
Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा पेट्रोल पंप के पास एक विक्रम ऑटो बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में ऑटो में सवार 11 यात्री घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Accident In Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरी एक विक्रम ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के चलते घटना हुई है. हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
खजुहा पेट्रोल पंप के पास हुआ भीषण हादसा

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, चीख-पुकार से गूंजा इलाका
ऑटो के पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. कई लोग वाहन में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए राहगीरों और स्थानीय लोगों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद दृश्य बेहद भयावह था. कई यात्रियों के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की.
इन लोगों को लगी गंभीर चोटें

राहगीरों ने दिखाई इंसानियत, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी का इंतजार किए बिना खुद मोर्चा संभाला. उन्होंने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बिंदकी पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक इलाज किया और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन कुछ को गहन निगरानी में रखा गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.