Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

यूपी का ये नेशनल हाईवे बना गड्ढामुक्त, अब फर्राटा भरते वाहनों के लिए सफर हुआ सुहावना

यूपी का ये नेशनल हाईवे बना गड्ढामुक्त, अब फर्राटा भरते वाहनों के लिए सफर हुआ सुहावना
यूपी के इस नेशनल हाईवे पर सफर और हुआ सुहावना (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

Lucknow News In Hindi

राजधानी लखनऊ से कानपुर के बीच एनएच 27 पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बनी से आगे का पूरा मार्ग अब बिल्कुल नए रूप में तैयार कर दिया गया है. एनएचएआइ ने सड़क को गड्ढामुक्त और मजबूत बना दिया है. वहीं आगामी 15 सालों तक इसका रखरखाव पीएनसी कंपनी करेगी.

Lucknow News In Hindi: लखनऊ से कानपुर जाने वाले यात्रियों के लिए एनएच 27 पर सफर अब पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने बनी से आगे सड़क को बिल्कुल नए सिरे से बनवा दिया है. गड्ढों से निजात मिल चुकी है और सड़क की मजबूती बढ़ा दी गई है. खास बात यह है कि अगले 15 सालों तक लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के साथ ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग की देखरेख भी पीएनसी कंपनी ही करेगी.

गड्ढामुक्त और चौड़ी सड़क, तेज रफ्तार से चल रहे वाहन

एनएच 27 पर बनी से आगे सड़क को इस तरह नया रूप दिया गया है कि अब यात्री बिना किसी परेशानी के सफर कर सकते हैं. पहले जहां गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ सड़क की वजह से वाहन चालकों को भारी दिक्कत होती थी, वहीं अब दोनों लेन पूरी तरह गड्ढामुक्त हो चुकी हैं. सड़क की मोटाई और मजबूती भी पहले की तुलना में काफी बढ़ा दी गई है. इससे छोटे वाहन, दोपहिया और भारी वाहन सभी बिना किसी रुकावट के फर्राटा भर रहे हैं.

पीएनसी कंपनी करेगी 15 साल तक रखरखाव

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य करने वाली पीएनसी कंपनी को ही एनएच 27 के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एनएचएआइ ने स्पष्ट कर दिया है कि सड़क की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. क्षेत्रीय अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि गुणवत्तापरक निर्माण ही कराया गया है और रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसका सीधा फायदा यात्रियों को लंबे समय तक सुगम सफर के रूप में मिलेगा.

बंथरा से बनी तक की सड़क जल्द होगी दुरुस्त

हालांकि बनी से आगे सड़क पूरी तरह तैयार हो चुकी है लेकिन बंथरा से बनी तक का हिस्सा अभी भी खराब हालत में है. बरसात और निर्माण कार्य के कारण बने गड्ढों की केवल अस्थायी मरम्मत की गई है. एनएचएआइ अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस वे का विधिवत उद्घाटन होने से पहले सैनिक स्कूल से बनी तक का मार्ग दोबारा ठीक किया जाएगा और उसका डामरीकरण भी किया जाएगा. फिलहाल बीच-बीच में खराब हिस्सों की अस्थायी मरम्मत की गई है लेकिन स्थायी समाधान एक्सप्रेस वे उद्घाटन से पहले किया जाएगा.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में स्कूल मर्जर को पेयरिंग बता रहीं हैं भारती त्रिपाठी, समझिए क्या है उनका गणित?

नाइस बैरियर और मार्ग प्रकाश की कमी बनी चुनौती

नादरगंज फ्लाईओवर पर नाइस बैरियर अधूरा ही लगा है. केवल कुछ मीटर हिस्से तक बैरियर लगाया गया है, जबकि 50 प्रतिशत से अधिक हिस्से पर अभी भी काम बाकी है. इसके कारण एयरपोर्ट क्षेत्र का हिस्सा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए असुरक्षित बना हुआ है. वहीं मार्ग प्रकाश की भी यहां कोई व्यवस्था नहीं है. पहले यहां स्ट्रीट लाइट लगाई गई थीं, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन की आपत्ति के बाद उन्हें हटा दिया गया था. अब तक एनएचएआइ ने इसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं कराया है.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर का असनी पुल क्यों हो गया बंद? 48 साल बाद थमी सांसें, माता संकटा से जोड़ने का है गवाह 

प्रकाश व्यवस्था की कमी से हादसे का खतरा

गुरुवार देर रात नादरगंज फ्लाईओवर पर एक ट्रक खराब हो गया, जिससे कानपुर से आने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रकाश व्यवस्था न होने और ट्रक की बैक लाइट न जलने के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता था. इससे साफ है कि भले ही सड़क निर्माण और मरम्मत का काम पूरा हो गया हो, लेकिन सुरक्षा इंतजामों में अभी भी खामियां मौजूद हैं.

Read More: Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

Latest News

यूपी का ये नेशनल हाईवे बना गड्ढामुक्त, अब फर्राटा भरते वाहनों के लिए सफर हुआ सुहावना यूपी का ये नेशनल हाईवे बना गड्ढामुक्त, अब फर्राटा भरते वाहनों के लिए सफर हुआ सुहावना
राजधानी लखनऊ से कानपुर के बीच एनएच 27 पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बनी से आगे...
आज का राशिफल 3 अक्टूबर 2025: सिंह और धनु पर बरसेगी किस्मत, वृश्चिक और कन्या को रहेगी कठिनाई
Fatehpur News: फतेहपुर में ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने बेटे के जन्मदिन पर कराया अनोखा आयोजन, बुजुर्ग बने खास मेहमान
Navratri Paran Kab Hai 2025: शारदीय नवरात्रि व्रत का पारण कब है? जानिए पंडित जी ने क्यों बताया ये शुभ मुहूर्त
Fatehpur News: पड़ोसी निकला लूटकांड का सरगना ! पुलिस से बचने के लिए करता था वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल, जानिए होटल संचालक की इनसाइड स्टोरी
Fatehpur News: फतेहपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ! पिता-पुत्री की मौत दो घायल, थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
आज का राशिफल 29 सितंबर 2025: कौन बनेगा भाग्यशाली, किसके सामने आएंगी मुश्किलें?

Follow Us