरव हासिल किया.

परिवार ने दी हर कदम पर प्रेरणा
अक्षय पटेल अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि के पीछे माता अर्चना पटेल, पिता अमर सिंह पटेल, बड़े भाई अभिषेक पटेल और भाभी नंदनी पटेल का अहम योगदान रहा. बड़े भाई अभिषेक भारतीय वायुसेना में कार्यरत हैं, जबकि मां और भाभी गृहणी हैं. उनकी बहन आंचल पटेल दिल्ली में पढ़ाई कर रही हैं. परिवार ने हमेशा उनके हौसलों को बढ़ाया और मुश्किल वक्त में साथ दिया.
युवाओं को दिया प्रेरणादायक संदेश
मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षय पटेल ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि तैयारी के दौरान मन में भटकाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति किसी लक्ष्य पर पूरी तरह फोकस कर लेता है, तो सफलता तय होती है. उन्होंने बताया कि वे रोज़ाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे और अपने रूटीन में अनुशासन को सबसे बड़ा हथियार बनाया.

 
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  