PCS Transfer In UP: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस,13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी सूची

PCS Transfer In UP
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. कुल 13 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें एडीएम, एसडीएम और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
PCS Transfer In UP: यूपी में प्रशासनिक मशीनरी को मजबूत करने और सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस फेरबदल के तहत कई जिलों में अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर आयुक्त और सहकारी चीनी मिल संघ के पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं. आदेश जारी होने के बाद अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं.
राजकुमार मित्तल बने एडीएम (नगर ट्रांसगोमती) लखनऊ
सहकारी चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंधक रहे राजकुमार मित्तल को अब लखनऊ में अपर जिलाधिकारी (नगर ट्रांसगोमती) की जिम्मेदारी दी गई है. यह पद राजधानी में प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. मित्तल के अनुभव से उम्मीद जताई जा रही है कि वह नगर क्षेत्र की चुनौतियों को बेहतर तरीके से संभालेंगे और विकास कार्यों में तेजी लाएंगे.
राम प्रकाश और कुंवर पंकज के कार्यक्षेत्र में बदलाव
राम प्रकाश, जो अब तक महोबा में अपर जिलाधिकारी (वित्त) के पद पर कार्यरत थे, उन्हें गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
मेरठ और बलरामपुर में नई तैनाती
उन्नाव के उप जिलाधिकारी नवीन चंद्र को मेरठ भेजा गया है, जहां वे अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) के पद पर कार्यभार संभालेंगे. पशुपालन निदेशालय में उप निदेशक रही ज्योति राय को बलरामपुर का अपर जिलाधिकारी (वित्त) बनाया गया है.
वहीं बलरामपुर के ही एडीएम (वित्त) प्रदीप कुमार को उप निदेशक पशुपालन निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन बदलावों से मेरठ और बलरामपुर जिलों के प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है.
वाराणसी मंडल और सुल्तानपुर में फेरबदल
सुल्तानपुर के एडीएम (वित्त) सुनंदू सुधाकरन को अब वाराणसी मंडल का अपर आयुक्त बनाया गया है. वहीं लखनऊ के एडीएम (नगर ट्रांसगोमती) राकेश सिंह को सुल्तानपुर का अपर जिलाधिकारी (वित्त) नियुक्त किया गया है. यह फेरबदल न केवल जिला स्तर बल्कि मंडल स्तर पर भी प्रशासनिक ढांचे को मजबूती देने के लिए किया गया है.
बाराबंकी, झांसी और कासगंज में नई जिम्मेदारी
बाराबंकी के एसडीएम पवन कुमार को सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है. महोबा के राज को एडीएम (न्यायिक) बाराबंकी का पद सौंपा गया है.
झांसी के अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर को महिला कल्याण निदेशालय का उप निदेशक नियुक्त किया गया है. वहीं सहकारी चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंधक राहुल कुमार यादव को झांसी का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है. कासगंज की एसडीएम अंजली गंगवार को सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है.