Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

भगवान जगन्नाथ की तरह निकलती है श्री बांकेबिहारी की रथ यात्रा: 72 घंटे अनवरत भक्ति का संगम बनता है फतेहपुर, जानिए ऐतिहासिक परंपरा

भगवान जगन्नाथ की तरह निकलती है श्री बांकेबिहारी की रथ यात्रा: 72 घंटे अनवरत भक्ति का संगम बनता है फतेहपुर, जानिए ऐतिहासिक परंपरा
फतेहपुर के डिघरुवा गांव में श्री बांके बिहारी रथ यात्रा का शुभारंभ करते बाएं विधायक राजेंद्र सिंह पटेल: Image Yugantar Pravah

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के डिघरुवा गांव में हर साल भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष एकादशी से शुरू होकर त्रयोदशी तक चलने वाली श्री बांकेबिहारी की रथ यात्रा का आयोजन होता है. 72 घंटे निरंतर चलने वाली इस यात्रा में भगवान रथ पर सवार होकर गांव के हर घर तक पहुंचते हैं. इसमें स्नान, भोग, मेला और अनूठी परंपराएं शामिल होती हैं.

Shri Banke Bihari Rath Yatra: यूपी के फतेहपुर जिले के अमौली ब्लॉक के डिघरुवा गांव में विराजमान श्री बांकेबिहारी की ऐतिहासिक रथ यात्रा तीन दिन तक भक्तों की आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम बन जाती है. मंगलवार को शुरू हुई यह यात्रा गुरुवार को समापन तक पूरे गांव को भक्ति रस में डुबो देती है. इस दौरान हर गली और हर घर में भगवान का स्वागत होता है. महिलाएं मंगलगीत गाती हैं, भक्त रथ खींचते हैं और गांव में मेले का आयोजन भी होता है जहां आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

जयकारों से गूंज उठा गांव, विधायक ने किया शुभारंभ

मंगलवार को इस ऐतिहासिक रथ यात्रा का शुभारंभ जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के साथ अशोक सिंह और प्रमोद शुक्ला के साथ मिलकर रथ खींचकर किया. जैसे ही भगवान बांकेबिहारी मंदिर परिसर से रथ पर सवार होकर निकले, पूरा गांव जयकारों से गूंज उठा. परंपरा के अनुसार रथ गांव की हर गली से गुजरता है और हर घर पर भगवान का स्वागत किया जाता है. घर-घर पर बांसुरी, मुकुट और भोग अर्पित करने की परंपरा सैकड़ों सालों से जारी है.

तीन दिन 72 घंटे अनवरत पूजा और भक्ति का उत्सव

यह रथ यात्रा पूरे 72 घंटे निरंतर चलती है. दिन-रात रथ आगे बढ़ता रहता है और गांववासी बारी-बारी से भगवान को अपने घर लाते हैं. महिलाएं पूरी रात मंगलगीत गाकर भगवान के स्वागत की तैयारी करती हैं. जिन घरों में रथ पहुंचता है, वहां परिवारजन विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भोग अर्पित करते हैं. इस मौके पर बाहर रहने वाले प्रवासी ग्रामीण भी अपने गांव लौटते हैं. यहां तक कि शादीशुदा बेटियां भी मायके आकर रथ खींचने और भगवान के दर्शन का पुण्य अर्जित करती हैं.

परंपरा: भक्तों के हाथों खिंचता है श्रीबांके बिहारी का रथ

गांव के पवन अवस्थी बताते हैं कि रथ यात्रा का रूट पहले से तय होता है. जिस घर में भगवान को पहुंचना होता है, उस घर के लोग दूसरे घरों से रथ खींचकर लाते हैं. फिर विधि-विधान से पूजा करने के बाद वे भगवान को आगे खींचकर अगले घर पहुंचाते हैं. यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक रथ पूरे गांव का भ्रमण पूरा नहीं कर लेता. यही कारण है कि तीन दिन लगातार बिना रुके यह यात्रा जारी रहती है.

Read More: Kanpur News: कानपुर CMO विवाद में शासन का बड़ा फैसला ! डॉ. उदयनाथ हटाए गए, निलंबित डॉ. हरिदत्त नेमी की बहाली की तैयारी

रथ यात्रा के साथ लगता है भव्य मेला

रथ यात्रा के साथ-साथ डिघरुवा गांव में मेले का आयोजन भी होता है. तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में आसपास के गांवों और कस्बों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. बच्चों के लिए झूले, खिलौनों और मिठाइयों की दुकानें लगती हैं, वहीं महिलाएं श्रृंगार और घरेलू सामान खरीदती हैं. मेले का यह आयोजन रथ यात्रा को और भी भव्य बना देता है. यह केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि सामाजिक मेलजोल और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देने का अवसर बन जाता है.

Read More: Who Is Duggu Gautam: तीन साल के डुग्गू का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज ! लोग कह रहे हैं Google बॉय, पलक झपकते ही दे देता है जवाब

छाती से बांधकर सरोवर में स्नान कराने की अद्भुत परंपरा

गुरुवार को यात्रा का समापन गांव के किनारे स्थित सरोवर में भगवान बांकेबिहारी के स्नान से होता है. पुजारी मुन्ना तिवारी भगवान को अपनी छाती से बांधकर स्नान कराते हैं. मान्यता है कि प्राचीन काल में मूर्ति सरोवर में गिर गई थी, जिसके बाद गांव में भारी त्रासदियां हुईं. तभी से यह परंपरा शुरू हुई कि स्नान के दौरान पुजारी भगवान को अपनी छाती से बांधकर ही सरोवर में उतारेंगे. स्नान के बाद भगवान को फूल, इत्र और नए वस्त्र पहनाकर मंदिर में पुनः विराजमान कराया जाता है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में चर्चित नकली नोट गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार ! लगातार चल रही है छापेमारी, जानिए मामला

आस्था से सराबोर भक्तों की भीड़

दिल्ली से आई मीरा देवी कहती हैं कि रथ यात्रा के दर्शन से मन को शांति मिलती है और हम हर साल यहां आते हैं. लखनऊ की मुन्नी देवी बताती हैं कि यह मेला अनूठा है और इसमें शामिल होकर आशीर्वाद मिलता है. प्रयागराज से आए रामानंद महाराज गंगा घाट का कहना है कि पहले गांव छोटा था तो यात्रा जल्दी पूरी हो जाती थी, लेकिन अब बड़ी आबादी के कारण अधिक समय लगता है. बावजूद इसके गांव की एकजुटता और भक्ति भाव वही बना हुआ है.

जन-जन की आस्था का प्रतीक बनी रथ यात्रा

डिघरुवा गांव की यह रथ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि गांव की पहचान और गौरव है. भगवान जगन्नाथ की तरह रथ पर सवार होकर निकलने वाली यह यात्रा सामाजिक समरसता, पारिवारिक जुड़ाव और भक्ति का अद्भुत संगम बन चुकी है. 72 घंटे तक निरंतर पूजा, भजन और मंगलगान से गूंजता गांव इस बात का प्रतीक है कि आस्था जब जनमानस से जुड़ती है, तो पूरी दुनिया उसमें डूब जाती है.

Latest News

Karwa Chauth 2025 Moon Rise Time: करवा चौथ पर आज कब दिखेगा चांद, जानिए अपने शहर का सटीक समय Karwa Chauth 2025 Moon Rise Time: करवा चौथ पर आज कब दिखेगा चांद, जानिए अपने शहर का सटीक समय
Karwa Chauth 2025 Moon Rise Time: आज देशभर में सुहागिनें करवा चौथ का पावन व्रत मना रही हैं. पति की...
Fatehpur News: मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से ठप आयुष्मान योजना ! जिला अस्पताल में मरीजों की कराह सुनने वाला कोई नहीं
फतेहपुर में MOIC और ANM विवाद की खुली कलई: एक साल पुराने मामले में जारी हुई नोटिस, पति ने लगाया हिटलरशाही का आरोप
Fatehpur Accident News: फतेहपुर में हाइवे से उछलकर तालाब में घुसी स्कॉर्पियो ! चार लोगों की मौत, 5 घायल
Fatehpur News: फतेहपुर जिले के इस ब्लॉक में बन रहे हैं आयुष्मान कार्ड ! गांव-गांव पहुंच रही है टीम, इस तारीख तक मौका
आज का राशिफल 07 अक्टूबर 2025: तुला वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मकर राशि संभालें खर्चे, जानें बाकी राशियों का हाल
फतेहपुर की PHC भिटौरा में घमासान: MOIC डॉ. राघवेंद्र सिंह पर ANM और ARO प्रियंका यादव ने लगाए गंभीर आरोप

Follow Us