
UP Mausam News: यूपी में इतने दिनों तक भारी बारिश का संकेत ! उत्तर भारत में IMD एलर्ट, चल सकतीं हैं तेज हवाएं
Weather Alert In UP
भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. खासकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 21 से 24 जून तक लगातार बारिश (Rain Alert) पूर्वानुमान है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के कई राज्यों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है.
UP Rain Mausam News: उत्तर भारत में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 21 जून से 24 जून तक यूपी के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश होने की संभावना है, जबकि तेज हवाओं और बिजली गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है. मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
यूपी में अगले चार दिन झमाझम बारिश, अलर्ट पर प्रशासन

इस दौरान कुछ जगहों पर जलभराव, फसलों को नुकसान और ट्रैफिक अवरोध की स्थिति बन सकती है. राज्य सरकार (Yogi Govt) ने आपदा प्रबंधन विभाग को हाई अलर्ट पर रखा है. ग्रामीण इलाकों में लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है, वहीं शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
उत्तर भारत के राज्यों में भारी से अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने 21 से 27 जून के बीच उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों में व्यापक बारिश की संभावना जताई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
22 से 25 जून के बीच उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा की स्थिति बन सकती है. इन पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बाधित होने का खतरा जताया गया है. वहीं, राजस्थान में भी मानसून सक्रिय हो चुका है, जिससे कई जिलों में बीते 24 घंटों में भारी बारिश हुई है.
पूर्वोत्तर और मध्य भारत में भी मानसून की मार
पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भी मानसून सक्रिय हो चुका है. 21 से 27 जून के बीच बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 24 और 25 जून को झारखंड, ओडिशा में स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी लगातार बारिश जारी रहेगी. इन राज्यों के अधिकांश जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
राजस्थान में 165 मिलीमीटर तक बरसी बारिश
दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता का असर राजस्थान में साफ देखने को मिला. बीते 24 घंटे में टोंक जिले के निवाई में सर्वाधिक 165 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जयपुर के चाकसू में 153 मिमी, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 139 मिमी, दौसा के सिकराय में 119 मिमी, बूंदी में 116 मिमी और कोटा में 115 मिमी बारिश हुई.
इन इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही और कई जगहों पर बिजली गुल रही. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश का दौर और तेज हो सकता है, जिससे राहत के साथ-साथ जोखिम भी बना रहेगा.
तेज हवाएं और बिजली गिरने का भी खतरा
मौसम विभाग (IMD Alert) चेतावनी दी है कि बारिश के साथ तेज हवाएं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) चल सकती हैं. कई इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं.
विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में इसका ज्यादा असर दिख सकता है. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे बारिश के दौरान खुले में न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें. किसानों, यात्रियों और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
