फतेहपुर का ‘वीरू’: टंकी नहीं, 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा आशिक, बोला "शादी कराओ वरना नेटवर्क डाउन कर दूंगा"

Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार शाम शोले फिल्म का ‘रियल-लाइफ रीमेक’ देखने को मिला. शराब के नशे में धुत एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और प्रेमिका से शादी की जिद पर अड़ गया. ढाई घंटे तक चला यह हंगामा तब खत्म हुआ जब पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में उसे नीचे उतारा.
Fatehpur News Today: फिल्म शोले का मशहूर डायलॉग कूद जाऊंगा फांद जाऊंगा!" वीरू ने इसके लिए पानी की टंकी चुनी थी, लेकिन फतेहपुर का यह युवक 21वीं सदी की सच्चाई को समझ गया. उसने टंकी नहीं, बल्कि मोबाइल टावर चुना. नशे में धुत इस आशिक ने 100 फीट ऊपर से चिल्लाकर कहा– "मेरी प्रेमिका को बुलाओ और मेरी शादी करवाओ, वरना कूद जाऊंगा." गांववालों के लिए यह सीन किसी सिनेमा से कम नहीं था.
गांव का ‘नेटवर्क वाला वीरू'

टावर के नीचे जुटी भीड़, मुफ्त का शो देखने उमड़े लोग
गांव में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सच कहें तो लोग इसे मुफ्त का मनोरंजन मानकर देखने उमड़ पड़े. बच्चों ने इसे ‘सर्कस’ समझा, बुजुर्गों ने कहा "आजकल के आशिक भी 4G स्पीड से पागल होते हैं." कुछ ने तो मजाक में कहा कि गांव में मनोरंजन का नया चैनल शुरू हो गया है
पुलिस बनी ‘रामगढ़ की ठाकुर टीम’
राहत के साथ व्यंग्य से हंसते रहे लोग
जैसे ही युवक नीचे आया, गांववालों ने राहत की सांस ली. लेकिन व्यंग्यबाण भी खूब चले. किसी ने कहा शुक्र है टावर का नेटवर्क नहीं गया. एक चचा ने कहा वाह रे खिलाड़ी एक पौवा मार कर वीरू बन गए..जाओ गब्बर इंतजार कर रहा है...अबहिने तुम्हार भूत उतारत है. सब नेटवर्क ना पकड़े लगे तो बतायो.. वाह रे वीरू कहते हुए खूब ठहाके लगे.
कानूनी कार्रवाई और गांव की गपशप
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई. थाना प्रभारी ने कहा कि नशे की हालत में युवक टावर पर चढ़ा था और अब होश आने पर उसके कार्रवाई होगी. वहीं गांववालों ने इसे हंसी-मजाक का मसाला बना लिया. हर चौराहे पर अब यही चर्चा है "गांव का वीरू नेटवर्क पकड़ने के चक्कर में खुद ही हैंग हो गया.