Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Kanpur News: कानपुर में भीषण अग्निकांड ! गल्ला मंडी और दवा मंडी की 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक, कई घायल

Kanpur News: कानपुर में भीषण अग्निकांड ! गल्ला मंडी और दवा मंडी की 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक, कई घायल
कानपुर में लगी भीषण आग करोड़ों का नुकसार, कई घायल: Image Credit Original Source

Kanpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में मंगलवार को कलक्टरगंज गल्ला मंडी और बिरहाना रोड दवा मंडी में भीषण आग लग गई. हादसे में 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. शॉर्ट सर्किट से लगी आग में कई लोग झुलसे, करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है.

ADVERTISEMENT

Kanpur Fire News Today: कानपुर शहर मंगलवार को दो बड़े अग्निकांडों का गवाह बना जहां कलक्टरगंज स्थित गल्ला मंडी और बिरहाना रोड की दवा मंडी में अचानक भीषण आग लग गई. इस भयावह घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया और व्यापारिक क्षेत्रों में भारी तबाही मच गई. आग इतनी विकराल थी कि धुएं के गुबार कल्याणपुर जैसे दूरदराज इलाकों से भी देखे गए.

इन दोनों हादसों में अब तक 100 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें और गोदाम जलकर खाक हो चुके हैं जबकि कई लोग झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. हादसे के पीछे शॉर्ट सर्किट को मुख्य कारण बताया जा रहा है. प्रशासन, दमकल विभाग और राहत दलों ने तत्काल मोर्चा संभालकर आग पर काबू पाने की कोशिशें तेज कर दी हैं और कई जगहों पर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.

गल्ला मंडी में दोपहर बाद लगी भीषण आग, 50  से अधिक दुकानों में तबाही

मंगलवार दोपहर कानपुर (Kanpur Fire) के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक कलक्टरगंज गल्ला मंडी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की शुरुआत एक ई-रिक्शा को चार्ज करते समय हुए शॉर्ट सर्किट से हुई. इसके बाद पास में मौजूद तेल के ड्रम और गैस सिलेंडरों में धमाके हुए जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया.

देखते ही देखते करीब 50 से अधिक दुकानें और गोदाम इस आग की चपेट में आ गए. आग इतनी भयानक थी कि 12 किलोमीटर दूर तक धुएं का असर देखा गया. सैकड़ों दुकानदार और मजदूर अपनी जान बचाकर भागते नजर आए.

Read More: योगी सरकार का बड़ा फैसला: 67.50 लाख गरीब बुजुर्गों को हर महीने मिलेगी 1000 रुपये पेंशन ! डिजिटल सिस्टम से होगा सीधा भुगतान

राहत कार्य में जुटीं 12 से ज्यादा दमकल गाड़ियां, अब भी रुई गोदाम में सुलग रही आग

आग की सूचना मिलते ही शहर के सभी फायर स्टेशनों से 12 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. तीन दिशाओं से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि रुई से भरे एक बड़े गोदाम में आग पर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.

Read More: फतेहपुर से लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर पूरा दिन रहा रूट डायवर्जन, यात्रियों और चालकों को भारी परेशानी

दमकल कर्मी लगातार प्रयास करते रहे लेकिन रुई के कारण आग को बुझाना मुश्किल हो रहा था. इस हादसे में अब तक पांच से छह लोगों के झुलसने की पुष्टि हुई है जिन्हें उपचार के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों को आशंका है कि कुछ लोग अभी भी अंदर फंसे हो सकते हैं इसलिए बचाव कार्य तेज कर दिया गया है.

Read More: अब रजिस्ट्री के साथ ही होगा दाखिल खारिज: उत्तर प्रदेश सरकार की नई व्यवस्था से संपत्ति विवादों पर लगेगी लगाम

बिरहाना रोड की दवा मंडी में सुबह लगी आग, 4 दुकानें प्रभावित

कानपुर (Kanpur Fire) के बिरहाना रोड स्थित चंद्र प्रकाश मार्केट में सुबह दीक्षित डिस्ट्रीब्यूटर नामक मेडिकल होलसेल दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग की लपटें उठती देख चौकीदार ने तुरंत दुकान मालिक को जानकारी दी और साथ ही पुलिस व दमकल विभाग को भी सूचित किया.

दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग ने पास की चार दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. कलक्टरगंज क्षेत्र धुएं से भर गया जिससे स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में दहशत फैल गई.

तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू, जनहानि नहीं

फजलगंज, मीरपुर, कर्नलगंज और लाटूश रोड फायर स्टेशन से पहुंचे दमकलकर्मियों ने लगभग 20 टैंकर पानी की मदद से तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. कर्नलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आग पूरी तरह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और गनीमत रही कि समय रहते काबू पा लिया गया जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

स्टेशन तक पहुंचा धुआं, लोग घबराए

कलक्टरगंज और बिरहाना रोड दोनों जगहों की आग इतनी भीषण थी कि इससे उठे काले धुएं का असर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक महसूस किया गया. यात्रियों और आसपास के स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल बन गया. व्यापारियों के अनुसार कई लोग आग की चपेट में आने से पहले किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा सके.

प्रशासन अलर्ट, क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद

जैसे ही आग की सूचना प्रशासन को मिली, आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और पूरे प्रभावित क्षेत्र की बिजली सप्लाई को एहतियातन बंद कर दिया गया है ताकि आग और न फैले. राहत और बचाव कार्य जारी है तथा फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

नुकसान का आकलन जारी, करोड़ों रुपये की क्षति की आशंका

अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार, कुल मिलाकर 100 से अधिक दुकानें और गोदाम जलकर खाक हो चुके हैं. नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है लेकिन प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक यह आंकड़ा कई करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. कानपुर जैसे व्‍यवसायिक शहर के लिए यह एक बड़ी क्षति मानी जा रही है.

ADVERTISEMENT

Latest News

30 August Ka Rashifal: मेष वृषभ मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुंभ मीन, आज किसकी चमकेगी किस्मत 30 August Ka Rashifal: मेष वृषभ मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुंभ मीन, आज किसकी चमकेगी किस्मत
30 अगस्त 2025 का दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल कई राशियों के जीवन को प्रभावित करेगा. मेष से लेकर मीन तक...
यूपी के सभी ई-रिक्शा चालकों के लिए नया नियम, महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा फैसला
यूपी में गज़ब खेल! चपरासी चला रहा जिला अस्पताल, मंत्री से बोला मैं CMS का पीए हूं, हुआ सस्पेड 
28 August Ka Rashifal: मीन, कुंभ, मकर, धनु, वृश्चिक, तुला, कन्या, सिंह, कर्क, मिथुन, वृषभ और मेष सभी का दैनिक राशिफल 
यूपी में शिक्षक सम्मान की बड़ी घोषणा: फतेहपुर समेत प्रदेश के 66 शिक्षकों को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार
उत्तर प्रदेश के इन 15 उत्कृष्ट शिक्षकों का होगा सम्मान, सीएम योगी देंगे पुरस्कार, जानिए किन जनपदों को मिला सौभाग्य
Sindoor Lal Chadhayo Aarti PDF: शेंदूर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुख को आरती लिरिक्स, गणेश जी इस आरती से दूर होते हैं कष्ट

Follow Us