Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

OTS Scheme In UP: यूपी में Bijli Bill डिफॉल्टरों को बड़ा मौका, UPPCL की एकमुश्त समाधान योजना का अंतिम अवसर

UPPCL News

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली बिल डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 'एकमुश्त समाधान योजना 2024-25' के तहत एक और मौका दिया गया है. अब वे उपभोक्ता जो नियत तिथि तक किस्त या शेष राशि जमा नहीं कर सके, 1 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक बकाया राशि जमा कर सकेंगे.

OTS Scheme In UP: यूपी में Bijli Bill डिफॉल्टरों को बड़ा मौका, UPPCL की एकमुश्त समाधान योजना का अंतिम अवसर
यूपी में बिजली बिल डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए अंतिम OTS Scheme (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

UPPCl OTS Scheme: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने 'एकमुश्त समाधान योजना 2024-25' के अंतर्गत पंजीकृत लेकिन डिफॉल्टर हो चुके उपभोक्ताओं को राहत देते हुए फिर से बिजली बिल जमा करने का मौका दिया है. अब ऐसे उपभोक्ता 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक अपना बकाया भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा.

Bijli Bill डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को फिर से मौका

यूपी सरकार की 'एकमुश्त समाधान योजना 2024-25' में पंजीकरण करा चुके लेकिन नियत समय तक भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को अब राहत दी गई है.

पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ऐसे उपभोक्ता अब 1 जुलाई 2025 से अपना बकाया भुगतान कर सकेंगे. यह सुविधा 31 जुलाई 2025 तक ही मान्य रहेगी. इस दौरान उपभोक्ता को कुछ अतिरिक्त शुल्क भी चुकाने होंगे, जो डिफॉल्टर पेनल्टी के रूप में लागू होंगे.

जमा करनी होगी शेष राशि के साथ पेनल्टी

इस योजना के अंतर्गत डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को शेष बकाया राशि के साथ-साथ एकमुश्त 1000 रुपये या पहले मिलने वाली छूट का 10 प्रतिशत (जो अधिक हो) अतिरिक्त रूप से जमा करना होगा.

Read More: Circle Rate In UP: यूपी की राजधानी में 60 प्रतिशत तक जमीनें हुईं महंगी ! ये इलाके अभी भी हैं सस्ते, जानिए कितना बढ़ा सर्किल रेट 

उदाहरण के तौर पर अगर उपभोक्ता को पहले 10,000 रुपये की छूट मिलनी थी, तो अब उसे उसमें से सिर्फ 1000 रुपये ही लाभ मिलेगा, और बाकी रकम जमा करनी होगी. इस तरह, उन्हें पहले की तुलना में थोड़ी अधिक राशि चुकानी होगी.

Read More: UP School Merger News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का हल्ला बोल, 5000 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ बांधी काली पट्टी

कहां और कैसे जमा करें बिजली बिल

बकाया बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं. उपभोक्ता अपने नजदीकी विद्युत उपकेंद्र, विभागीय खंड कार्यालय, जनसेवा केंद्र, विद्युत सखी, फिनटेक प्रतिनिधि अथवा मीटर रीडर (बिलिंग एजेंसी) के माध्यम से बिल जमा कर सकते हैं.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर की 18 ग्राम पंचायतें खत्म, 249 सदस्य और 36 बीडीसी वार्डों का होगा अंत

इसके अलावा, ऑनलाइन भुगतान के लिए UPPCL की वेबसाइट www.uppcl.org पर भी सुविधा उपलब्ध है, जहां से उपभोक्ता आसानी से अपने खाते से बकाया चुका सकते हैं.

सरल शब्दों में समझे OTS की इस प्रक्रिया को

जानकारी के लिए समझे कि यदि किसी उपभोक्ता पर 50,000 रुपये का बिजली बिल बकाया है और उसे योजना के अंतर्गत 5,000 रुपये की छूट मिलनी थी, लेकिन वह तय समय पर भुगतान नहीं कर सका, तो उसे अब यह छूट घटकर सिर्फ 1,000 रुपये या 10 प्रतिशत रह जाएगी. इस स्थिति में उपभोक्ता को 46,000 रुपये (50000 - 5000 + 1000) जमा करने होंगे.

अगर किसी उपभोक्ता पर 5 लाख रुपये का बकाया है और उसे पहले 50,000 की छूट मिलनी थी, अब डिफॉल्ट की स्थिति में उसे 10 प्रतिशत यानी 5,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. इस तरह, उसे कुल 4.55 लाख रुपये (500000 - 50000 + 5000) जमा करने होंगे.

डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को मिल रहा मौका 

इस योजना के जरिए यूपी पावर कॉर्पोरेशन डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को दोबारा मौका देकर राजस्व वसूली को गति देना चाहता है. हालांकि इसमें विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यह आखिरी मौका हो सकता है.

ऐसे में जिन उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया था लेकिन समय पर भुगतान नहीं कर सके, वे 31 जुलाई 2025 से पहले हर हाल में बकाया निपटा लें, अन्यथा भविष्य में फिर से ऐसा अवसर मिलना मुश्किल हो सकता है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हुआ उछाल ! चांदी फिसली, जानिए ताज़ा भाव Gold Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हुआ उछाल ! चांदी फिसली, जानिए ताज़ा भाव
9 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में फिर से तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी की दरों में...
Uttar Pradesh: यूपी में अब कैबिनेट मंत्री की नहीं सुनते अधिकारी ! योगी को पत्र लिख नंदी ने खोली पोल, सरकारी फाइलें हुईं गुमशुदा
आज का राशिफल 9 जुलाई 2025: मिथुन को मिलेगा धन लाभ, सिंह को संभालने होंगे रिश्ते
UPPCL Strike Today: बिजली कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल ! निजीकरण के विरोध में उठेंगी 27 लाख आवाजें
Who Is Bhagwant Rai Khichi: कौन थे राजा भगवंतराय खींची जिन्हें आदिशक्ति का वरदान था ! अंतिम राजा विशेंद्र पाल सिंह जूदेव का निधन
आज का राशिफल 8 जुलाई 2025: मेहनत का मिलेगा फल, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
Fatehpur News: फतेहपुर में नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार ! गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे आरोपी, धरे गए

Follow Us