Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

UP Teacher News: यूपी के सभी जिलों के शिक्षक जाएंगे कानपुर ! प्राचार्य अहमदाबाद, जानिए सरकार का निर्णय

UP News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने शिक्षा में तकनीकी और नेतृत्व विकास के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश के 750 शिक्षक IIT कानपुर में डिजिटल साक्षरता, कोडिंग और AI की ट्रेनिंग लेंगे. साथ ही डायट के 70 प्राचार्य और SCERT के 10 अधिकारी IIM अहमदाबाद में नेतृत्व प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इससे सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार होगा.

UP Teacher News: यूपी के सभी जिलों के शिक्षक जाएंगे कानपुर ! प्राचार्य अहमदाबाद, जानिए सरकार का निर्णय
यूपी में सरकारी शिक्षकों की IIT Kanpur में होगी AI और कोडिंग की ट्रेनिंग (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

UP Teacher News: यूपी के सरकारी स्कूलों में तकनीकी शिक्षा और बेहतर प्रबंधन व्यवस्था को सशक्त करने के लिए अब शिक्षकों और प्राचार्यों को देश के बेहतरीन संस्थानों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. इस क्रम में 750 शिक्षक IIT कानपुर से डिजिटल साक्षरता, कोडिंग और एआई की बारीकियां सीखेंगे, जबकि 80 अधिकारी IIM अहमदाबाद से नेतृत्व और प्रबंधन में दक्षता हासिल करेंगे.

हर जिले से होगा 10 श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन, IIT में ट्रेनिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जिले से 10 ऐसे शिक्षकों का चयन किया जाएगा, जो डिजिटल शिक्षा में रुचि रखते हैं और तकनीकी समझ रखते हैं. कुल 750 शिक्षकों को IIT कानपुर भेजा जाएगा, जहां उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग और डिजिटल लिट्रेसी में गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा.

यह प्रशिक्षण उनके मौजूदा ज्ञान को और परिष्कृत करेगा और उन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा, ताकि वे अपने जिलों में अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित कर सकें. चयन पूरी तरह से मेरिट पर आधारित होगा और प्रशिक्षण की रूपरेखा जल्द तैयार की जाएगी.

एआई और कोडिंग का हिस्सा बन चुके हैं सरकारी स्कूल

योगी सरकार ने तकनीकी शिक्षा की ओर बड़ा कदम उठाते हुए पहले ही कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए एआई, कोडिंग और डिजिटल लिट्रेसी जैसे पाठ्यक्रम को लागू कर दिया है. इन विषयों को कक्षा में प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए जरूरी है कि शिक्षक भी इन तकनीकों को अच्छे से समझें.

Read More: Uttar Pradesh: सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाली दो बहनों समेत चार गिरफ्तार ! इस वजह से कर रहे थे ये काम

इसलिए अब राज्य के सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थानों में से एक IIT कानपुर से शिक्षकों को प्रशिक्षित कराया जाएगा, ताकि वे नई पीढ़ी को भविष्य की तकनीकों के लिए तैयार कर सकें. इससे बच्चों की सोचने-समझने की क्षमता और तकनीकी समझ में बड़ा सुधार आएगा.

Read More: UPSRTC: यूपी में 8वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती ! इतने हज़ार होगी सैलरी, जानिए आवेदन की अंतिम डेट

SCERT पहले ही दे चुका है 44 हजार शिक्षकों को डिजिटल ट्रेनिंग

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने पहले चरण में 44 हजार शिक्षकों को डिजिटल लिट्रेसी की ट्रेनिंग दी थी, जिसमें उन्हें बेसिक कंप्यूटर नॉलेज, डिजिटल टूल्स और तकनीकी उपयोग की जानकारी दी गई थी. अब प्रशिक्षण का अगला चरण ज्यादा विशिष्ट और उन्नत होगा.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर की बारातशाला में भ्रष्टाचार की नींव ! बंदरबाट करने में लगे अधिकारी ठेकेदार, भड़के ग्रामीण

IIT कानपुर में होने वाले प्रशिक्षण में शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग लैंग्वेज और भविष्य की तकनीकों की बारीकियां सिखाई जाएंगी. यह प्रशिक्षण न सिर्फ तकनीकी ज्ञान बढ़ाएगा बल्कि छात्रों को भी आधुनिक विषयों में पारंगत बनाने में मदद करेगा.

IIM अहमदाबाद में तैयार होंगे भविष्य के शैक्षिक लीडर्स

शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को भी नई दिशा देने के लिए प्रदेश सरकार ने डायट के 70 प्राचार्यों और SCERT के 10 अधिकारियों को IIM अहमदाबाद में लीडरशिप ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है. यह प्रशिक्षण उन्हें बेहतर मैनेजमेंट, फैसले लेने की क्षमता, टीम वर्क और संस्थागत संचालन की बारीकियों में दक्ष बनाएगा.

IIM अहमदाबाद के विशेषज्ञ उन्हें यह सिखाएंगे कि कैसे वे अपने संस्थान को उच्च मानकों पर संचालित कर सकते हैं और शिक्षकों के बीच सकारात्मक कार्य संस्कृति बना सकते हैं. इससे पूरे स्कूल का माहौल व्यवस्थित और प्रगतिशील बनेगा.

बच्चों तक पहुंचेगा बदलाव का असर, बदलेंगे सरकारी स्कूल

इस प्रशिक्षण अभियान का अंतिम लाभ यूपी के लाखों सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा. जब शिक्षक तकनीकी रूप से दक्ष होंगे और प्राचार्य नेतृत्व में मजबूत होंगे, तो इसका सीधा असर स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन पर दिखेगा.

नई तकनीकों के प्रति छात्रों की जिज्ञासा बढ़ेगी और वे निजी स्कूलों के मुकाबले कहीं अधिक समृद्ध और आत्मनिर्भर शिक्षा पा सकेंगे. यह पूरा कदम यूपी के सरकारी स्कूलों को भविष्य के अनुरूप बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

सिर्फ नाग पंचमी के दिन खुलता है शिव का ये मंदिर ! जानिए क्या होती है त्रिकाल पूजा, रहस्यमयी दर्शन को उमड़ती है भीड़ सिर्फ नाग पंचमी के दिन खुलता है शिव का ये मंदिर ! जानिए क्या होती है त्रिकाल पूजा, रहस्यमयी दर्शन को उमड़ती है भीड़
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट साल में सिर्फ एक दिन नाग पंचमी पर...
Aaj Ka Rashifal Today: तुला को मिलेगा प्रमोशन का योग, कुंभ को मिलेगी नई जिम्मेदारी, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन
UP IAS Transfer 2025: यूपी में ताबड़तोड़ तबादले ! 23 आईएएस इधर से उधर, गोरखपुर प्रयागराज अयोध्या समेत बदले कई कलेक्टर
UP Bed and Breakfast Scheme: अब घर से होगी लाखों की कमाई, जानिए यूपी सरकार की B&B योजना क्या है?
Fatehpur Fire News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा ! केमिकल टैंकर से टकराई डीसीएम, धू-धूकर लगी आग, ड्राइवर भर्ती
NCP SR Kohli: एनसीपी के वरिष्ठ नेता एस. आर. कोहली का निधन ! संगठन के शिल्पकार को खोने का ग़म, पार्टी में शोक की लहर
Aaj Ka Rashifal: सावन के तीसरे सोमवार में किस पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा ! जाने सभी राशियों का राशिफल

Follow Us