
Fatehpur KBC News: फतेहपुर के स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर ने बढ़ाया जिले का मान, KBC में जीते 7.5 लाख रुपये
 
                                                 सोनी टीवी के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में फतेहपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर ने 7.5 लाख रुपये जीतकर जिले का नाम रोशन किया. 11 सवालों के सही जवाब देने वाले हिमांशु का फतेहपुर लौटने पर भव्य स्वागत हुआ और अब उन्हें ‘आइस्मा गौरव पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जाएगा.
Fatehpur KBC News: यूपी के फतेहपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के सामने अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास का ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा फतेहपुर गर्व से भर उठा. ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के मंच पर उन्होंने 11 सवालों के सही जवाब देकर 7.5 लाख रुपये की धनराशि जीती और जिले के नाम एक नया इतिहास दर्ज किया.
स्टेशन मास्टर हिमांशु शेखर का शानदार प्रदर्शन

बिहार से फतेहपुर तक की प्रेरणादायक यात्रा
बिहार के खगड़िया जिले के थाना गोगरी के जमालपुर गांव के निवासी हिमांशु शेखर वर्तमान में अगस्त 2023 से फतेहपुर रेलवे स्टेशन में बतौर स्टेशन मास्टर कार्यरत हैं. उनका सफर संघर्ष और मेहनत से भरा रहा है. अप्रैल 2025 में उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए केबीसी में अपनी किस्मत आजमाई. सेलेक्शन के बाद ऑडिशन और इंटरव्यू हुआ, फिर फास्टर फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए बुलाया गया. टीवी राउंड में पहले स्थान पर आने के बाद उन्हें हॉट सीट मिली, और यहीं से शुरू हुआ उनका गौरवशाली सफर.
स्वागत में फतेहपुर ने दिखाया गर्व
केबीसी से लौटने के बाद जब हिमांशु शेखर फतेहपुर पहुंचे तो रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. स्टेशन अधीक्षक जयनाथ यादव, मणिशंकर मिश्रा, सीएमआई महेंद्र गुप्ता, स्टेशन मास्टर राममोहन, ब्रजेश कुमार, पंकज कुमार निराला, शौनिक कुमार शर्मा, अर्चना देवी और निशा देवी समेत कई अफसरों और कर्मचारियों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया. रेलवे कर्मियों में गर्व और उत्साह का माहौल देखने को मिला.

परिवार और मित्रों ने दी प्रेरणा
हिमांशु ने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके परिवार और मित्रों का बड़ा योगदान है. उन्होंने बताया कि बड़े भाई गौतम प्रसाद, माधव कुमार, ऊधव कुमार, बड़ी बहन आकांक्षा कुमारी, छोटे भाई राहुल राज और दोस्तों की प्रेरणा से वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जीती हुई रकम का उपयोग छोटे भाई राहुल की शिक्षा और घर के विकास में करेंगे. हिमांशु को वर्ष 2011 में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा बिहार राज्य से पुरस्कार भी मिल चुका है.
अब मिलेगा ‘आइस्मा गौरव पुरस्कार’
हिमांशु शेखर की इस उपलब्धि से रेलवे विभाग में भी उत्साह की लहर है. आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (AISMA) ने उन्हें ‘आइस्मा गौरव पुरस्कार’ देने की घोषणा की है. यह सम्मान उन स्टेशन मास्टर्स को दिया जाता है जिन्होंने अपने कार्य या किसी विशेष उपलब्धि से समाज और रेलवे का नाम रोशन किया हो.

 
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  