Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

OTS Scheme In UP: यूपी में Bijli Bill डिफॉल्टरों को बड़ा मौका, UPPCL की एकमुश्त समाधान योजना का अंतिम अवसर

OTS Scheme In UP: यूपी में Bijli Bill डिफॉल्टरों को बड़ा मौका, UPPCL की एकमुश्त समाधान योजना का अंतिम अवसर
यूपी में बिजली बिल डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए अंतिम OTS Scheme (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

UPPCL News

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली बिल डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 'एकमुश्त समाधान योजना 2024-25' के तहत एक और मौका दिया गया है. अब वे उपभोक्ता जो नियत तिथि तक किस्त या शेष राशि जमा नहीं कर सके, 1 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक बकाया राशि जमा कर सकेंगे.

ADVERTISEMENT

UPPCl OTS Scheme: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने 'एकमुश्त समाधान योजना 2024-25' के अंतर्गत पंजीकृत लेकिन डिफॉल्टर हो चुके उपभोक्ताओं को राहत देते हुए फिर से बिजली बिल जमा करने का मौका दिया है. अब ऐसे उपभोक्ता 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक अपना बकाया भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा.

Bijli Bill डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को फिर से मौका

यूपी सरकार की 'एकमुश्त समाधान योजना 2024-25' में पंजीकरण करा चुके लेकिन नियत समय तक भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को अब राहत दी गई है.

पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ऐसे उपभोक्ता अब 1 जुलाई 2025 से अपना बकाया भुगतान कर सकेंगे. यह सुविधा 31 जुलाई 2025 तक ही मान्य रहेगी. इस दौरान उपभोक्ता को कुछ अतिरिक्त शुल्क भी चुकाने होंगे, जो डिफॉल्टर पेनल्टी के रूप में लागू होंगे.

जमा करनी होगी शेष राशि के साथ पेनल्टी

इस योजना के अंतर्गत डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को शेष बकाया राशि के साथ-साथ एकमुश्त 1000 रुपये या पहले मिलने वाली छूट का 10 प्रतिशत (जो अधिक हो) अतिरिक्त रूप से जमा करना होगा.

Read More: Fatehpur Fire News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा ! केमिकल टैंकर से टकराई डीसीएम, धू-धूकर लगी आग, ड्राइवर भर्ती

उदाहरण के तौर पर अगर उपभोक्ता को पहले 10,000 रुपये की छूट मिलनी थी, तो अब उसे उसमें से सिर्फ 1000 रुपये ही लाभ मिलेगा, और बाकी रकम जमा करनी होगी. इस तरह, उन्हें पहले की तुलना में थोड़ी अधिक राशि चुकानी होगी.

Read More: UP Bed and Breakfast Scheme: अब घर से होगी लाखों की कमाई, जानिए यूपी सरकार की B&B योजना क्या है?

कहां और कैसे जमा करें बिजली बिल

बकाया बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं. उपभोक्ता अपने नजदीकी विद्युत उपकेंद्र, विभागीय खंड कार्यालय, जनसेवा केंद्र, विद्युत सखी, फिनटेक प्रतिनिधि अथवा मीटर रीडर (बिलिंग एजेंसी) के माध्यम से बिल जमा कर सकते हैं.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में ब्राह्मणों को 'आतंकवादी' कहे जाने के नारे से उबाल, वीडियो वायरल होने पर उभरा जातीय टकराव का नया ज़ख्म

इसके अलावा, ऑनलाइन भुगतान के लिए UPPCL की वेबसाइट www.uppcl.org पर भी सुविधा उपलब्ध है, जहां से उपभोक्ता आसानी से अपने खाते से बकाया चुका सकते हैं.

सरल शब्दों में समझे OTS की इस प्रक्रिया को

जानकारी के लिए समझे कि यदि किसी उपभोक्ता पर 50,000 रुपये का बिजली बिल बकाया है और उसे योजना के अंतर्गत 5,000 रुपये की छूट मिलनी थी, लेकिन वह तय समय पर भुगतान नहीं कर सका, तो उसे अब यह छूट घटकर सिर्फ 1,000 रुपये या 10 प्रतिशत रह जाएगी. इस स्थिति में उपभोक्ता को 46,000 रुपये (50000 - 5000 + 1000) जमा करने होंगे.

अगर किसी उपभोक्ता पर 5 लाख रुपये का बकाया है और उसे पहले 50,000 की छूट मिलनी थी, अब डिफॉल्ट की स्थिति में उसे 10 प्रतिशत यानी 5,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. इस तरह, उसे कुल 4.55 लाख रुपये (500000 - 50000 + 5000) जमा करने होंगे.

डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को मिल रहा मौका 

इस योजना के जरिए यूपी पावर कॉर्पोरेशन डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को दोबारा मौका देकर राजस्व वसूली को गति देना चाहता है. हालांकि इसमें विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यह आखिरी मौका हो सकता है.

ऐसे में जिन उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया था लेकिन समय पर भुगतान नहीं कर सके, वे 31 जुलाई 2025 से पहले हर हाल में बकाया निपटा लें, अन्यथा भविष्य में फिर से ऐसा अवसर मिलना मुश्किल हो सकता है.

ADVERTISEMENT

Latest News

भगवान जगन्नाथ की तरह निकलती है श्री बांकेबिहारी की रथ यात्रा: 72 घंटे अनवरत भक्ति का संगम बनता है फतेहपुर, जानिए ऐतिहासिक परंपरा भगवान जगन्नाथ की तरह निकलती है श्री बांकेबिहारी की रथ यात्रा: 72 घंटे अनवरत भक्ति का संगम बनता है फतेहपुर, जानिए ऐतिहासिक परंपरा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के डिघरुवा गांव में हर साल भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष एकादशी...
राजनीतिक वर्चस्व का अखाड़ा बना सरकंडी: शासन से शिकायत के बाद ऐतिहासिक जांच शुरू
सोना हुआ सस्ता ! उत्तर प्रदेश में इतना टूटा भाव, जानिए Gold Silver Rate का आज का भाव
आज का राशिफल 20 अगस्त 2025: किन राशियों को बिजनेस में मिलेगी तरक्की ! किन्हें संभालने होंगे रिश्ते, जानिए दैनिक भाग्यफल 
सावधान! फतेहपुर में बिजली मीटर कर्मी बनकर बदमाशों ने दिनदहाड़े की लूट, महिला को गोली मारकर फरार
यूपी में ईंट भट्ठों की मनमानी: आबादी, स्कूल और अस्पतालों के पास खुले भट्ठे, कैग रिपोर्ट ने खोली पोल
Indian Railways Luggage: अब ट्रेन में भी एयरपोर्ट जैसे नियम ! तय सीमा से ज्यादा लगेज पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज और छह गुना जुर्माना

Follow Us