UP Teacher News: यूपी के सभी जिलों के शिक्षक जाएंगे कानपुर ! प्राचार्य अहमदाबाद, जानिए सरकार का निर्णय
UP News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने शिक्षा में तकनीकी और नेतृत्व विकास के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश के 750 शिक्षक IIT कानपुर में डिजिटल साक्षरता, कोडिंग और AI की ट्रेनिंग लेंगे. साथ ही डायट के 70 प्राचार्य और SCERT के 10 अधिकारी IIM अहमदाबाद में नेतृत्व प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इससे सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार होगा.

UP Teacher News: यूपी के सरकारी स्कूलों में तकनीकी शिक्षा और बेहतर प्रबंधन व्यवस्था को सशक्त करने के लिए अब शिक्षकों और प्राचार्यों को देश के बेहतरीन संस्थानों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. इस क्रम में 750 शिक्षक IIT कानपुर से डिजिटल साक्षरता, कोडिंग और एआई की बारीकियां सीखेंगे, जबकि 80 अधिकारी IIM अहमदाबाद से नेतृत्व और प्रबंधन में दक्षता हासिल करेंगे.
हर जिले से होगा 10 श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन, IIT में ट्रेनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जिले से 10 ऐसे शिक्षकों का चयन किया जाएगा, जो डिजिटल शिक्षा में रुचि रखते हैं और तकनीकी समझ रखते हैं. कुल 750 शिक्षकों को IIT कानपुर भेजा जाएगा, जहां उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग और डिजिटल लिट्रेसी में गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा.
यह प्रशिक्षण उनके मौजूदा ज्ञान को और परिष्कृत करेगा और उन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा, ताकि वे अपने जिलों में अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित कर सकें. चयन पूरी तरह से मेरिट पर आधारित होगा और प्रशिक्षण की रूपरेखा जल्द तैयार की जाएगी.
एआई और कोडिंग का हिस्सा बन चुके हैं सरकारी स्कूल
इसलिए अब राज्य के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थानों में से एक IIT कानपुर से शिक्षकों को प्रशिक्षित कराया जाएगा, ताकि वे नई पीढ़ी को भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार कर सकें. इससे बच्चों की सोचने-समझने की क्षमता और तकनीकी समझ में बड़ा सुधार आएगा.
SCERT पहले ही दे चुका है 44 हजार शिक्षकों को डिजिटल ट्रेनिंग
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने पहले चरण में 44 हजार शिक्षकों को डिजिटल लिट्रेसी की ट्रेनिंग दी थी, जिसमें उन्हें बेसिक कंप्यूटर नॉलेज, डिजिटल टूल्स और तकनीकी उपयोग की जानकारी दी गई थी. अब प्रशिक्षण का अगला चरण ज्यादा विशिष्ट और उन्नत होगा.
IIT कानपुर में होने वाले प्रशिक्षण में शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग लैंग्वेज और भविष्य की तकनीकों की बारीकियां सिखाई जाएंगी. यह प्रशिक्षण न सिर्फ तकनीकी ज्ञान बढ़ाएगा बल्कि छात्रों को भी आधुनिक विषयों में पारंगत बनाने में मदद करेगा.
IIM अहमदाबाद में तैयार होंगे भविष्य के शैक्षिक लीडर्स
शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को भी नई दिशा देने के लिए प्रदेश सरकार ने डायट के 70 प्राचार्यों और SCERT के 10 अधिकारियों को IIM अहमदाबाद में लीडरशिप ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है. यह प्रशिक्षण उन्हें बेहतर मैनेजमेंट, फैसले लेने की क्षमता, टीम वर्क और संस्थागत संचालन की बारीकियों में दक्ष बनाएगा.
IIM अहमदाबाद के विशेषज्ञ उन्हें यह सिखाएंगे कि कैसे वे अपने संस्थान को उच्च मानकों पर संचालित कर सकते हैं और शिक्षकों के बीच सकारात्मक कार्य संस्कृति बना सकते हैं. इससे पूरे स्कूल का माहौल व्यवस्थित और प्रगतिशील बनेगा.
बच्चों तक पहुंचेगा बदलाव का असर, बदलेंगे सरकारी स्कूल
इस प्रशिक्षण अभियान का अंतिम लाभ यूपी के लाखों सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा. जब शिक्षक तकनीकी रूप से दक्ष होंगे और प्राचार्य नेतृत्व में मजबूत होंगे, तो इसका सीधा असर स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन पर दिखेगा.
नई तकनीकों के प्रति छात्रों की जिज्ञासा बढ़ेगी और वे निजी स्कूलों के मुकाबले कहीं अधिक समृद्ध और आत्मनिर्भर शिक्षा पा सकेंगे. यह पूरा कदम यूपी के सरकारी स्कूलों को भविष्य के अनुरूप बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है.