Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी

UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी
फतेहपुर में एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़े बाएं बिजली विभाग के SDO प्रेमचन्द्र यादव और दाएं प्राइवेट कर्मी अतुल सिंह: Image Credit Original Source

UPPCL News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गया है. विद्युत वितरण खंड प्रथम के SDO प्रेमचन्द्र यादव और उनके प्राइवेट मुंशी अतुल सिंह को एंटी करप्शन प्रयागराज टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. विभाग में पहले भी रिश्वतखोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं.

Fatehpur UPPCL News: यूपी के फतेहपुर का बिजली विभाग अब भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. यहां के अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं से खुलेआम वसूली करने में लगे हैं. गुरुवार को एंटी करप्शन टीम प्रयागराज ने आबूनगर विद्युत वितरण खंड प्रथम के SDO प्रेमचन्द्र यादव और उनके निजी मुंशी अतुल सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अतुल सिंह लंबे समय से अधिकारियों के लिए सेटिंग का काम करता चला आ रहा है.

शिकायतकर्ता की सूझबूझ से बेनकाब हुआ भ्रष्टाचार का खेल

शहर के सिविल लाइंस निवासी विकास सिंह भदौरिया ने बताया कि उनके पिता के नाम से दर्ज रिहायशी बिजली कनेक्शन का बिल अचानक बढ़ गया था. बिल को सही कराने के लिए जब वह आबूनगर एसडीओ कार्यालय पहुंचे तो एसडीओ प्रेमचन्द्र यादव और उनके निजी मुंशी अतुल सिंह ने संशोधन के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. बिजली कर्मियों से परेशान उपभोक्ता ने बीते 14 अक्टूबर को भ्रष्टाचार निवारण संगठन प्रयागराज में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और भ्रष्टाचार के इस खेल को उजागर किया.

ऑफिस में ही रिश्वत लेते पकड़े गए SDO और उनका मुंशी

निरीक्षक अंजली यादव के नेतृत्व में एंटी करप्शन प्रयागराज की टीम ने गुरुवार को ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया. जैसे ही शिकायतकर्ता ने तय रकम अतुल सिंह को सौंपी, टीम ने मौके पर ही दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की रकम मौके से बरामद की गई. ट्रैप के दौरान निरीक्षक रविन्द्र सिंह, निरीक्षक अलाउद्दीन अंसारी, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, मुख्य आरक्षी अनिरुद्ध कुमार, शशिकांत शर्मा, आरक्षी विकास पांडे, वेद प्रकाश मिश्र और योगेंद्र सिंह मौजूद रहे.

थरियांव थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, पूछताछ जारी

एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किए गए SDO प्रेमचन्द्र यादव और प्राइवेट कर्मी अतुल सिंह को थरियांव थाने लाकर कानूनी कार्रवाई शुरू की. दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम अब यह जांच कर रही है कि रिश्वतखोरी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं. फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ चल रही है.

Read More: Fatehpur Fire News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा ! केमिकल टैंकर से टकराई डीसीएम, धू-धूकर लगी आग, ड्राइवर भर्ती

पहले भी बिजली विभाग में उजागर हो चुके हैं रिश्वत के मामले

जिले का बिजली विभाग इससे पहले भी भ्रष्टाचार के कारण सुर्खियों में रहा है. विद्युत वितरण खंड द्वितीय बिंदकी में तैनात संविदा लिपिक अजीत सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था. वहीं विद्युत वितरण उपखंड बिंदकी रोड, चौडगरा में तैनात रहे SDO अंशुल शर्मा को भी साल 2024 में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बावजूद विभाग में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा.

Read More: Fatehpur Murder News: फतेहपुर में युवक ने पड़ोसी महिला की बेरहमी से की हत्या, शराब पिलाकर नाजुक अंग निकाले और चेहरा कुचला

उपभोक्ता बेहाल, विभाग में फैला भ्रष्टाचार अब भी जारी

आम बिजली उपभोक्ता लंबे समय से विभाग की लापरवाही और भ्रष्ट रवैये से परेशान हैं. गलत बिलिंग, फर्जी वसूली और शिकायतों की अनदेखी अब यहां आम बात हो चुकी है. कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है, लेकिन विभाग का सिस्टम सुधरने को तैयार नहीं. उपभोक्ताओं का कहना है कि जब तक भ्रष्ट कर्मचारियों को कठोर सजा नहीं मिलेगी, तब तक यह गंदा खेल जारी रहेगा.

Read More: UP PCS Transfer Today: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ! एक साथ 66 PCS अफसरों के तबादले, देखिए किसे कहां मिली कमान

Latest News

UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी
UPPCL News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गया है....
फतेहपुर में आज होगा ऐतिहासिक भरत मिलाप: सौ साल पुरानी परंपरा, प्रेम और त्याग की अद्भुत झलक देखने उमड़ेगा जनसैलाब
16 अक्टूबर का राशिफल: सिंह, मीन और मिथुन वालों पर मेहरबान रहेंगे ग्रह, बाकी रहें सावधान
UP Teacher News: परिषदीय स्कूलों में अब वरिष्ठ शिक्षक संभालेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश
उत्तर प्रदेश में एम-पैक्स भर्ती की तैयारी: सचिव, लेखाकार और चौकीदार के 15 हजार पद जल्द होगी भर्ती
Fatehpur News: जिला अस्पताल पहुंचते ही भड़कीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष ! नदारत रहे डॉक्टर साहब-ऐसे होगा इलाज
Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना

Follow Us