Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना

Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना
फतेहपुर के बिंदकी सीएचसी में भर्ती यात्री: Image Credit Original Source

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा पेट्रोल पंप के पास एक विक्रम ऑटो बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में ऑटो में सवार 11 यात्री घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Accident In Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरी एक विक्रम ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के चलते घटना हुई है. हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

खजुहा पेट्रोल पंप के पास हुआ भीषण हादसा

जानकारी के मुताबिक दर्दनाक हादसा बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा पेट्रोल पंप के पास हुआ. बताया जा रहा है कि विक्रम ऑटो जहानाबाद की ओर से सवारियां लेकर बिंदकी की तरफ जा रहा था. रास्ते में अचानक तेज रफ्तार बाइक आने के कारण चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और ऑटो सड़क किनारे पलट गई. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने लगे. कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई.

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, चीख-पुकार से गूंजा इलाका

ऑटो के पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. कई लोग वाहन में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए राहगीरों और स्थानीय लोगों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद दृश्य बेहद भयावह था. कई यात्रियों के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की.

इन लोगों को लगी गंभीर चोटें

घायलों में राधा (58) और श्रीराम (62) निवासी काशी खेड़ा, कानपुर. सुलखान सिंह यादव (60) और सुमन (58) निवासी अरवा मिर्जापुर, कानपुर. नेहा (18) पुत्री प्रदीप निवासी मेढ़ा पाटी, चांदपुर. रामआसरे (40) और जय देवी (36) निवासी खैराबाद, जहानाबाद. बनेश (30) पुत्र मुनीम और दिनेश (23) पुत्र मुनीम निवासी मथुरापुर, बकेवर. भोली देवी (65) पत्नी सुखराम निवासी बसंती खेड़ा, बिंदकी और रिंकी देवी (25) पत्नी बड़कू निवासी पैगंबरपुर, बिंदकी. इनमें रामआसरे, जय देवी, बनेश और दिनेश की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Read More: यूपी में इस योजना के तहत मिलेगा मुफ्त Bijli कनेक्शन ! नहीं देना होगा UPPCL को Bill, जानिए Yogi सरकार का प्लान

राहगीरों ने दिखाई इंसानियत, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी का इंतजार किए बिना खुद मोर्चा संभाला. उन्होंने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बिंदकी पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक इलाज किया और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन कुछ को गहन निगरानी में रखा गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में दिव्यांग का मकान गिराने पर बड़ी कार्रवाई: कानूनगो और लेखपाल सस्पेंड ! रावत ने लगाई आधिकारियों को फटकार

Latest News

Fatehpur News: जिला अस्पताल पहुंचते ही भड़कीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष ! नदारत रहे डॉक्टर साहब-ऐसे होगा इलाज Fatehpur News: जिला अस्पताल पहुंचते ही भड़कीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष ! नदारत रहे डॉक्टर साहब-ऐसे होगा इलाज
यूपी के फतेहपुर जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी डेंटल डॉक्टर की गैरमौजूदगी और...
Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना
खून से सनी विरासत: फतेहपुर में सिपाही बेटे ने पिता को ईंट से कुचल डाला ! भाई की हालत गंभीर, जानिए कैसे हुई वारदात
फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल
UP Teacher News: टीईटी और पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की बड़ी तैयारी ! इस तारीख को दिल्ली का होगा घेराव
13 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मकर वालों पर बरसेगी किस्मत ! सिंह राशि को मिलेगा अचानक धन लाभ, जानिए दैनिक भाग्यफल
Uttar Pradesh: फतेहपुर में पत्नी को गोली मारकर खुद की आत्महत्या ! तीन बेटियों की जिंदगी में अंधेरा, मचा हड़कंप

Follow Us