Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में बेटों की गवाही से पिता को सजा ! जानिए कोर्ट का ये फैसला क्यों बना है चर्चा का विषय

Fatehpur News: फतेहपुर में बेटों की गवाही से पिता को सजा ! जानिए कोर्ट का ये फैसला क्यों बना है चर्चा का विषय
फतेहपुर में पत्नी और बेटी की मौत में बेटों ने दी पिता के खिलाफ गवाही, कोर्ट ने सुनाया फैसला (File Photo): Image Credit Original Source

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसाफ और रिश्तों दोनों को झकझोर दिया. पत्नी और बेटी की आत्महत्या के मामले में आरोपी पिता को चार साल की सजा सुनाई गई है. चौंकाने वाली बात यह रही कि अदालत में गवाही देने वाले कोई और नहीं, बल्कि उसके ही दो नाबालिग बेटे थे.

Fatehpur Court News: यूपी के फतेहपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला चर्चा में है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आम्बी गांव में पत्नी और बेटी की आत्महत्या के मामले में अदालत ने आरोपी पिता को दोषी करार दिया है. अपर सत्र न्यायालय कोर्ट नंबर-2 की जज पूजा विश्वकर्मा ने आरोपी गया प्रसाद पाल उर्फ कल्लू को चार साल की सजा और 20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई.

पत्नी-बेटी की मौत से हिला था आम्बी गांव

जानकारी के मुताबिक घटना फरवरी 2022 की है जब आम्बी गांव निवासी गया प्रसाद पाल शराब के नशे में घर लौटा. नशे की हालत में उसने अपनी पत्नी आशा देवी और 16 वर्षीय बेटी सीमा के साथ मारपीट की.

बताया जाता है कि गया प्रसाद अक्सर घर में झगड़ा करता था, अपने पिता से जमीन अपने नाम कराने का दबाव डालता था और पत्नी-बच्चों को प्रताड़ित करता था. लगातार हो रहे उत्पीड़न से तंग आकर अगले ही दिन सुबह करीब छह बजे मां-बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया था.

पिता ने ही दर्ज कराई थी अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट

घटना के बाद गया प्रसाद के पिता रामसहाय पाल ने खुद अपने बेटे के खिलाफ थाने में तहरीर दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शराबी और जुआरी है. वह नशे में आए दिन परिवार से मारपीट करता था और घर में भय का माहौल बना देता था. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि आरोपी उनके साथ-साथ अपने बेटों की जान के लिए भी खतरा बन चुका है. इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था.

Read More: योगी सरकार का बड़ा ऐलान: दिवाली से पहले मिलेगा ये तोहफा, लाखों छात्रों को मिलेगी खुशखबरी

जब बेटे ही बन गए पिता के खिलाफ गवाह

इस केस की सबसे अहम बात यह रही कि अदालत में आरोपी के ही दो नाबालिग बेटों लवलेश और लवकुश ने अपने पिता के खिलाफ गवाही दी. दोनों बेटों ने जज के सामने कहा कि उनके पिता शराब के नशे में मां और बहन को बुरी तरह पीटते थे.

Read More: UPPCL News: यूपी में 76 हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, जानिए पूरा विवाद

घटना वाली रात भी उन्होंने उन्हें मारा-पीटा था. इसके बाद दोनों ने दुखी होकर फांसी लगाई. बेटों की सच्ची गवाही ने अदालत का रुख तय कर दिया और यही अभियोजन पक्ष की सबसे मजबूत कड़ी साबित हुई.

Read More: UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला ! अब विधायक इतने लाख के खरीद सकेंगे उपकरण, आएगी डिजिटल क्रांति

अभियोजन ने रखे ठोस तर्क, अदालत ने सुनाया फैसला

मीडिया से बातचीत करते हुए अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता प्रमिल कुमार श्रीवास्तव ने अदालत में बताया कि मुकदमे में कुल आठ गवाहों के बयान दर्ज किए गए. इनमें पीड़ित के पिता और बेटों की गवाही सबसे निर्णायक रही. साक्ष्यों और बयानों के आधार पर अपर सत्र न्यायाधीश पूजा विश्वकर्मा ने आरोपी गया प्रसाद पाल उर्फ कल्लू को दोषी ठहराया.

अदालत ने उसे चार साल की सजा और 20 हजार रुपये का जुर्माना अदा करने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि यदि आरोपी अर्थदंड अदा नहीं करता, तो उसे तीन महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

इंसाफ की जीत और टूटे रिश्तों की दर्दनाक मिसाल

यह फैसला सिर्फ एक सजा नहीं बल्कि एक सबक भी है. जिस पिता की हरकतों ने उसकी पत्नी और बेटी की जान ली, उसी के बेटों ने अदालत में खड़े होकर न्याय की आवाज़ बुलंद की. इस घटना ने यह दिखा दिया कि कानून के सामने रिश्तों की दीवार भी टिक नहीं सकती. अदालत का यह फैसला अब पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन गया है और घरेलू हिंसा के मामलों में एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है.

Latest News

आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: सफला एकादशी के दिन किस पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा ! जाने सभी राशियों का दैनिक राशिफल आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: सफला एकादशी के दिन किस पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा ! जाने सभी राशियों का दैनिक राशिफल
आज सफला एकादशी का पावन दिन है. यह तिथि भगवान विष्णु की विशेष कृपा दिलाने वाली मानी जाती है. व्रत,...
Fatehpur News: मंडल स्तरीय युवा उत्सव में फतेहपुर की बेटी अक्षिता शुक्ला ने रचा इतिहास, कहानी लेखन में प्रथम स्थान
पंकज चौधरी को प्रदेश और नितिन नबीन को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी ! जानिए दोनों नेताओं की कुल संपत्ति कितनी है
आज का राशिफल 14 दिसंबर 2025: रविवार को पान खाकर करें यात्रा ! पूरे होंगे काम, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: मरीजों से अवैध वसूली में लगा था दलाल ! सीएमएस ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले, मचा हड़कंप
Fatehpur News: टैंकर फटा, डीजल बहा और लोग बोले-मौका है साहब, पहले बाल्टी लाओ, तड़पते रहे ट्रक चालक-खलासी
Uttar Pradesh News: यूपी में 67 आईएएस अफसरों का प्रमोशन, नए साल में हो सकते हैं कई बड़े बदलाव

Follow Us