UP News: यूपी में एम्बुलेंस बन गई शराब तस्करी का नया जरिया, लाखों की अंग्रेजी के साथ पकड़े गए स्मगलर
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में पुलिस और आबकारी विभाग ने एक एम्बुलेंस में तस्करी कर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित 75 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी. गाड़ी में दो तस्कर बिहार के रहने वाले मिले. शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. पुलिस ने वाहन और शराब जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है.

UP Fatehpur Liquor Smuggling: अब तस्कर पुलिस से बचने के लिए एम्बुलेंस जैसी इमरजेंसी वाहनों का सहारा लेने लगे हैं. फतेहपुर में एक ऐसी ही एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद कर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. हरियाणा से बिहार भेजी जा रही यह शराब एम्बुलेंस में छिपाकर ले जाई जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आबकारी टीम ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
एम्बुलेंस में छिपाकर ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने किया पर्दाफाश
फतेहपुर (Fatehpur) के थरियांव थाना (Thariyao Thana) क्षेत्र के पूर्वी बाईपास पर मंगलवार को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध एम्बुलेंस (UP 83 AT 8705) को रोका.
मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस वाहन में अवैध शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. जब टीम ने वाहन की तलाशी ली तो एम्बुलेंस के भीतर बक्सों में छिपाकर रखी गई हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने तुरंत दोनों सवारों को हिरासत में ले लिया और वाहन को सीज कर दिया.
75 पेटी हरियाणा निर्मित शराब, कीमत 15 लाख से अधिक
शराब को खासतौर पर इस तरह से पैक किया गया था कि बाहर से एम्बुलेंस सामान्य ही दिखे. पुलिस का कहना है कि यह खेप हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए भेजी जा रही थी, जहां शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है.
दो तस्कर गिरफ्तार, नकदी और मोबाइल भी बरामद
पुलिस ने एम्बुलेंस से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक का नाम मिलन कुमार चौधरी (30 वर्ष), निवासी सुपौल जिला, बिहार है, जबकि दूसरा आरोपी जितेंद्र कुमार (36 वर्ष), निवासी सहरसा जिला, बिहार है. दोनों के पास से 1250 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. पुलिस अब उनके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालकर पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
एसपी बोले- गाड़ी मालिक पर भी होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह (IPS Anoop Kumar Singh) ने बताया कि मुखबिर से मिली ठोस सूचना के आधार अवैध शराब को पकड़ा गया.
उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस का इस्तेमाल अवैध तस्करी में करना गंभीर अपराध है और जिसके नाम पर गाड़ी रजिस्टर्ड है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. एसपी ने जिले की सभी पुलिस टीमों को निर्देश दिया है कि संदिग्ध वाहनों के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया जाए.