Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

यूपी में हार्ट अटैक मरीजों को बड़ी राहत: अब 40 हजार वाला इंजेक्शन हर जिला अस्पताल में मुफ्त

यूपी में हार्ट अटैक मरीजों को बड़ी राहत: अब 40 हजार वाला इंजेक्शन हर जिला अस्पताल में मुफ्त
उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में निःशुल्क लगेगा हार्ट मरीजों 40 हजार वाला इंजेक्शन, मिलेगी बड़ी राहत (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

यूपी सरकार ने हार्ट अटैक मरीजों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 40 से 50 हजार रुपये कीमत वाले टेनेक्टेप्लाज और स्ट्रेप्टोकाइनेज इंजेक्शन को अब सभी जिला अस्पतालों और प्रमुख CHC में मुफ्त उपलब्ध करा दिया है. इससे गोल्डन ऑवर में मरीजों की जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ेगी.

Lucknow News In Hindi: हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला किया है जिसने हजारों मरीजों को राहत दी है. अब महंगे और जीवनरक्षक टेनेक्टेप्लाज या स्ट्रेप्टोकाइनेज इंजेक्शन पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे. यह फैसला इमरजेंसी में तुरंत इलाज सुनिश्चित करेगा और मौत के खतरे को कम करेगा.

मुफ्त इंजेक्शन से बढ़ेगी उपचार क्षमता

हार्ट अटैक मरीजों को शुरुआती इलाज में मिलने वाले महंगे इंजेक्शन अब सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध होंगे. पहले ये इंजेक्शन केवल चुनिंदा अस्पतालों में होते थे, जिसके कारण मरीजों को समय पर राहत नहीं मिल पाती थी.

अब स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला अस्पतालों और प्रमुख CHC में इन इंजेक्शनों की अनिवार्य व्यवस्था कर दी है. इससे गोल्डन ऑवर में मरीजों को तुरंत थ्रोम्बोलाइसिस इलाज देकर उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी. इंजेक्शन की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अस्पतालों को सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

गोल्डन ऑवर में तुरंत राहत का इंतजाम

अक्सर हार्ट अटैक मरीज जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते काफी देर हो जाती है और कार्डियोलॉजी विभाग तक ले जाते समय क्लॉटिंग बढ़ जाती है. इस समस्या को देखते हुए सरकार ने टेनेक्टेप्लाज और स्ट्रेप्टोकाइनेज को तत्काल उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग! 65 दुकानें और 40 बाइकें खाक, करोड़ों की आतिशबाजी राख में तब्दील

ये इंजेक्शन देने के बाद मरीज की स्थिति स्थिर होने लगती है और ब्लड क्लॉट बनने की संभावना कम होती है. इसके बाद मरीज को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर किया जाता है जिससे जान बचने की संभावना काफी बढ़ जाती है. यह फैसला गोल्डन ऑवर ट्रीटमेंट को मजबूत करेगा.

Read More: यूपी का ये नेशनल हाईवे बना गड्ढामुक्त, अब फर्राटा भरते वाहनों के लिए सफर हुआ सुहावना

राज्यभर में अब हर बड़े केंद्र में उपलब्धता

पहले चरण में केजीएमयू, लोहिया संस्थान, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सैफई, एएमयू अलीगढ़ और एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में यह इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया था. अब इन सकारात्मक परिणामों के बाद इन्हें हर जिले के अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है.

Read More: खून से सनी विरासत: फतेहपुर में सिपाही बेटे ने पिता को ईंट से कुचल डाला ! भाई की हालत गंभीर, जानिए कैसे हुई वारदात

खासकर व्यस्त CHC को भी इसे रखने के निर्देश दिए गए हैं. उद्देश्य यह है कि कोई भी मरीज दूरी या समय की कमी के कारण जीवनरक्षक इंजेक्शन से वंचित न रहे. स्वास्थ्य विभाग का यह विस्तार मॉडल प्रदेश की इमरजेंसी हेल्थ सेवाओं में बड़ा सुधार करेगा.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए सख्त निर्देश

मीडिया से बातचीत करते हुए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. रतनपाल सुमन ने बताया कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. यह इंजेक्शन हार्ट अटैक के बाद मरीज की स्थिति गंभीर होने से रोकने में बेहद प्रभावी होता है.

इसे लगाने के बाद मरीज को उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाता है ताकि उसे विशेषज्ञ कार्डियोलॉजी इलाज मिल सके. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी जिले में इंजेक्शन की कमी नहीं होनी चाहिए और स्टॉक की नियमित निगरानी की जाएगी.

इमरजेंसी डॉक्टरों को दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्ट्स के मुताबिक महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. पवन अरुण ने बताया कि पहले चरण में सात मेडिकल कॉलेजों और कुछ जिला अस्पतालों में इंजेक्शन मुफ्त दिया जा रहा था. अब लखनऊ, देवीपाटन, अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, कानपुर और प्रयागराज सहित कई मंडलों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है.

अन्य जिलों में अगले माह तक इसे पूरी तरह लागू किया जाएगा. इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों को इंजेक्शन देने की प्रक्रिया और प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया गया है ताकि उपचार तेज और सुरक्षित हो सके.

Latest News

आज का राशिफल 31 दिसंबर 2025: साल का आखिरी दिन किसे देगा नई शुरुआत का तोहफा और किसकी बढ़ेगी टेंशन, पढ़ें सभी 12 राशियों का भविष्यफल आज का राशिफल 31 दिसंबर 2025: साल का आखिरी दिन किसे देगा नई शुरुआत का तोहफा और किसकी बढ़ेगी टेंशन, पढ़ें सभी 12 राशियों का भविष्यफल
31 दिसंबर का दिन साल का आखिरी और बेहद खास दिन है. ग्रहों की चाल कई राशियों के लिए बड़े...
Fatehpur News: सरकंडी प्रकरण में प्रधान पति और 25 हजार के इनामिया संतोष द्विवेदी को हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक
Fatehpur News: विहिप ने क्यों कहा चर्च को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाए, नामजद 3 गिरफ्तार 10 पर मुकदमा
UP School News: फतेहपुर में भीषण ठंड के बीच खुल रहे हैं स्कूल ! छात्रों का हाल बेहाल, जिला प्रशासन से की मांग
Fatehpur News: फतेहपुर में दरोगा के खाते से उड़ गई 10 लाख की रकम ! थाने पहुंच कर कराई एफआईआर
आज का राशिफल 25 दिसंबर 2025: गुरु की कृपा से बनेंगे बिगड़ेंगे काम, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: फतेहपुर की अक्षिता शुक्ला ने लखनऊ में कहानी लेखन में किया शानदार प्रदर्शन ! मंडल से हुआ था चयन

Follow Us