
Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav 31 October 2025: सोना-चांदी आज कितना हुआ धड़ाम! जानिए गोल्ड-सिल्वर के रेट
 
                                                 आज यानी 31 अक्टूबर 2025 को भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी में तेजी का रुख देखने को मिला है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 24 कैरेट सोना 1,19,619 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया है, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 1,46,783 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है.
Gold Silver Rate 31 October 2025: त्योहारी सीजन के बाद अब सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हो गया है जबकि चांदी एक बार फिर तेजी के साथ चमक रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में गोल्ड की दरें नीचे आई हैं. वहीं दिल्ली और लखनऊ में आज चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. आइए जानते हैं 31 अक्टूबर 2025 को सोना और चांदी का ताजा रेट क्या है.
सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी में हल्की बढ़त

MCX पर भी सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी के फ्यूचर्स में उतार-चढ़ाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध में 0.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 1,19,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस दौरान लगभग 12,987 लॉट का कारोबार हुआ. वहीं चांदी के दिसंबर वायदा अनुबंध में 1,029 रुपये या 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे इसकी कीमत घटकर 1,45,052 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि ब्याज दरों पर फेड के रुख और डॉलर की मजबूती ने सोने के निवेश को कम आकर्षक बना दिया है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गिरा, चांदी 1,55,000 रुपये पर पहुंची
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Sarafa Association) के अनुसार, दिल्ली के स्थानीय बाजार में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,22,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ, जो बुधवार के बंद भाव से 1,000 रुपये कम है. हालांकि चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी गई और यह 3,300 रुपये की बढ़त के साथ 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई. विशेषज्ञों का मानना है कि औद्योगिक मांग में सुधार के कारण चांदी की चमक बरकरार है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी, डॉलर मजबूत हुआ
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने में चार दिन की गिरावट के बाद तेजी लौटी है और यह 1.36 प्रतिशत बढ़कर 3,983.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. हाजिर चांदी भी 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 48.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. वहीं डॉलर इंडेक्स 0.12 प्रतिशत बढ़कर 99.34 डॉलर पर पहुंच गया, जिससे सोने की मांग पर दबाव देखा गया. कॉमेक्स बाजार में दिसंबर आपूर्ति वाले गोल्ड का वायदा भाव 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,971.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी का वायदा भाव 1.23 प्रतिशत टूटकर 47.32 डॉलर प्रति औंस रहा.
फेडरल रिजर्व की नीति और डॉलर की मजबूती ने घटाई सोने की चमक
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में केवल 0.25 प्रतिशत की कटौती और भविष्य में और कटौती की संभावना पर रोक के संकेतों ने सोने पर दबाव बढ़ाया है. डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से निवेशकों ने सोने से दूरी बनाई है. वहीं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते के संकेतों ने भी सोने की सुरक्षित निवेश अपील को कमजोर किया है.
लखनऊ में सोने और चांदी के ताज़ा रेट्स (31 अक्टूबर 2025)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 24 कैरेट सोना ₹12,163 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹11,150 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹9,126 प्रति ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. वहीं स्थानीय बाजार में चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. दिवाली के बाद मांग में हल्की गिरावट के बावजूद सर्राफा व्यापारियों का मानना है कि नवंबर में शादियों के सीजन के चलते सोने की कीमतों में फिर से तेजी आ सकती है.

 
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  