
Fatehpur News: फतेहपुर मंदिर मक़बरा विवाद ! देव दीपावली में सड़क पर महिलाओं ने की पूजा, एक नामजद सहित 21 पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक बार फिर विवादित मकबरा-मंदिर का मामला तूल पकड़ गया है. देव दीपावली पर दर्जनों महिलाएं आरती करने पहुंचीं तो पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस से अभद्रता की वहीं महिलाओं का आरोप है कि उन्हें जबरन रोक कर प्रशासन ने अभद्र व्यवहार किया. पुलिस ने मामले में एक नामजद सहित 21 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
Fatehpur News: फतेहपुर जिले के आबूनगर रेड्डया मोहल्ले में स्थित विवादित मकबरा-मंदिर स्थल पर बुधवार देर शाम देव दीपावली के दिन फिर से तनाव का माहौल बन गया. शाम करीब 6 बजे दर्जनों महिलाएं समूह बनाकर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस पर महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिलाओं ने विवादित स्थल के सामने की पूजा, वीडियो हुआ वायरल

इस दौरान कई महिलाओं ने भजन भी गाए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं जिद पर अड़ गईं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, हालांकि युगान्तर प्रवाह इसकी पुष्टि नहीं करता.
पुलिस ने रोका तो भड़क उठीं महिलाएं, हुई झड़प
ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षियों ने महिलाओं को पूजा करने से रोकने का प्रयास किया तो महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. आरोप है कि महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की. इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सदर कोतवाली को सूचना दी. कोतवाल तारकेश्वर राय मौके पर पहुंचे और महिलाओं से कहा कि वे अपने घरों में ही पूजा करें. लेकिन महिलाएं अड़ी रहीं और उन्होंने भी पुलिस पर भी अभद्रता का आरोप लगाया.

एक नामजद और 20 अज्ञात महिलाओं पर मुकदमा दर्ज
घटना के बाद महिला आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और 20 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस से अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है और विवादित स्थल की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. वहीं शहर के कई लोगों ने पुलिस की इस हरकत को गैर जिम्मेदाराना बताया है.
सिविल कोर्ट में विचाराधीन है मकबरा-मंदिर विवाद
आबूनगर रेड्डया मोहल्ला स्थित यह मकबरा-मंदिर स्थल लंबे समय से विवादों में घिरा है. यह मामला वर्तमान में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई 12 नवंबर को निर्धारित है. प्रशासन की ओर से विवादित स्थल के चारों ओर लगभग 20 फीट की बैरिकेडिंग की गई है और वहां दिन-रात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं.
अगस्त में भड़का था विवाद, हुई थी तोड़फोड़ और तनाव
गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त को भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के आव्हान पर शहर के कर्पूरी ठाकुर चौराहे पर हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे. इसके बाद भीड़ विवादित स्थल की ओर बढ़ी और वहां तोड़फोड़ कर भगवा झंडा लहराते हुए पूजा-पाठ किया गया था.
इस घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया था. पुलिस ने उस समय 10 नामजद और 160 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. घटना के बाद से ही वहां अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है.
