Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर को मिला राहत का रास्ता ! सात साल बाद कोराई बाईपास हुआ चालू, जाम से मिलेगी मुक्ति

Fatehpur News: फतेहपुर को मिला राहत का रास्ता ! सात साल बाद कोराई बाईपास हुआ चालू, जाम से मिलेगी मुक्ति
फतेहपुर का कोराई बाईपास 7 साल बाद शुरू हुआ: Image Yugantar Pravah

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. सात साल से अधर में लटका कोराई बाईपास आखिरकार चालू कर दिया गया है. तीन चरणों में आरओबी का भार परीक्षण पूरा होने के बाद NHAI ने इसे आम जनता के लिए खोलने की मंजूरी दे दी है.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में 7 साल से अधूरा पड़ा कोराई बाईपास अब आखिरकार पूरी तरह चालू हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने तीन चरणों में आरओबी का भार परीक्षण कर सफलता पूर्वक इसे पास किया और प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद इसे यातायात के लिए खोल दिया गया है. इससे शहरवासियों को लंबे समय से हो रही जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है.

सात साल से अधर में लटका था कोराई बाईपास

कोराई बाईपास फतेहपुर को बांदा-टांडा मार्ग से जोड़ता है और इसे कानपुर-प्रयागराज हाईवे से जोड़ने के लिए बनाया गया था. लेकिन बीते सात सालों से यह बाईपास अधूरा पड़ा हुआ था, जिससे रोजाना शहर के अंदर जेल रोड और अन्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती थी.

खासकर भारी वाहन जैसे मौरंग व गिट्टी लदे ट्रक व डंपर मुख्य शहर से होकर गुजरते थे, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. स्थानीय लोग वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे कि अधूरे आरओबी को जल्द पूरा कर चालू किया जाए. आपको बतादें कि एक महीने चलने के बाद ही इसे बंद कर दिया गया था.

आरओबी का तीन चरणों में हुआ भार परीक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NHAI के इंजीनियरों ने कोराई बाईपास में बने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का भार परीक्षण तीन अलग-अलग चरणों में किया. यह परीक्षण यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही सुरक्षित रहे.

Read More: UP Weather Alert: यूपी के फतेहपुर समेत 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, 58 जिलों में वज्रपात की चेतावनी

अधिकारियों ने बताया कि हर चरण में ब्रिज की मजबूती, संतुलन और सुरक्षा मानकों का परीक्षण किया गया. सभी मानकों पर आरओबी को पास कर देने के बाद अधिकारियों ने हरी झंडी दे दी और पुल को जनता के लिए खोलने की अनुमति दे दी गई.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में दिव्यांग का मकान गिराने पर बड़ी कार्रवाई: कानूनगो और लेखपाल सस्पेंड ! रावत ने लगाई आधिकारियों को फटकार

प्रशासन की अनुमति के बाद NHAI ने दी हरी झंडी

कोराई बाईपास को शुरू करने से पहले एनएचएआई ने जिला प्रशासन से विधिवत अनुमति ली. प्रशासन की ओर से सभी तकनीकी और सुरक्षा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, एनएचएआई ने बाईपास को चालू करने की प्रक्रिया शुरू की.

Read More: Fatehpur Murder News: फतेहपुर में युवक ने पड़ोसी महिला की बेरहमी से की हत्या, शराब पिलाकर नाजुक अंग निकाले और चेहरा कुचला

यह पूरी प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन, पुलिस और यातायात विभाग के सहयोग से संपन्न की गई. अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया और वाहनों की आवाजाही को लेकर दिशा-निर्देश भी तय किए गए.

जाम से मिलेगी बड़ी राहत, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी

कोराई बाईपास चालू होने के बाद अब भारी वाहनों को शहर के भीतर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. इससे जेल रोड, जीटी रोड और अन्य मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या से राहत मिलेगी. आम नागरिकों, स्कूली बच्चों, व्यापारियों और मरीजों को अब घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.

प्रशासन को भी अब ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने में आसानी होगी. बाईपास चालू होने से ट्रांसपोर्टर्स को भी समय और ईंधन की बचत होगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आने की संभावना है.

स्थानीय लोगों में खुशी की लहर, जताया आभार

कोराई बाईपास के चालू होने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. व्यापारियों, स्कूल संचालकों और नागरिक संगठनों ने एनएचएआई और प्रशासन का आभार जताया.

लोगों का कहना है कि यह बाईपास केवल सड़क नहीं, बल्कि उनके लिए राहत की सड़क बनकर आया है. वर्षों से जाम से जूझते लोगों को अब खुला और सुगम रास्ता मिला है. नागरिकों ने उम्मीद जताई कि अब अन्य अधूरी योजनाएं भी समय पर पूरी की जाएंगी.

Latest News

खून से सनी विरासत: फतेहपुर में सिपाही बेटे ने पिता को ईंट से कुचल डाला ! भाई की हालत गंभीर, जानिए कैसे हुई वारदात खून से सनी विरासत: फतेहपुर में सिपाही बेटे ने पिता को ईंट से कुचल डाला ! भाई की हालत गंभीर, जानिए कैसे हुई वारदात
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से खून रिश्तों को कलंकित करने वाली एक भयावह वारदात सामने आई है. हुसैनगंज थाना...
फतेहपुर में सचिवों के तबादले से मचा हड़कंप: 15 अक्टूबर तक कार्यभार सौंपने के निर्देश, 13 ब्लॉकों में बड़ा फेरबदल
UP Teacher News: टीईटी और पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों की बड़ी तैयारी ! इस तारीख को दिल्ली का होगा घेराव
13 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मकर वालों पर बरसेगी किस्मत ! सिंह राशि को मिलेगा अचानक धन लाभ, जानिए दैनिक भाग्यफल
Uttar Pradesh: फतेहपुर में पत्नी को गोली मारकर खुद की आत्महत्या ! तीन बेटियों की जिंदगी में अंधेरा, मचा हड़कंप
Fatehpur News: फतेहपुर में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर शिकंजा, 13 गिरफ्तार ! कई जगहों पर छापेमारी से मचा हड़कंप
आज किस पर बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा? जानिए 12 अक्टूबर 2025 का राशिफल ! धन, प्रेम और भाग्य का पूरा हाल

Follow Us