Fatehpur News: फतेहपुर के इस चौराहे का बदल जाएगा नाम ! लगेगी शौर्य और स्वाभिमान की प्रतिमा, जल्द पूरा होगा काम

Fatehpur News In Hindi
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा फतेहपुर के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें जयरामनगर चौराहे पर महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति स्थापित करने और चौराहे का नाम 'महाराणा प्रताप चौक' करने की मांग दोहराई गई. पालिका ने आश्वासन दिया कि दो माह में फाउंडेशन का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा.
Fatehpur News: फतेहपुर शहर का जयरामनगर चौराहा अब ऐतिहासिक शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की स्मृति से जुड़ने जा रहा है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा फतेहपुर के जिला अध्यक्ष विजय सिंह गौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य और अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर जल्द फाउंडेशन निर्माण की मांग रखी.
जयरामनगर चौराहा बनेगा महाराणा प्रताप चौक

बोर्ड बैठक में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 9(i) को पृष्ठ संख्या 5 पर दर्ज करते हुए सर्वसम्मति से पास किया गया. इसमें स्पष्ट किया गया कि मूर्ति लगाने का कार्य अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा फतेहपुर को सौंपा जाएगा. इस फैसले के बाद संगठन ने नगर पालिका से तत्काल फाउंडेशन निर्माण की मांग की ताकि मूर्ति स्थापना का काम आगे बढ़ सके.
संगठन ने रखी फाउंडेशन निर्माण की मांग
नगर पालिका ने दिया आश्वासन
नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य और अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने संगठन को आश्वस्त किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर, यानि दो माह में, फाउंडेशन का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा. इससे मूर्ति स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा और जल्द ही शहरवासियों को महाराणा प्रताप चौक का गर्व मिलेगा.
प्रतिनिधिमंडल में रहे कई पदाधिकारी
ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान, आरपी सिंह भदौरिया, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय सिंह सेंगर, जिला कोषाध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष समरवीर सिंह चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे. सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में मूर्ति स्थापना को ऐतिहासिक कदम बताते हुए इसे समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया.